T20 World Cup 2022 Match Kis Channel Par Aayega –T20 वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा

T20 World Cup Kis Channel Per Aayega – भारत में क्रिकेट को अन्य स्पोर्ट्स से ज्यादा क्रिकेट को ज्यादा पसंद किया जाता है यही नहीं भारत के साथ पूरे विश्व में क्रिकेट को सबसे ज्यादा देखा और खेला जाता है इसलिए भारत में क्रिकेट को अन्य स्पोर्ट्स की तुलना में एक त्यौहार की तरह माना जाता है। भारतीय टीम का क्रिकेट हो तो और भी खास बन जाता है क्योंकि कोई भी क्रिकेट सीरीज हो या क्रिकेट का बड़ा इवेंट हो काफी ज्यादा पसंद क्या जाता है।

इस साल का आइसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच अक्टूबर महीने से ऑस्ट्रेलिया में होने को है जिसमे अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। आपको बता दे की आईसीसी की तरह से टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल और टाइम टेबल को जारी कर दिया है। जिसमे सभी टीमों के बीच होने वाले मैच के शेड्यूल और टाइम टेबल और वेन्यू की जानकारी दी गई थाई। ऐसे में अब कुछ महीने ही बाकी है T20 World Cup 2022 को शुरू होने तो तो चलिए जानते है की T20 World Cup Kis Channel Par Aayega और किस टीम का किस दिन मैच होगा।

ICC T20 World Cup live Match Kis Channel Par Aayega – टी20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच किस चैनल पर आयेगा

हर साल की तरह इस साल भी T20 World cup का आगाज होने को करीब है जहा इस पुरे टूर्लेनामेंट में दुनिया के 16 देश इस क्रिकेट लीग का हिस्सा होने वाले है। जैसा की आपको पता होगा की पिछला टी20 विश्व कप कोरोना वायरस महामारी की वजह से में 17 अक्टूबर 2021 को UAE में खेला गया था। जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार पर्दर्शन करते हुए टाइटल को अपने नाम किया था क्या इस बार भी देफेन्डिंग टीम टाइटल जीत सकती है यह नहीं वही फाइनल मैच 13 नवंबर खेला जाएगा

अगर बात करे तो खबरों की माने तो इसका प्रसारण 16 अक्टूबर से भारत समेत पूरे विश्व में इसका लाइव टेलीकास्ट ऑस्ट्रेलिया किया जाएगा, जिसमे सबसे बड़ी हिस्सेदारी Star sports का रहेगा, सभी आइसीसी के द्वारा आयोजित विश्व कप टूर्नामेंट हो इन सब का सबसे ज्यादा हिस्सा start sports का होता है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी-20 विश्व का लाइव टेलीकास्ट दर्शक किस टीवी चैनल और OTT Apps पर कैसे और कहा देख सकते है। अधिकारी तौर पर मिली जानकारी के अनुसार इस साल के ICC T 20 World cup के ब्रॉकस्ट के सभी राइट्स अभी Star sports network के पास है।

T20 World Cup Ka Match Kis Channel Par Aa Raha Hai – टी–20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किस चैनल पर आ रहा है।

हम आपको बता दे की भारत और भारतीय उपमहाद्वीपीय देशों में जैसे की ( भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश मालदीप) इन देशो में लाइव प्रसारण का अधिकार Star India के पास है, जिसकी वजह से क्रिकेट फैन्स लाइव मैच चैनल के नाम निचे दिए गए है।

दर्शक Star Sports TV channel पर T20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण देख सकते है टीवी चैनल्स के नाम और केबल प्रोवाइडर के नाम और चैनल नंबर कुछ इस तरह होंगे –

DTH केबल के नामचैनल संख्या-
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
D2H TVStar Sports 1 Hindi – 607, Star Sports 2 – 403
Sun DirectStar Sports 1 Hindi – 500, Star Sports 2 – 502
DD Free DishStar Sports 1 Hindi – 77
T20 world cup kis channel par aayega

इसके लिए Star sports network ने हाल ही में आइसीसी के साथ Star India और Star Middle East के साथ आठ साल का सबस लंबा लाइव प्रसारण के लिए साझेदारी की है, आपको बता दे की इस साझेदारी में Star India और Star Middle East को प्रोडक्शन राइट्स नही दिए है। हा लेकिन Star sports network लाइव प्रसारण इन सभी जगह कर सकता है।

T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच कब होगा

तारीखमैचसमय टाइमिंग
9 नवंबर 2022पहला सेमीफाइनलदोपहर 1:30 PM
10 नवंबर 2022दूसरा सेमीफाइनलदोपहर 1:30 PM
13 नवंबर 2022टी-20 वर्ल्ड कप फाइनलदोपहर 1:30 PM
  • ग्रुप ए : इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ए1 और बी2
  • ग्रुप बी : भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश , ए2 और बी1

