CSK VS DC Pitch Report In Hindi | जानिए आज होने वाले मुकाबले के लिए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 2023 देखें

CSK vs DC Pitch Report In Hindi: दोस्तों आईपीएल सीजन 2023 का 55वां बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। आज होने वाले मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम है क्युकी चेन्नई यह मुकाबला जीतकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हो सकती है। आपको बता दे की चेन्नई 13 अंको के साथ पॉइंट्स टेबल के दूसरे स्थान पर है।

दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस आईपीएल सीजन में संघर्ष करते हुई दिखी उन्हे अबतक कुल 10 मुकाबले खेले जिनमे से 4 मैचों में जीत मिली है। जबकि एमएस धोनी के कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 11 मुकाबले खेले है जिनमे 6 मैचों में जीत मिली जबकि 4 मैचों में हार मिली और 1 मैच बारिश की वॉक रद्द हुआ है। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट पर किस तरह के मुकाबले खेला जाएगा चलिए जानते है।

IPL 2023: CSK Vs DC Today Match Details (चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स)

आईपीएल 2023 सीजन के 55वें मैच में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला जाएगा। जिनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 1 Hindi के चैनल पर देख पाएंगे और इसी के साथ मोबाइल फोन पर Jio Cinema App के जरिए देख सकते है।

विवरणजानकारी
स्थापना1916
दर्शक की बैठने की क्षमता36,000 दर्शक
मैच संख्याआईपीएल 55th Match
IPL मुकाबलाचेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
समयभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
स्टेडियमचेन्नई के चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम

यह भी पढ़े : CSK Vs DC Dream11 Prediction in Hindi

CSK Vs DC Pitch Report In Hindi: MA Chidambaram Stadium Pitch Report

CSK Vs DC Dream11 Prediction Hindi: आज का आईपीएल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड स्टेडियम एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहने वाली है। क्युकी चेपौक की पिच धीमी देखने को मिलते और इसके साथ ही गेंद में काम बाउंस देखने को मिलते है। जिस वजह गेंद बल्ले पर अच्छे नहीं आ पति है। जिस वजह से इस पिच की औसत स्कोर 173 रनो का रहा है।

एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच सुखी और ज्यादा घास की वजह से स्पिनर गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिलते है। लेकिन वही पिच जैसे जैसे पुरानी होती है वैसे बल्लेबाज रन बनाने लगते है। आईपीएल 2023 सीजन में हमे इस पिच 200 से अधिक स्कोर वाले खेले गए है दूसरे पारी में यहां की पिच धीमी हो जाती है। जिस वजह कप्तान इस पिच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना फैसला ले सकते है।

MA Chidambaram stadium पर आज होने आईपीएल मैचों की जानकारी

CSK Vs DC Pitch Report In Hindi- एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करे तो यहां काफी इंटरनेशनल टी20 मैच खेले जा चुके है। लेकिन इस पिच आईपीएल रिकॉर्ड अनुसार अबतक 72 आईपीएल मैचों का आयोजन किया गया है। जिनमे से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाले टीम ने 43 मैचों में जीत हासिल किया है जबकि 29 बाद में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत दर्ज किए है।

कुल IPL मैच72 मैच
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते43 मैच
चाशिंग टीम टीम ने जीते29 मैच

CSK Vs DC Aaj ka MA Chidambaram Stadium का मौसम रिपोर्ट

CSK Vs DC के बीच आज होने आईपीएल का मैच चेन्नई MA Chidambaram Stadium पर खेला जाएगा जहा की वेदर रिपोर्ट के अनुसार आज अधिकतम तापमान 40° C रहने की उम्मीद है। और आज बारिश होने की संभावना 7 फ़ीसदी से कम है। और पिच पर ओस देखने को मिल सकते है।

बारिश की सम्भावना710%
दिन का औसत तापमान36-40°C
शाम का औसत तापमान35°C

MA Chidambaram Stadium, Chennai पर आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर (टीम)

चेन्नई के इस MA Chidambaram Stadium पर आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर अगर किसी ने बनाए है तो वह चेन्नई सुपर किंग्स के नाम है। चेन्नई साल 2010 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 246 रनो का विशाल स्कोर बनाया था। और उस मुकाबले को चेन्नई ने 23 रनो से जीत लिया था। 

सबसे अधिक स्कोर246/5 CSK
टीमCSK बनाम RR
आईपीएल 2010सीजन 3वां
CSK VS DC Pitch Report In Hindi

IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJIO Now
Home PageIPL 2023

FAQ- CSK VS DC Pitch Report In Hindi:

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?

चेन्नई बनाम दिल्ली के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?

आईपीएल 2023 के पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है।

चेन्नई बनाम दिल्ली मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?

आज आईपीएल मैच चेन्नई बनाम दिल्ली का मुकाबला चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा जहा की पिच गेंदबाजी के अनुकूल है। दुसरे पारी में जीत दर्ज करने का अच्छा रिकॉर्ड है।

Leave a Comment