GT vs LSG Pitch Report In Hindi | जानिए कैसी है आज की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट देखें

GT vs LSG Pitch Report In Hindi: इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल 2023 सीजन का 51वां मैच रविवार को डबल हेडर मुकाबले में पहला मैच गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। 7 मई को होने वाले मुकाबले में दोनो टीमें एक बार फिर अपने–सामने होने वाले है। ऐसे में आज होने वाले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी है।

आपको बता दे की इससे पहले दोनो टीमों की आपस में भिड़ंत हुई थी तब गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उस मुकाबले में 7 रनो से हराया था। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में लखनऊ हिसाब बराबर करना चाहेगी। तो चलिए जानते है आज होने वाले गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स पिच रिपोर्ट के बारे में।

IPL 2023: GT Vs LSG Today Match Details

विवरणजानकारी
स्थापना1982
दर्शक की बैठने की क्षमता1,32,000 दर्शक
मैच संख्याआईपीएल 51th Match
IPL मुकाबलागुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
समयभारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे
स्टेडियमनरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद

यह भी पढ़े: RCB vs KKR Pitch Report in Hindi

GT Vs LSG Pitch Report In Hindi- Ahmedabad Narendra Modi Stadium Pitch Report Hindi

GT Vs LSG Pitch Report In Hindi: अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर तेज गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। लेकिन हम आपको बता दें कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेले गए पिछले कुछ मैच में लो स्कोरिंग मैच हुए है। हालांकि पिछला मुकाबला दिल्ली कैपिटल बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। उस मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 रनो से मुकाबला को जीत लिया था।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच को लाल और काली मिट्टी से बनाया गया है। जिस वजह आज के मैच में स्पिनर्स गेंदबाज बड़ी भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते है। रिपोर्ट अनुसार इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला सही साबित हो हुआ है। यानी की इस पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसल टीम ले सकती है।

Ahmedabad Narendra Modi Stadium पर खेले गए आईपीएल मैच जानकारी

GT Vs LSG Pitch Report In Hindi- अहमदाबाद स्टेडियम पर अबतक कुल 24 आईपीएल मुकाबला का आयोजन किया गया है। जिसमे 10 मैच को पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज किया है। जबकि 14 मुकाबले को बाद में बल्लेबाजी टीमों ने इस पिच जीत हासिल की है। अहमदाबाद स्टेडियम पर आईपीएल का Highest स्कोर 207 रनो का है और सबसे Lowest स्कोर 102 रनो का है।

कुल IPL मैच24 मैच
पहली बल्लेबाजी टीम ने जीते10 मैच
चाशिंग टीम टीम ने जीते14 मैच

अगर वही अहमदाबाद स्टेडियम पर खेले गए इंटरनेशनल टी20 मैचों की बात करे तो इस पिच अबतक कुल 6 इंटरनेशनल टी20 मैच का आयोजन हुआ है। जिनमे से 3 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज किया है। और 3 मैच में दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीमों जीत हासिल की है। पहले पारी का औसत स्कोर 174 रनो का है।

GT Vs LSG आज का Ahmedabad Stadium मौसम के रिपोर्ट

GT Vs LSG Pitch Report Hindi: आज होने वाले आईपीएल मैच के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मौसम की बात करे तो यह का औसत तापमान 31°C से लेकर 37°C तक होने की उम्मीद है। इसके अलावा आज 37% तक ह्यूमिडिटी हो सकती और 2.5 Km/h तेजी हवा का भाव होने सकती है।

बारिश की सम्भावना 10%
दिन का औसत तापमान31°C
शाम का औसत तापमान28°C

Narendra Modi Stadium Ahmedabad Pitch पर आईपीएल सीजन का सबसे बड़ा स्कोर

GT Vs LSG के बीच होने वाले आईपीएल के 16वें सीजन का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा। इस स्टेडियम पर इस सीजन का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 207 रनो का है। यह स्कोर गुजरात टाइटंस बनाम मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में गुजरात ने यह स्कोर बनाया था। 

सबसे अधिक स्कोर207/6 GT
टीमगुजरात बनाम मुंबई
आईपीएल 2023सीजन 16वां

IPL 2023 की सभी अपडेट, प्लेयिंग 11 और पिच रिपोर्ट की जानकारी के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं।

Join Telegram GroupJIO Now
Home PageIPL 2023
FAQ- GT vs LSG Today IPL Match Pitch Report:
गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच कितने बजे शुरू होगा?

गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2023 का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे बजे शुरू होगा।

आईपीएल 2023 पॉइंट्स के पहले स्थान पर कौनसी टीम है?

आईपीएल 2023 के पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम है।

Leave a Comment