GT Vs CSK Pitch Report In Hindi | यहाँ जाने आज होने वाले मुकाबले के लिए MA Chidambaram Stadium Pitch रिपोर्ट देखें

आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला GT Vs CSK के बीच एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। पहले क्वालीफायर मुकाबले के लिए GT Vs CSK Pitch Report In Hindi की पिच की रिपोर्ट किस प्रकार से है। आईपीएल 2023 सीजन के पहले क्वालीफायर मुकाबले में एमएस धोनी बनाम हार्दिक पांड्या 23 मई को मंगलवार को क्वालीफायर मुकाबले में सपने सामने होंगे।

जैसा की आपको पता होगा की धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक जबकि हार्दिक पांड्या की कप्तानी मौजूदा आईपीएल विजेता गुजरात टाइटंस दोनो टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को देखना दिलचस्प होने वाला है। दोनो टीमें आईपीएल 2023 अंक तालिका में सबसे टॉप स्थान पर रही है। तो चलिए जानते है चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट से जुड़ी जानकारी।

GT Vs CSK Today Match Details (गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच जानकारी)

इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच 23 मई मंगलवार शाम 7:30 बजे से चेन्नई के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम पर आयोजित होगा। आज होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण Star Sports के टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 2 के हिंदी और इंग्लिश दोनो चैनल पर आएगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCenema ऐप के जरिए देख सकते है।

विवरणजानकारी
स्थापना1916
दर्शक की बैठने की क्षमता50,000 दर्शक
मैच संख्याआईपीएल प्लेऑफ 1st Match
IPL मुकाबलागुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
समयभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
स्टेडियमएम ए चिदंबरम स्टेडियम

यह भी पढ़े : आईपीएल 2023 अंक तालिका

GT Vs CSK Pitch Report In Hindi- (MA Chidambaram Stadium Pitch Report In Hindi)

चेन्नई की एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच खासकर बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पर बॉलर को गेंदबाजी करना मुश्किल होती है। क्युकी गर्मी यहां की पिच को बहुत सूखा और हार्ड हो जाती जिसकी वजह से इस पिच तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिन गेंदबाज यह अच्छे बॉलिंग आसान होता है। यहां की बाउंड्री छोटी होने की वजह से बल्लेबाजों छक्के चौके देखने को मिल सकते है। आईपीएल के पहले क्वालीफायर मुकाबले में दोनो टीमों की तरफ से हाई स्कोरिंग मुकाबले होने की उम्मीद है।

Chepauk Stadium की पिच धीमी गति और नीचा होने की वजह से गेंद बल्ले पर अच्छी तरह से नही आती है। इस वजह से से बल्लेबाजों को धैर्य रखने होंगे कुलमिलाकर देखा जाए तो इस पिच बल्लेबाजों जितनी मदद मिलती उतनी है गेंदबाजों को भी यहां मदद मिलती है। इस पिच का आईपीएल का पिछला मुकाबला चेन्नई बनाम कोलकाता के खेला गया था जिसमे कोलकाता को बड़ी जीत मिली थी।

MA Chidambaram Stadium Today Pitch Report (आज होने वाले मैच की पिच रिपोर्ट)

GT Vs CSK Pitch Report Hindi: आईपीएल 2023 सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई बनाम गुजरात के बीच Chepauk Stadium par खेला जाएगा। जहा की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है ऐसे में आज होने आईपीएल मुकाबले में कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला ले सकते है।

हम आपको बता दे की आईपीएल रिकॉर्ड के अनुसार इस पिच पर लगभग 76 आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका हैं जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 44 मैचों में जीत दर्ज किया है। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 32 मैचों में जीत हासिल किया गया है। आइसमे आज होने वाले आईपीएल मुकाबले कौनसी टीम विजेता होगी इसके बारे अपनी भविष्यवाणी कॉमेंट करके बता सकते है।

कुल IPL मैच76 मैच
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते44 मैच
चाशिंग टीम टीम ने जीते32 मैच

MA Chidambaram Stadium आज के मैच की वेदर रिपोर्ट की जानकारी

आज गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मैचों को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में आज होने मुकाबले के लिए यह को वेदर रिपोर्ट किस प्रकार से हो सकती चलिए जानते है रिपोर्ट के अनुसार आज का तापमान लगभग 36°C तक होगी। और हवा में 48% ह्यूमिडिटी के साथ 24 Km/hr के स्पीड से हवा चलने की उम्मीद है। और बारिश कोई संभावना नहीं है।

बारिश की सम्भावना20%
दिन का औसत तापमान36°C
हवा की रफ़्तार24 Km/hr
हुमिदिटी48% ह्यूमिडिटी

MA Chidambaram Stadium पर IPL के सबसे बड़ा स्कोर

GT Vs CSK Pitch Report In Hindi- चेन्नई के चेपाउक स्टेडियम पर अबतक कुल 76 आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। स्टेडियम का आईपीएल का सबसे हाईएस्ट स्कोर 246 रनो का हैं और सबसे छोटा स्कोर 70 रनो का हैं। इसके अतिरिक्त इस पिच हाईएस्ट एवरेज स्कोर 230 का हैं 

Total matches6
Matches won batting first5
Matches won bowling first1
Average 1st Inns scores150
Average 2nd Inns scores119
GT Vs CSK Pitch Report

IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

FAQ- GT Vs CSK Pitch Report In Hindi

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात बनाम चेन्नई के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?

आईपीएल 2023 के पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?

आज आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले मुकाबले को एम ए चिदंबरम स्टेडियम पर होगी जोंकी पिच बल्लेबाज के अनुकूल होती।

Leave a Comment