TIT vs SMA Dream11 Prediction In Hindi: टाइटंस बनाम स्मेशर्स ऐसे बनाएं आज की बेस्ट ड्रीम 11 टीम | ड्रीम 11 टीम प्रेडिक्शन प्लेइंग XI

TIT vs SMA Dream11 Prediction In Hindi: पांडिचेरी टी20 लीग टूर्नामेंट 2023 में आज बुधवार को 46वें मुकाबले TIT Vs SMA के बीच पांडिचेरी के CAP Ground 3 पर खेला जाएगा। ऐसे में आज होने वाले इस मुकाबले के लिए आप अपनी ड्रीम टीम किस प्रकार से बना सकते है। TIT Vs SMA Dream11 Prediction Hindi से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताने वाले है। तो चलिए जानते है।

आज के Pondicherry T10 Tournament का 46वाँ मुकाबला टाइटंस बनाम स्मेशर्स के बीच 46वाँ मुकाबला का आयोजन आज सुबह 9:30 बजे से शुरू होने वाली है। टूर्नामेंट में अबतक टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है जिनमे उन्होंने अबतक 11 मुकाबले खेले है जिनमे से उन्होंने 7 मुकाबले में जीत हासिल किया जबकि 4 मुकाबले में हार मिली है। वही आज के मैच दूसरी टीम Smashers का इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन रहा है। Smashers ने अबतक 11 मुकाबले में से 5 मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाब रही है।

TIT vs SMA Today Match Details (टाइटंस बनाम स्मेशर्स मैच की जानकारी)

आज पांडिचेरी T10 टूर्नामेंट का 46वाँ मुकाबला पांडिचेरी के CAP Ground 3 पर खेला जाने वाला है। जिनमे टाइटंस बनाम स्मेशर्स के बीच यह मुकाबला खेला जाएगा। आज होने वाले TIT Vs SMA Dream11 Prediction Team के लिए किन किन खिलाड़ियों को अपने ड्रीम11 में शामिल करके एक अच्छी टीम बना सकते है। आपको बता दे की पांडिचेरी टी10 लीग टूर्नामेंट का लाइव Fancode ऑनलाइन स्टीमिंग प्लेटफार्म के जरिए देख सकते है।

विवरणजानकारी
मैच संख्याPondicherry T10 46th Match
मुकाबलाटाइटंस बनाम स्मेशर्स
समयभारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे
स्टेडियमCAP Ground 3 Pondicherry Stadium

CAP Ground 3 Pondicherry Pitch Report Hindi (TIT Vs SMA Pitch Report In Hindi)

आज के मुकाबले के लिए पांडिचेरी की CAP Ground 3 की पिच गेंदबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है इस पिच आज के मुकाबले में हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है। इसके अलावा यहां की पिच पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेनी चाहिए है। आपको बता दे की मिलान क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर स्पिन गेंदबाजों का इस पिच अहम भूमिका होने वाली है। इस पिच खेला गया पिछला मैच किंग और एवेंजर्स के हुआ था।

CAP Ground 3, Pondicherry Pitch Stats for TIT Vs SMA Match 46th

इस पिच की पिछले कुल मुकाबले के रिकॉर्ड के अनुसार इस पिच खेले गाय सभी मुकाबले की रिकॉर्ड और स्टेट्स, और एवरेज की जानकारी कुछ इस प्रकार से है। 

  • Average First Innings Score: 103
  • Average Total Score: 97
  • Team Batting First Won: 3
  • Team Bowling First Won: 2
  • Draw/No Result/Abandoned: 0

CAP Ground 3 Stadium Pitch Weather Report in Hindi?

Temperature38°c
Humidity46%
Wind Speed13 km/hr
PrecipitationNo

TIT vs SMA आज के मैच की Probable Playing XI खिलाड़ियों की लिस्ट

TIT vs SMA Dream11 Prediction Hindi: आज के 46वें मुकाबलेके लिए दोनो टीमों की संभावित प्लेयिंग इलेवन खिलाड़ियों के लिस्ट की बात करे तो आज के मुकाबले के लिए दोनों टीम की प्लेयिंग 11 कुछ इस तरह होने वाली है।

TIT संभावित प्लेइंग इलेवन 11:

  1. जॉर्ज सैमुअल ए (कप्तान और विकेटकीपर)
  2. एस मणिकंदन
  3. कार्तिराजा यू,
  4. भास्करन सुरेंदर
  5. रमेश कजेंद्रन
  6. मरियप्पन पी
  7. कुमारन एन
  8. मेगाराजन पोन्नुरंगम
  9. सुनील कुमार बी
  10. कुशल प्रजापत
  11. योगेश कौशिक

SMA संभावित प्लेइंग इलेवन 11:

  1. शिवकुमार एस (कप्तान)
  2. पलानीसामी पी (विकेटकीपर)
  3. पी सुनील कुमार
  4. एम शिवमुरुगन
  5. ऋषि राउत
  6. अरुणाचलम वी
  7. गणेशन एस
  8. प्रशांत एम
  9. हरीश एस
  10. सुभाष पी
  11. पुगझवेंधन पी
  12. जानकीरमन जे

TIT vs SMA Dream11 Prediction In Hindi- टाइटंस बनाम स्मेशर्स ड्रीम 11 प्रेडिक्शन टीम

TIT vs SMA Dream11 Prediction Team In Hindi: आज होने वाले पांडिचेरी T10 टूर्नामेंट का 46वाँ मुकाबले लिए किस तरह से आप ड्रीम11 टीम बना सकते है। तो हम आपको बता दे की आज TIT vs SMA के लिए 5 टॉप खिलाड़ी, बी सुरेंद्र, मरियप्पन पी, आर राउत, शिवकुमार एस और अरुणाचलम वी, इन खिलाड़ी को ड्रीम11 टीम शामिल कर सकते है। Today Match Dream11 Prediction टीम की संभावित प्लेयिंग इलेवन के अनुसार ही बना सकते है।

कप्तान: भास्करन सुरेंद्र

उप-कप्तान: शिवकुमार एस

विकेट कीपर: एम शिवमुरुगन, जॉर्ज सैमुअल ए

बल्लेबाज: पी सुनील कुमार, कुशल प्रजापत, एस मणिकंदन

ऑलराउंडर: भास्करन सुरेंदर, ऋषि राउत, अरुणाचलम वी, शिवकुमार एस

गेंदबाज: मरियप्पन पी, योगेश कौशिक

TIT vs SMA Dream11 Prediction Hindi
TIT vs SMA Dream11 Team

ड्रीम 11 टीम 2 : TIT vs SMA Dream11 Prediction Hindi

  • Captain: B Surendar
  • Vice-Captain: Mariyappan P
  • Wicket-keeper: M Sivamurugan, G Samuel
  • Batters: S Manikandann, P Sunil Kumar, K Prajapat
  • All-rounders: B Surendar, R Raut,Sivakumar S, Arunachalam V
  • Bowlers: Y Kaushik, Mariyappan P

Dream 11 टीम की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJoin Now
Home PageIPL 2023
Google NewsFollow Now

DISCLAIMER: यह लेख समझ, विश्लेषण और प्रवृत्ति पर आधारित है। इस खेल में वित्तीय जोखिम शामिल है, और इसकी आपको लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने स्वयं के जोखिम पर खेलें।

Leave a Comment