IPL 2023 Prize Money Hindi | BCCI आईपीएल 2023 विजेता टीम पर होगी करोड़ों की बारिश, हारने वाली टीम को मिलेंगा करोड़ों रूपए?

IPl 2023 Prize Money Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग टी20 टूर्नामेंट दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग होने के साथ एक सबसे महंगी लीग मानी जाती है। ऐसे में आईपीएल 2023 सीजन के विनर को IPl 2023 Prize Money के रूप कितने दिए जाते है। इनसे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको बताने वाले है। आईपीएल 2023 टी20 लीग का फाइनल महा मुकाबला रविवार 28 मई को शाम 7:30 बजे से चेन्नई बनाम गुजरात के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर आयोजित किया जाएगा।

IPL 2023 Prize Money: आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल विजेता टीम पर करोड़ों रुपए की बारिश होंगी। जैसा की हम जानते है की आईपीएल की शुरूवात 2008 में हुई थी। आईपीएल के पहले सीजन के विनर टीम को 4.80 करोड़ रुपए प्राइज मनी के रूप में दिया गया था। जबकि उप–विजेता टीम 2.4 करोड़ की पराइज मनी दी गई थी। लेकिन अब वह प्राइज मनी को काफी बढ़ाया जा चुका है।

IPL 2008 – 2023 All IPL Prize Money Hindi: आईपीएल सभी विनिंग प्राइज मनी लिस्ट

आगर बात करे आईपीएल 2008 से लेकर 2023 अबतक आईपीएल के प्राइज मनी में 5 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिले है। आईपीएल टी20 की सबसे सफल और महंगी लीग के 16 साल पूरे हो चुका है। आईपीएल अब केवल भारत में नहीं पूरे विश्व में देखा जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट है। IPL 2023 Prize Money की बात करे तो खिताब विजेता टीम के ऊपर बीसीसीआई की तरफ से करोड़ो रुपए दिए जाएंगे। और वही हारने वाली टीम को करोड़ो रुपए का प्राइज मनी दिया जाता हैं।

Season YearIPL Winner TeamWinning Prize Money
2008Rajasthan Royals2.4 करोड़ रुपए
2009Deccan Chargers2.4 करोड़ रुपए
2010Chennai Super Kings5 करोड़ रुपए
2011Chennai Super Kings5 करोड़ रुपए
2012Kolkata Knight Riders5 करोड़ रुपए
2013Mumbai Indians5 करोड़ रुपए
2014Kolkata Knight Riders15 करोड़ रुपए
2015Mumbai Indians15 करोड़ रुपए
2016Sunrisers Hyderabad20 करोड़ रुपए
2017Mumbai Indians20 करोड़ रुपए
2018Chennai Super Kings20 करोड़ रुपए
2019Mumbai Indians20 करोड़ रुपए
2020Mumbai Indians10 करोड़ रुपए
2021Chennai Super Kings20 करोड़ रुपए
2022Gujarat Titans20 करोड़ रुपए
202320 करोड़ रुपए

आईपीएल 2023 प्राइज मनी – IPL 2023 Prize Money List Hindi

IPL 2023 Prize Money Hindi: अगर बात करे की आईपीएल विजेता टीम को कितने करोड़ो रुपए दिए जाते है तो हम आपको बता दे की आईपीएल के पहले सीजन से लेकर 16वें सीजन तक प्राइज मनी में अबतक 5 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिले है। आईपीएल 2022 के 15वें सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटंस को बीसीसीआई की तरफ खिताबी प्राइज मनी 20 करोड़ की राशि दी गई थीं। जबकि उप–विजेता टीम राजस्थान को 13 करोड़ की प्राइज मनी दिया गया था।

