Table of Contents
- 1 GT Vs SRH Today Match Details (गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच जानकारी)
- 2 GT Vs SRH Pitch Report In Hindi: Narendra Modi Stadium Pitch Report
- 3 Ahmedabad Narendra Modi Stadium पर आज होने आईपीएल मैचों की जानकारी
- 4 Narendra Modi Stadium का मौसम रिपोर्ट
- 5 Narendra Modi Stadium पर आईपीएल मैचों की सबसे अधिक स्कोर किस टीम का है
- 6 FAQ- GT vs SRH Pitch Report In Hindi
- 7 गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
- 8 आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?
- 9 गुजरात बनाम हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?
GT vs SRH Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2023 सीजन का 62वाँ मुकाबला सोमवार को गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद की Narendra Modi Stadium Pitch Report की बात करे तो यहाँ की पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनो के लिए अनुकूल मानी जाती है। चलिए जानते है GT Vs SRH Pitch Report Hindi के बारे में।
मौजूदा आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है उन्होंने अबतक खेले गए कुल 12 मुकाबले में से 8 मैचों में जीत के साथ आईपीएल अंक तालिका में पहले स्थान पर है। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद का आईपीएल सीजन में संघर्ष करते हुए नजर आए है। हैदराबाद ने कुल 11 मुकाबले में से 4 मैच जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के 9 स्थान पर है।
GT Vs SRH Today Match Details (गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच जानकारी)
आज आईपीएल 2023 सीजन का 62वां मैच आज शाम गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। जिसका लाइव प्रसारण आप सभी स्टार स्पोर्ट्स के टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 1 Hindi पर देख पाएंगे जबकि मोबाइल फोन पर Jio Cinema App के जरिए देख सकते है।
विवरण | जानकारी |
---|---|
स्थापना | 1982 |
दर्शक की बैठने की क्षमता | 1,32,000 दर्शक |
मैच संख्या | आईपीएल 62th Match |
IPL मुकाबला | गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद |
समय | भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे |
स्टेडियम | अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
GT Vs SRH Pitch Report In Hindi: Narendra Modi Stadium Pitch Report
GT Vs SRH Pitch Report In Hindi: आज होने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है। इसके अलावा यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों का अहम भूमिका होती है। गेंदों में अच्छी उछाल और आउटफील्ड तेज होने की वजह से इस पिच पर शुरुवाती ओवरों में स्कोर बना बल्लेबाजों के लिए आसान होता है। लेकिन जैसे जैसे मैच आगे बढ़ते वैसे पिच स्लो होने लगती है। जिसका फायदा स्पिनर्स को मिलता है।
जैसा की अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड भी है। जहा पिछला हाईजीकोरिंग मुकाबला खेला गया था जिसमे गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 227 रनो की बड़ा स्कोर बनाया था। जिसके ज़बाब में लखनऊ सुपर जायंट्स सिर्फ 171 रन ही बना सके और उस मैच को 56 रनो से जीत लिया था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पहले इनिंग की औसत स्कोर 178 रनो को होता है। जबकि दूसरी इनिंग का औसत स्कोर 160 के आसपास देखने को मिलते है।
Ahmedabad Narendra Modi Stadium पर आज होने आईपीएल मैचों की जानकारी
GT Vs SRH Pitch Report In Hindi: नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच के रिपोर्ट के अनुसार यहां बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। मैच के शुरुवाती ओवरों में गेंदों में अच्छा बाउंस देखने को मिलते है। जिस वजह से बल्लेबाज तेजी से रन बनाते है और वही इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों का आज के मैच में अहम भूमिका हो सकती है। आपको बता दे की अहमदाबाद पिच पर अबतक 25 मैचों का आयोजन किया गया है जिसमे से 11 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाले टीमों जीत दर्ज किया है।
जबकि 14 मैचों में लक्ष्य का पीछा करने वाले टीमों ने जीत दर्ज की है। ऐसे में टीम आज के मैच में टॉस रपहले गेंदबाजी करने का फैसला ले। सकती है।
कुल IPL मैच | 25 मैच |
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते | 11 मैच |
चाशिंग टीम टीम ने जीते | 14 मैच |
Narendra Modi Stadium का मौसम रिपोर्ट
आईपीएल 2023 के 62वें मुकाबले में GT vs SRH के बीच आज का मुकाबला खेला जाएगा। जोकि अहमदाबाद के नरेंद्र सिंह स्टेडियम पर होगी। जहा की मौसर रिपोर्ट के अनुसार आज शाम को तापमान 33 से लेकर 41° डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। जबकि हवा का किस स्पीड 13 km/hr स्पीड होगी।
बारिश की सम्भावना | 10% |
दिन का औसत तापमान | 31-41°C |
शाम का औसत तापमान | 32°C |
हवा की रफ़्तार | 13 km/hr |
Narendra Modi Stadium पर आईपीएल मैचों की सबसे अधिक स्कोर किस टीम का है
अहमदाबाद के इस पिच 25 आईपीएल मैचों का आयोजन हुआ है। जिसमे सबसे बड़ा स्कोर इस मैदान पर 227 रनो का है। जिसे गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले गए पिछले मैचों में बनाया है।
सबसे अधिक स्कोर | 227/2 LSG |
टीम | CSK बनाम LSG |
आईपीएल 2010 | सीजन 3वां |
IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।
FAQ- GT vs SRH Pitch Report In Hindi
गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?
गुजरात बनाम हैदराबाद के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।
आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?
आईपीएल 2023 के पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है।
गुजरात बनाम हैदराबाद मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?
आज आईपीएल मैच गुजरात बनाम हैदराबाद का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा जहा की पिच गेंदबाजी के अनुकूल है। दुसरे पारी में जीत दर्ज करने का अच्छा रिकॉर्ड है