IPL 2023: Today Match Pitch Report In Hindi | टुडे मैच पिच रिपोर्ट इन हिंदी

Today Match Pitch Report Hindi: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2023 सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में आज की Today Match Pitch Report In Hindi- आज के मैच की पिच रिपोर्ट किस प्रकार से होगी मिली जानकारी के अनुसार नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के पक्ष में मानी जाती है। क्युकी इस पिच गेंदों में अच्छी उछाल देखने को मिलते है। इस वजह से आज होने वाले चेन्नई बनाम गुजरात के बीच हाईस्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलेंगे।

आइपीएल 2023 के पहले क्वालीफायर मुकाबले के लिए गुजरात बनाम चेन्नई के बीच खेला गया था। उस मैच में चेन्नई की टीम ने गुजरात को 15 रनो से हरा दिया था। और चेन्नई फाइनल में क्वालीफाइ होने वाली पहली टीम बन गई। जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 81 रनो से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में अपनी जगह बना ली थी। अब यह देखना होगा की आज के मैच पिच रिपोर्ट – Today Match Pitch Report In Hindi रिपोर्ट कैसी है।

CSK Vs GT Today IPL Final Match Details (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की जानकारी)

आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस ने दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मुंबई इंडियंस को टीम को 62 रनो से हरा कर दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंच चुकी है। जहां उसका मुकाबला 4 बार की आईपीएल विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला जाएगा। आज होने वाले फाइनल मैच का लाइव प्रसारण Star Sports 1 और Star Sports 2 के हिंदी और इंग्लिश दोनो चैनल पर आएगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग Jio Cenema ऐप के जरिए देख सकते है।

विवरणजानकारी
स्थापना1982
दर्शक की बैठने की क्षमता132,000 दर्शक
मैच संख्याआईपीएल 2023 फाइनल मैच
IPL मुकाबलाचेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस
समयभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
स्टेडियमअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Today Match Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2022 के सीजन 15 की विजेता गुजरात टाइटंस दूसरी आईपीएल टाइटल अपने नाम करने बस थोड़ी ही दूर है। जिसमे उनका मुकाबला एमएस धोनी की कप्तानी और 4 बार विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होगा।

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में एक तरफ अनुभवी एमएस धोनी होंगे तो वही दूसरी तरफ ऑलराउंडर भारतीय टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या दोनो कप्तान अपने–सामने होंगे। जैसा की चेन्नई सुपर किंग्स चार बार आईपीएल ट्रॉफी को अपने नाम किया ऐसे में दोनो टीमों के बीच होने फाइनल मुकाबले में जबरदस्त मैच देखने को मिलने वाले है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस टीमों की IPL 2023 परदर्शन

आईपीएल 2023 के सीजन में दोनो टीमों का काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। लेकिन गुजरात टाइटंस की टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों डिपार्टमेंट में खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। गुजरात की बैटिंग लाइनअप काफी कमल का रहा है बल्लेबाजी में सुभमान गिल ने कुल 16 मुकाबले में 156.43 के स्ट्राइक रेट के साथ 851 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने 16 मैचों में 7.95 इकोनॉमिक के साथ 28 विकेट चटकाए है।

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस साल आईपीएल 2023 में काफी कमल का प्रदर्शन किया है। उसने पिछले साल की विजेता टीम को क्वालिफायर राउंड में हरा कर फाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। चेन्नई के बल्लेबाजी लाइनअप में ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कन्वे ने कुल 15 मुकाबले में 137.06 स्ट्राइक रेट से कुल 625 रन बनाए है। जबकि गेंदबाजी में तुषार देशपांडे ने 15 मैचों में 21 विकेट चटकाए है।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस IPL 2023 Final Match

  • Match: GT Vs CSK Final
  • Venue: Narendra Modi Stadium, Ahmedabad
  • Time: 07:30 AM