उसी तरह मौजूदा आईपीएल 2023 सीजन के विजेता टीम और उपविजेता टीम को पिछले सीजन की तरफ इनामी राशि दिया जाएगा। जिसमे विजेता टीम 20 करोड़ की राशि बतौर इनाम दिया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को 13 करोड़ रुपए की प्राइज मनी मिलेंगे। इसके अतिरिक्त प्लेऑफ में पहुंची दो अन्य टीम मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स को 7–7 करोड़ रुपए दिए जाएंगे।

  • खिताब विजेता टीम- 20 करोड़ रुपये
  • उपविजेता टीम- 13 करोड़ रुपये
  • क्वालीफायर टीम- 7-7 करोड़ रुपये

IPL 2023 Winning Award And Prize Money List Hindi

आईपीएल विजेता टीम को प्राइज मनी के अलावा खिलाड़ियों को बीसीसीआई के तरफ से पर्पल कैप और ऑरेंज कैप होल्डर को लाखो रुपए अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। आईपीएल 2023 सीजन में ऑरेंज कैप होल्डर के लिस्ट गुजरात टाइटंस टीम के धाकड़ बल्लेबाज सुभमन गिल ने अबतक सबसे हाईएस्ट 16 मैचों में 851 स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में उनका नाम सबसे टॉप स्थान पर रहा है।

वहीं, सबसे अधिक विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ियों को बीसीसीआई की तरफ पर्पल कैप होल्डर के टॉप लिस्ट गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कुल 16 मुकाबले में 493 रन देकर कुल 28 विकेट लिए है। इसी के साथ उन्हें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ी है जिन्हे 15 लाख रुपए की धन राशि दी जायेंगे।

  • ऑरेज कैप विनर- 15 लाख रुपये
  • पर्पल कैप विनर – 15 लाख रुपये
  • आईपीएल मॉस्ट वैलुएबल खिलाड़ी – 12 लाख रुपये
  • सबसे ज्यादा छक्के- 12 लाख रुपये
  • सुपर स्ट्राइकर- 15 लाख रुपये

IPL 2023 Richest Cricket League In The World

अगर बात करे विश्व की सबसे बड़ी और महंगी क्रिकेट लीग में आईपीएल का सबसे बड़ा स्थान है। World Most Richest Cricket League में आईपीएल लीग के विजेता टीम को टी20 वर्ल्ड कप से भी ज्यादा विनिंग प्राइज दिए जाते है। आईपीएल टूर्नामेंट के बाद दूसरी सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग में नाम साउथ अफ्रीका की SA T20 सीरीज का नाम है।

उसके बाद CPL (कैरेबियन प्रीमियर लीग) , (BPL ) बांग्लादेश प्रीमियर लीग, WPL (महिला प्रीमीयर लीग), Big Bash) बिग बैश लीग और आखरी में PSL ( पाकिस्तान प्रीमियर लीग का नाम है।

IPL (Winning Prize)20 करोड़
SA T20 (Winning Prize)15 करोड़
CPL(Winning Prize)8.14 करोड़
BPL (Winning Prize)6.92 करोड़
WPL (Winning Prize)6 करोड़
Big Bash (Winning Prize)3.66 करोड़
PSL (Winning Prize)3.40 करोड़

FAQs

आईपीएल 2023 में विजेता टीम को कितने करोड़ मिलेंगे?

आईपीएल 2023 में विजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की धन राशि मिलती है।

आईपीएल 2023 में उपविजेता टीम को कितने करोड़ मिलेंगे?

आईपीएल 2023 में उपविजेता टीम को 20 करोड़ रुपए की धन राशि मिलती है।

आईपीएल 2023 के क्वालीफायर टीम को कितना प्राइज मनी मिलती है?

आईपीएल 2023 में 3 और 4 नंबर पर रहने वाली टीम को 7-7 करोड़ो की प्राइज मनी मिलेगी।

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग कौन सी है?

दुनिया की सबसे महंगी क्रिकेट लीग आईपीएल है।

Join Telegram GroupJoin Now
Home PageIPL 2023
Google NewsFollow Now

Leave a Comment