GT Vs MI Pitch Report In Hindi | यहाँ जाने आज होने वाले 2nd क्वालीफायर के लिए Narendra Modi Stadium Pitch रिपोर्ट देखें?

GT Vs MI Pitch Report: आईपीएल 2023 सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज शाम 7:30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के लिए GT Vs MI Pitch Report In Hindi-की पिच बैटिंग या फिर बॉलिंग पिच होगी चलिए जानते है। इस सीजन का पहला क्वालीफायर मुकाबला चेन्नई बनाम गुजरात के बीच खेला गया था जिसमे गुजरात टाइटंस को 15 रनो से वह मैच में हार मिली थी।

लेकिन एक फिर गुजरात टाइटंस के पास आईपीएल 2023 फाइनल में प्रवेश करने का एक मौका है। और वही दूसरी तरह मुंबई इंडियंस एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा कर क्वालीफायर 2 में क्वालीफाइ करने में सफल रही है। जिस वजह से दोनो टीमों के बीच आज के मुकाबले हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते है। दोनों ही टीम आईपीएल 2023 अंक तालिका के टॉप टीमों में से एक है चलिए जानते है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिचनसे जुड़ी रिपोर्ट के बारे।

GT Vs MI Match Details (गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट)

मौजूदा आईपीएल सीजन में गुजरात और मुंबई दोनो टीमों का प्रदर्शन काफी अच्छा प्रदर्शन रहा है। जहां गुजरात ने 14 मुकाबले में से 10 मैचों में जीत के साथ पहले कॉलीफियर में जगह बनाई है तो वही मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में लखनऊ को हरा का क्वालीफायर 2 में अपनी जगह बना ली है। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले का लाइव प्रसारण टीवी चैनल Star Sports 1 और Star Sports 2 के हिंदी और इंग्लिश दोनो चैनल पर आएगा। ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग JioCenema ऐप के जरिए देख सकते है।

विवरणजानकारी
स्थापना1982
दर्शक की बैठने की क्षमता132,000 दर्शक
मैच संख्या2nd दूसरा क्वालीफायर
IPL मुकाबलागुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस
समयभारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
स्टेडियमअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम

यह भी पढ़े : GT Vs MI Dream11 Prediction In Hindi

GT Vs MI Pitch Report In Hindi- (Narendra Modi Stadium Pitch Report Hindi)

GT Vs MI Pitch Report Hindi: आज आईपीएल 2023 सिमिफाइनल का मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऐसे में आज होने वाले के लिए यहां की पिच पहले बल्लेबाजी या फिर पहले गेंदबाजी करने के अनुकूल है या नहीं चलिए जानते है। पिछले कई मुकाबले देखने को मिले है यहां शुरुवाती ओवरों में तेज गेंदबाजों को अच्छी स्विंग मिलती है। और बड़ी बाउंड्री होने की वजह स्पिन गेंदबाज को विकेट लेने में ज्यादा मदद मिलती है।

इस पिच पर शुरुवाती ओवर में गेंदबाजी करना आसान होता है। लेकिन जैसे जैसे पिच पुरानी होती वैसे वैसे बल्लेबाजी को रन बनाना थोड़ा आसान हो जाती है। लेकिन देखा जाए तो ओवरऑल इस पिच तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस ग्राउंड पर अबतक कुल 25 आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है जिनमे से 11 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों जीत हासिल किए है जबकि 14 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाले टीम ने जीत दर्ज किया है।

Narendra Modi Stadium Today Pitch Report ( आज होने वाले आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट)

GT Vs MI Pitch Report In Hindi- आईपीएल 2023 सीजन का सेमीफाइनल मुकाबला आज शाम को गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। जहा की पिच अमूमन बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। लेकिन यहां की पिच जैसे जैसे पुरानी होती वैसे गेंदबाजी के लिए थोड़ी मदद मिलती है। इस वजह से पिच पर अधिकतर कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी कर सकते है।

इस पिच पर आईपीएल का पिछला मुकाबला गुजरात टाइटंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया था। जिनमे गुजरात ने 20 ओवरों में 188 रन बनाए थे। जिसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने सिर्फ 154 रन बना सकी और उसे मुकाबले गुजरात ने 34 रनो से बड़ी जीत दर्ज किया था। लेकिन आज मुकाबले में दोनो टीमों के अच्छे गेंदबाज मौजूद है।

कुल IPL मैच26 मैच
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते12 मैच
चाशिंग टीम टीम ने जीते14 मैच
GT Vs MI Pitch Report

Narendra Modi Stadium आज के मैच की Weather Report की जानकारी

आज आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हार्दिक पांड्या बनाम रोहित शर्मा के टीमें आमने–सामने होंगे ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के लिए आज की weather Report क्या है। क्या आज मैदान पर बारिश होने की कितनी संभावना है। Weather Report के अनुसार आज दिन में तापमान 41°C hoga जबकि रात में तापमान 34°C होने की संभावना है। 

Temperature41°c
Humidity46%
Wind Speed13 km/hr
PrecipitationNo

Narendra Modi Stadium पर IPL के सबसे बड़ा स्कोर

GT Vs MI Pitch Report In Hindi– हमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर अबतक कुल 26 आईपीएल मैचों का आयोजन किया जा चुका है। स्टेडियम का आईपीएल का सबसे हाईएस्ट स्कोर 227 रनो का हैं और सबसे छोटा स्कोर 102 रनो का हैं। इसके अतिरिक्त इस पिच हाईएस्ट एवरेज 321.7 का हैं। 

STATS – T20

Total T20 Matches10 Match
Matches won batting first6
Matches won bowling first4
Average 1st Inns scores160
Average 2nd Inns scores137
Highest total recorded234/4 (20 Ov) by IND vs NZ
Lowest total recorded66/10 (12.1 Ov) by NZ vs IND

GT Vs MI Pitch Report In Hindi: IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJoin Now
Home PageIPL 2023
Google NewsFollow Now

FAQ-

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच क्वालीफायर मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात बनाम मुंबई के बीच आईपीएल 2023 का क्वालीफायर मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट कैसी है?

आज का क्वालीफाई मैच गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच होने वाले मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर होगी जोंकी पिच बल्लेबाज के अनुकूल होती।

Leave a Comment