CSK Vs GT Head To Head IPL Match Record Hindi

गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए है। गुजरात टाइटंस ने चेन्नई को 3 मुकाबले में हारने में कामयाब हुई है। जबकि चेन्नई ने सिर्फ 1 मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया है।

टीममुकाबले
कुल मैच04 मैच
गुजरात टाइटंस03 मैच
चेन्नई सुपर किंग्स01 मैच

Narendra Modi Stadium आज के मैच की मौसम की Report Hindi

आज की weather Report क्या है। क्या आज मैदान पर बारिश होने की कितनी संभावना है। Weather Report के अनुसार आज दिन में तापमान 31°C होगा जबकि रात में तापमान 34°C होने की संभावना है।

Temperature31°c
Humidity28%
Wind Speed13 km/hr
PrecipitationNO

आज के मैच की नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Today Match Ahmedabad Pitch Report Hindi)

आईपीएल 2023 के 15वें सीजन में डेब्यू टीम गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम अपने डेब्यू सीजन में चैंपियन पहला टाइटल अपने नाम किया था। आय यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही खेले गए थे। लेकिन आईपीएल 2023 सीजन फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। क्या एक फिर गुजरात टाइटंस आईपीएल खिताब जीत पाएगी या नही चलिए जानते है।

अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच लाल और काली मिट्टी से बनाई गई है। जिनमे लाल मिट्टी थोड़ी नरम होती है जबकि काली मिट्टी थोड़ी हार्ड होती है। आज का आईपीएल 2023 फाइनल मुकाबला नरम पर खेल जाएगा जिसमे बल्लेबाजी करना आसान होती है। और इस पिच गेंदबाजों को अधिक मदद नहीं मिलता है। इस पिच गेंदबाजों को बॉलिंग करना आसान नहीं होता इस वजह से आज एक हाईजीस्कोरिंग मैच देखने को मिलने वाले है।

Today Match Pitch Report In Hindi: पिच पर गेंदों में अतिरिक्त उछाल की वजह से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल जाती है। लेकिन यहां की पिच एक बल्लेबाजी पिच है। जहा आईपीएल में हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले है।

अहमदाबाद, नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Narendra modi stadium pitch report batting or bowling In Hindi)

नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच अबतक कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके है जिनमे से 12 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत दर्ज किए है। जबकि 14 मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीत हासिल किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार देखा जाए तो नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला सही साबित हो सकता है। क्युकी इस पिच रनो को चेस करना थोड़ा आसान हो जाती है।

टीमों इस पिच पर शुरुवात में अधिक रन बनने पर फोकस करना होगा तभी जाकर गेम को जीत सकते है खुली सेकंड इनिंग में रनों का पीछा करना आसान हो जाता है। आईपीएल 2023 के शुरुआती मैच में एक बुद्धिमान निर्णय पहले बल्लेबाजी करना और 1 स्पिनर और 4 पेसर्स के साथ खेलना होगा।

Narendra Modi Stadium IPL T20 Match Stats

Matches Played26 Match
Matches Won Batting First12 Match
Matches Won Batting Second13 Match
Matches Won Winning Toss12 Match
Matches Won Losing Toss14 Match
Highest Scorring Innings227/2 (Gujarat Titans)
Lowest Scorring Innings102 (Rajasthan Royals)
Highest Run Chased by182/5 (Gujarat Titans)
Average Score Batting First168.32

CSK Vs GT Today Match Pitch Report In Hindi IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJoin Now
Home PageIPL 2023
Google NewsFollow Now

FAQ- CSK VS GT Today Match Pitch Report In Hindi

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच क्वालीफायर मैच कितने बजे शुरू होगा?

चेन्नई बनाम गुजरात के बीच आईपीएल 2023 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?

आज का फाइनल मैच चेन्नई बनाम गुजरात के बीच होने वाले मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगी जोंकी पिच बल्लेबाज के अनुकूल होती।

Leave a Comment