PBKS vs RR Pitch Report Hindi | यहाँ जाने आज होने वाले मुकाबले के लिए HPCA Dharamshala Stadium Pitch रिपोर्ट देखें 2023

PBKS Vs RR Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2023 सीजन के 66वें मुकाबले में पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच धर्मशाला में स्तिथ हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर 19 मई शुक्रवार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के लिए Dharmashala Stadium Pitch Report In Hindi से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताते वाले है। तो चलिए जानते है PBKS Vs RR Today Pitch Report Hindi कैसी होने वाले है।

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का सीजन में अपने आखरी स्टेज पर पहुंच चुका है। जहा प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले खेला जाना है। ऐसे में आज का मुकाबला पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। हालांकि दोनो टीमें आईपीएल 2023 में संघर्ष करते हुए नजर आई है। वर्तमान में पंजाब 12 अंको के साथ 8वें स्थान पर है जबकि राजस्थान 12 अंको के साथ 6वें स्थान पर है। ऐसे में राजस्थान के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना मुश्किल हो चुका है।

PBKS Vs RR Today Match Details (पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच जानकारी)

आईपीएल 2023 सीजन के 66वें मुकाबला आज शाम 7:30।बजे से पंजाब बनाम राजस्थान के बीच खेला जाएगा। जोकि यह मुकाबला धर्मशाला स्टेडियम पर खेले जाएंगे। आज होने मैच का लाइव प्रसारण Star Sports के टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 2 के हिंदी और इंग्लिश दोनो चैनल पर आएगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCenema ऐप के जरिए देख सकते है। 

विवरणजानकारी
स्थापना2003
दर्शक की बैठने की क्षमता23,000 दर्शक
मैच संख्याआईपीएल 66th Match
IPL मुकाबलापंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स
समयभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
स्टेडियमहिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

PBKS Vs RR Pitch Report In Hindi – (HPCA Stadium Dharamsala Pitch Report)

आईपीएल मुकाबले में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम किनपिच आमतौर पर बल्ले और गेंदों के बीच अच्छा संतुलन देखने को मिलते है। लेकिन इस पिच देखा गया है अधिक मदद तेज गेंदबाजों को गेंदों में उछाल और गति मिलिती है। मैच शुरू होने होते ही पहले घंटो में गेंदों में स्विंग और सिम मूवमेंट होता है। अगर बल्लेबाज एक बार सेट हों जाने के बाद इस पिच पर बड़े शॉर्ट लगा सकता है।

कुल मिलाकर देखा जाए तो धर्मशाला स्टेडियम की यह पिच आईपीएल मैचों के लिए अच्छी मानी जाती है। क्युकी पहले इनिंग में गेंद में अच्छी उछाल और गति प्रदान करती है। जबकि दूसरे पारी में गेंद बल्ले पर नहीं आती है। जिस वजह से इस पिच पर अबतक कुल 10 आईपीएल मैचों को आयोजन हुआ है। जिसमे 5 मैचों पहले बल्लेबाजी करने वाले टीमों जीत दर्ज किया है जबकि 5 बार रनो को चेस करने वाली टीमों ने जीत हासिल किया है। इस पिच पर आईपीएल का सबसे अधिक स्कोर 232 रनो का रहा है।

HPCA Stadium Dharamsala Pitch Report आज होने वाले मुकाबले की पिच रिपोर्ट

PBKS Vs RR Pitch Report In Hindi: आज होने आईपीएल मुकाबले के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर गेंदबाजी के अनुकूल होती है। इस पिच पर मैचों के शुरुवाती ओवरों में देखा गया है की गेंदों में उछाल के साथ गति में देखने को मिलते है। जबकि जैसे जैसे मैच आगे बढ़ती है वैसे ही बल्लेबाजी में थोड़ी मदद मिलती है। यहां खेले गए पिछले टी20 मैचों पहले गेंदबाजी करने करते हुए जीत दर्ज किया है।

आज होने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लेना सही साबित हो सकती है। जबकि इस पिच का औसत स्कोर 137 रनो का है।हालांकि धर्मशाला स्टेडियम पर लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है।

कुल IPL मैच0 मैच
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते5 मैच
चाशिंग टीम टीम ने जीते5 मैच

HPCA Stadium Dharamsala का मौसम रिपोर्ट की जानकारी

आज होने आईपीएल 2023 के 66वें मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा जहा की आज मैच के दौरान मौसम साफ रहने की संभावना है और दिन में तापमान 31° डिग्री सेल्सियस और रात के समय 28° डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। और जबकि हवा में नमी 28% से लेकर 33% तक हो सकती है।

बारिश की सम्भावना0%
दिन का औसत तापमान31°C
हवा की रफ़्तार13 km/hr
हुमिदिटी28%

HPCA धर्मशाला स्टेडियम पर IPL के सबसे अधिक स्कोर किस टीम ने बनाए है?

PBKS Vs RR Pitch Report Hindi: हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम पर अबतक कुल 9 आईपीएल मुकाबले खेले गए है। और इस पिच का सबसे अधिक स्कोर पंजाब किंग्स ने साल 2011 के आईपीएल सीजन में बंगलौर के खिलाफ 2 विकेट के नुकसान पर 232 रनो की बड़ी स्कोर बनाया था।

सबसे अधिक स्कोर232/2 PBKS
टीमPBKS बनाम LSG
आईपीएल 2011सीजन 4

IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJIO Now
Home PageIPL 2023

FAQ- PBKS vs RR Pitch Report In Hindi

पंजाब किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?

पंजाब बनाम राजस्थान के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?

आईपीएल 2023 के पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

पंजाब बनाम राजस्थान मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?

आज आईपीएल मैच पंजाब बनाम राजस्थान के बीच होने वाले मुकाबले कोधर्मशाला स्टेडियम पर खेला जाएगा जहा की पिच गेंदबाजी के अनुकूल होती।

Leave a Comment