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम की प्लेयिंग –

इस वर्ष ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप 2022 के लिए बीसीसीआइ की तरफ से सोमवार 12 सितंबर को 15 सदस्यीय टीम घोषणा कर दिया है जिसमे भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को काफी समय के बाद टीम वापस लाया गया है। आपको बता दे की पिछले साल टी20 विश्व कप अच्छा पर्दर्शन करने वाले जीत गेंदबाज को मोहम्मद शमी और चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम शामिल किया गया है। टी20 वर्ल्ड कप २०२२ के लिए टीम इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

T20 World Cup Ka Match mobile Par Kaise dekhe – टी–20 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण मोबाइल पर कैसे देखे।

आज के समय लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर क्रिकेट मैच को देखना पसंद करते है यही मुश्किल को सॉल्व करने के लिए दोस्तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप टी20 वर्ल्ड कप का मैच लाइव मोबाइल पर कैसे देखें सकते है और साथ किस ऐप पर टी-20 विश्व कप match किस ऐप पर लाइव प्रसारण किया जाने वाला है।

तो दोस्तो बता दे किलो जानकारी के अनुसार इस साल का आईसीसी टी-20 विश्व कप का लाइव प्रसारण क्रिकेट लवर की सबसे पसंदी ऐप Hotstar App पर इस साल के टी-20 विश्व सभी मैच का लाइव प्रसारण किया जायेगा।

टी 20 वर्ल्ड कप लाइव मैच कैसे देख सकते है Disney+Hotstar ऐप पर।
  1. सबसे पहले Hotstar app को google Play Store से download करे।
  2. डाउनलोड होने के बाद App को ओपन करना है। अब Sports Channel Hindi/English को अपने अनुसार सिलेक्ट करे।
  3. हम आपको बता दे की बिना सब्सक्रिप्शन के बिना केवल 10 मिनट्स तक लाइव मैच देख सकते है। तो अप इस तरह आइसीसी टी–20 वर्ल्ड कप 2022 का लाइव मैच देख सकते है।
Jio Tv Par T20 World Cup 2022 live match kaise dekhe– Jio Tv ऐप पर लाइव टी 20 वर्ल्ड कप मैच कैसे देखे.

दोस्तो JioTv आज के समय सबसे बेस्ट फ्री ऐप है जिसमे यूजर फ्री लग भाग सभी TV channel के लाइव क्रिकेट या और कोई स्पोर्ट्स मैच देख सकता है अपने मोबाइल फोन पर बिलकुल फ्री में। यह ऐप को चलाने के लिए Jio नंबर होना जरूरी है।

Jio Tv ऐप पर आईपीएल से लेकर सभी क्रिकेट टूर्नामेंट को भी अपने मोबाइल पर देख सकते है इस साल के ICC Men’s T20 World Cup के सभी मुकाबले लाइव देख सकते है Jio Tv ऐप के जरिए और वाह भी हाई क्वालिटी के साथ इसमें सेटिंग्स मिलते है जिसकी मदद से आप वीडियो कॉलिटी को बढ़ा और घाटा सकते है।

कैंक्लूजन (फाइनल वर्ड)

दोस्तो जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल बताया है की T20 World Cup Ka Match Kis Channel Par Aayega – T 20 वर्ल्ड कप 2022 का मैच लाइव किस चैनल पर आएगा। और साथ हमने आपको बताया है की टी20 वर्ल्ड कप का मैच लाइव मोबाइल पर कैसे देखें सकते हैं और फिर Jio Tv ऐप पर कैसे ICC T20 वर्ल्ड कप का मैच लाइव देखें सकते है।

2022 में टी20 वर्ल्ड कप कब हैं?

T20 World Cup 2022 16 अक्टूबर 2022 से ऑस्ट्रेलिया में खेला जायेगा। जिसमे पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जायेगा।

T20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा?

भारत में T20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा तो हम आपको बता दे की भारत में टी20 विश्वा कप लाइव प्रसारण Star sports network के सभी स्पोर्ट्स चैनल पर टेलीकास्ट होगा।

T20 वर्ल्ड कप 2022 कितने बजे से शुरू होगा?

भारत में T20 वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा तो हम आपको बता दे की भारत में टी20 विश्वा कप लाइव प्रसारण शुबह 9 बजकर 30मिनट पर शुरू।

1 thought on “T20 World Cup 2022 Match Kis Channel Par Aayega –T20 वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा”

Leave a Comment