Table of Contents
- 1 TATA IPL 2023 In Hindi – आईपीएल मैच कौन से चैनल पर आएगा की हिंदी जानकारी
- 2 IPL 2023 live Kis Channel Par Aayega | आईपीएल किस चैनल पर आएगा
- 3 IPL 2023 live Kis Channel Par Aayega – आईपीएल 2023 किस चैनल पर आ रहा है
- 4 आईपीएल 2023 का मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखे – IPL 2023 Live Mobile Par Kaise Dekhe
- 5 आईपीएल को लाइव लैपटॉप व कंप्यूटर पर कैसे देखें – IPL Ki Live Streaming Computer or Laptop Par Kaise Dekhe
- 6 आईपीएल 2023 किस चैनल पर आएगा?
- 7 आईपीएल 2023 के सभी मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?
- 8 आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा?
IPL 2023 Kis Channel Par Aayega: आईपीएल 2023 16वां सीजन की शुरूवात 31 मार्च से शुरू होगा महा क्रिकेट का घमासान ऐसे आप सभी क्रिकेट और आईपीएल दर्शन इस साल का आईपीएल 2023 किस चैनल पर आएगा और किस टीवी चैनल पर और कितने बजे से आईपीएल का लाइव प्रसारण मोबाइल और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग देख सकते है। इन सभी की जानकारी आज हम आपको डिटेल में बताने वाले है तो चलिए जानते है।
आईपीएल एक ऐसा मंच बन चुका है जहा सभी युवा खिलाड़ियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिला है। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 16वे सीजन की शुरूवात 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के मुकाबले की सीजन की शुरूवात होगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिसको लेकर सभी फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है और आप सभी घर बैठे क्रिकेट फैंस टाटा आईपीएल 2023 मैच किस चैनल पर आएगा चलिए जानते हैं।
TATA IPL 2023 In Hindi – आईपीएल मैच कौन से चैनल पर आएगा की हिंदी जानकारी
इस साल होने वाले आईपीएल में 8 टीम की जगह 10 टीम होगी, जिनके बीच 70 लीग मैच खेले जाएंगे, जिनमे से 4 प्लेऑफ मैच खेला जाएगा जिसमे 2 क्वालीफायर मैच और 1 एलिमिनेटर जिसमे 1 फाइनल मुकाबले खेला जाएगा। , इस साल का आईपीएल 2023 लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर देखने को मिलने वाला है। बीसीसीआई द्वारा 17 फरबरी का आईपीएल 2023 शेड्यूल जारी किया था । जिसके अनुसार आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमों के बीच 70 लीग को 12 वेन्यू स्टेडियम पर खेला जाएगा।
आईपीएल मैच किस चैनल पर आएगा 2023 – तो हम आपको बता दे कि BCCI के अनुसार इस साल के सभी टेलीकास्ट टीवी राइट्स Star sports नेटवर्क के पास है, तो वही आईपीएल के 16वे सीजन क डिजिटल राइट्स मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 नेटवर्क के पास है। आपको बता दे की बीसीसीआई द्वारा 17 फरबरी का आईपीएल शेड्यूल जारी किया था । जिसके अनुसार आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमों के बीच 70 लीग को 12 वेन्यू स्टेडियम पर खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – Tata IPL 2023 Free Dish Channel List
IPL 2023 live Kis Channel Par Aayega | आईपीएल किस चैनल पर आएगा
IPL 2023 का लाइव टेलीकास्ट भारत समेत (श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव और नेपाल) IPL 2023 के टीवी पर प्रसारण का राइट्स स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के पास है. तो डिजिटल लाइव टेलीकास्ट के राइट्स Viacom 18 नेटवर्क ने 2023 से लेकर 2024 तक 4 सालो के लिए आईपीएल के राइट्स अपने पास रखा है जिसके लिए BCCI को करीब 23,575 करोड़ की मोटी रकम देकर मीडिया राईट को हासिल किया है।
आईपीएल किस मोबाइल ऐप पर आएगा– साल 2022 में हुए मीडिया ऑक्शन के दौरान आईपीएल 2023 टीवी राइट्स Star Sports नेटवर्क के पास है यानी की पिछले ही सीजन की तरह से इस का TATA IPL 2023 Ka Live Match Star 1 और Star 2 के सभी टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण हिंदी और इंग्लिश कमेंट्री के साथ अलग और भी भाषाओं में आईपीएल 2023 लाइव मैच टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
आईपीएल 2023 किस ऐप पर आएगा– जैसा कि आपको पता ही होगा की आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण टूर्नामेंट का डिजिटल अधिकार वायाकॉम 18 के पास है। जिसकी वजह से इस वर्ष आईपीएल 2023 का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Jio Cinema App मोबाइल ऐप और लैपटॉप पर Jiocinema.com के ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्ग इन करके लाइव स्ट्रीमिंग लैपटॉप और कंप्यूटर के जरिए देख सकते है।
IPL 2023 live Kis Channel Par Aayega – आईपीएल 2023 किस चैनल पर आ रहा है
आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर आ रहा है- तो मिली जानकारी के अनुसार आप सभी दर्शक आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण टीवी चैनल पर Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 , Star Sports 3 के हिंदी और इंग्लिश, तमिल, तेलगु लोकल tv चैनल पर देख पाएंगे। और वही ऑनलाइन ट्रीमिंग और लैपटॉप पर Jio Cinema mobile ऐप और जाइसनेमा के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए देख सकते है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस साल का आईपीएल का लाइव प्रसारण ओटीटी ऐप Jio Cinema App पर 4k High quality में प्रसारित किया जाएगा।
देश के नाम | टीवी चैनल के नाम |
---|---|
भारत | Star sports 1, star sports 3, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Hindi |
बांग्लादेश | टीवी चैनल 9 |
श्रीलंका | Yupp TV, SLRC, Dialog TV, PeoTV |
पाकिस्तान | Geo Super (TBC) |
साउथ अफ्रीका | SuperSport |
नेपाल | Yupp TV, Net TV Nepal, SimTV Nepal |
DD Free Dish | Star Sports 1 Hindi – 77 |
यह भी पढ़े – Free Me IPL Dekhne Wala Apps Download
आईपीएल 2023 का मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखे – IPL 2023 Live Mobile Par Kaise Dekhe
आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूवात 31 मार्च से शुरू होगा जिसमे ओपिंग सेरेमनी में पहला मुकाबला एमएस धीर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा और मैच टॉस शाम 7 बजे के करीब हो सकता है। आपको बता दे की आईपीएल का लाइव प्रसारण मोबाइल पर जियो के ओटीटी ऐप Jio Cinema App के जरिए लाइव प्रसारण देख सकते है।
- उसके बाद आपको उस ऐप सबसे पहले को एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
- उसके बाद ऐप।को ओपन करके लाइव स्ट्रीमिंग सेक्शन या फिर बैनर पर क्लिक करके आप मैच लाइव प्रसारण देख सकते है।
- इस तरह से आप आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते है। इसी तरह आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर लाइव प्रसारण देख सकते है।
आईपीएल को लाइव लैपटॉप व कंप्यूटर पर कैसे देखें – IPL Ki Live Streaming Computer or Laptop Par Kaise Dekhe
दोस्तों एक ऐसा भी तरीका है जिसमें आप पूरे IPL सीजन को अपने smartphone पर फ्री मे देख सकते है। आपको IPL live kaise dekhe 2023 फ्री मे इसके लिए सबसे पहले Thop Tv App को गूगल सर्कच करके डाउनलोड रना होगा, उसके बाद स्मेमार्टफोन में इंस्टाल करे और इसी तरह आप फ्री मे IPL live देख सकते है।
यदि आप आईपीएल 16वें सीजन को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर फ्री में देखना चाहते है तो इसके लिए आपको Jio Cinema App और वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही साथ अगर आप डिज्नी Jio Cinema ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप फ्री में टाटा आईपीएल 2023 का मैच लाइव देख सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं लेना होगा।
दोस्तों आपको इस आर्टिकल में यह जानने को मिला है की इस साल होने वाले आईपीएल 2023 के लाइव टेलीकास्ट (लाइव प्रसारण) से जुड़े सभी के बारे मे आपको जानने को मिले है कि आप किस तरह आईपीएल 2023 का मैच किस चैनल पर आएगा, इस आर्टिकल में कब, किस देश में और किस चैनल पर और मोबाइल पर इसके लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते है।
FAQ:
आईपीएल 2023 किस चैनल पर आएगा?
आईपीएल 2023 कौन से चैनल पर देख सकते है- दोस्तों आपको बता दे की आईपीएल 2023 के सभी मैच स्टार सपोर्ट 1 चैनल और स्टार सपोर्ट 2 हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में लाइव मैच देख सकते है।
आईपीएल 2023 के सभी मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखें?
आप आईपीएल 2023 लाइव मैच कहां देख सकता है तो आप आईपीएल 2023 का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल फ़ोन पर Jio Cinema ऐप देख सकते है ।
आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा?
आईपीएल 2023 के सभी मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे, जिनका टॉस 7 बजे किया जायेगा। 31 मैचों में से जो मैच दोपहर को 3 बजकर 3 मिनट पर चालू होंगे।
Sir very very good information
I love our Premier League, they are just great. Pakistanis, of course, give us the heat, but I am sure that this is incomparable with our team! Indian Premier League is the best, I only bet on them, regardless of the result.
Jio tv pr ipl live ho ga
jaroor hoga, uske lie aap techcricket ke sath jure rahe
Nice article. Aapne har ek jankari behad hi shandar tarike se batayi hai. Well done.