Tata IPL 2023 Free Dish Channel List | अब यहाँ फ्री डिश टीवी चैनल पर देखे आईपीएल 2023 मैच, किस चैनल पर आयगा मैच?

TATA IPL 2023 Free Dish Channel List: टी20 फॉर्मेट की सबसे विख्यात सीरीज इंडियन प्रीमियर लीग यानी की Tata IPL 2023 सीजन की शुरूवात 31 मार्च 2023 से शुरू हो चुकी है। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में होम और आवे फॉर्मेट के तहत सभी मैच खेला जाएगा। आईपीएल एक ऐसे टी20 टूर्नामेंट है जिसमे दुनिया भर से सभी क्रिकेटर इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनना चाहते है। ऐसे में टाटा आईपीएल 2023 फ्री डिश टीवी चैनल के नाम और लिस्ट की जानकारी आपको इसी आर्टिकल में बताने वाले है।

भारतीय क्रिकेट फैंस आईपीएल की दिनवांगी इस तरह है की हर साल आईपीएल का लाइव ट्रीमिंग मोबाइल या लैपटॉप पर देखने के लिए आपको हार साल ओटीटी ऐप Disney+ Hotstar का सालाना सब्सक्रिप्शन प्लान लेना परता था। लेकिन आज हम आपको IPL 2023 Free Dish Channel List Hindi की जानकारी देने वाले है। जिसकी मदद से आप आईपीएल 2023 सभी लाइव प्रसारण फ्री अपने टीवी चैनल पर किस तरह देख सकते है। चलिए जानते है पूरी जानकारी क्या है।

IPL Free Dish Channel List In Hindi – आईपीएल 2023 की हिंदी जानकारी

आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें होंगे उन सभी के बीच 70 लीग स्टेज मैच खेला जाएगा और 4 प्लेऑफ मैच खेला जाएगा जिसमें 2 क्वालीफायर और 2 एलिमिनेटर मैच होंगे आखरी में 1 फाइनल मुकाबले के साथ आईपीएल सीजन समाप्त हो जायेगा। बीसीसीआई द्वारा 17 फरबरी को आईपीएल 2023 शेड्यूल जारी किया था । जिसके अनुसार आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमों के बीच 70 लीग को 12 वेन्यू स्टेडियम पर खेला जाएगा। जिसमे, दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, बंगलुरू, चेन्नई, कोलकाता, जयपुर, गुवाहाटी, धर्मशाला, मुंबई, मोहाली, अहमदाबाद जैसे स्टेडियम पर खेला जाएगा।

आईपीएल फैंस बहुत ही स्पेशल होने वाले है क्युकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का यह आखरी आईपीएल सीजन है जिसके बाद से वो आईपीएल से पूरी तरह से सन्यास ले लेंगे। इस साल के आईपीएल के लिए नए नियम बनाए गए हैं जिसके अनुसार आईपीएल में कप्तान टॉस के बाद अपने प्लेयिंग 11 में बदलाव कर सकता है। अगर कोई टीम टॉस जीते यह हरे और पिच के अनुसार कप्तान अपनी टीम अलग अलग रख सकती है। चलिए अब जानते है की IPL 2023 Free Dish Channel List Hindi की सूची की प्रकार है।

TATA IPL Free Dish Channel List Hindi | आईपीएल 2023 फ्री डिश टीवी चैनल नंबर किस पर आएगा

DTH के सभी उपयोगकर्ता आईपीएल के इतिहास में पहली बार Star Utsav Movies के माध्यम से टीवी पर फ्री में टाटा आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण देख सकते है। जोकि फ्री तो एयर चैनल है जो DD Free Dish के सहित डीटीएच सेवाओं में फ्री उपलब्ध है। आपको यह जानने चाहिए की Star उत्सव आईपीएल के 74 मैचों में से केवल 12 का लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इसके अलावा आईपीएल 2023 लाइव Star Sports के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी एचडी सभी स्पोर्ट चैनल पर देख सकते है।

DTH प्रोवाइडरटीवी चैनल संख्या-
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
DD Free DishStar Utsav, 55
Dish TVStar Sports 1, 2397
Videocon D2H0234
Tata IPL 2023 Free Dish Channel List

इसके अलावा आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण Jio Cinema App के जरिए फ्री में मोबाइल फोन देख सकते है। ऑनलाइन आईपीएल को 12 अलग अलग भाषाओं में लाइव कमेंट्री के साथ आईपीएल मैच देख पाएंगे जिनमे हिंदी कमेंट्री, के साथ तेलगु, मराठी, भोजपुरी, इंग्लिश, और की कई भाषाएं में लाइव मैच देख सकते है।

TATA IPL Free live telecast Kis Channel Par Aayega – आईपीएल 2023 किस चैनल पर आ रहा है?

आईपीएल मैचों का प्रसारण के अधिकार Star Sports और Viacom 18 नेटवर्क ने साल 2023 से लेकर 2027 के लिए खरीदा है, जो अगले पांच के लिए भारतीय उपमहाद्वीप में आईपीएल का टीवी और डिजिटल ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। सौदे के तहत, प्रसारक 2023 और 2024 में प्रत्येक में 74 मैचों और 2025 और 2026 में प्रत्येक में 84 खेलों का प्रसारण करेगा।

आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण Star Sports के टीवी चैनल पर देख सकते है। जिनमे Star 1 Hindi और Star Sports 1 , Sस्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी एचडी चैनल पर देख पाएंगे। और वही ऑनलाइन ट्रीमिंग और लैपटॉप पर Jio Cinema mobile ऐप और जाइसनेमा के ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए देख सकते है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार इस साल का आईपीएल का लाइव प्रसारण ओटीटी ऐप Jio Cinema App पर 4k High quality में प्रसारित किया जाएगा।

आईपीएल 2023 मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखे – Jio Cinema Free IPL Match Kaise Dekhe

जिओ रिचार्ज सब्सक्रिप्शन के तहत जिओ यूजर को जिओसिनेमा ऐप पर फ्री में टाटा आईपीएल का लाइव मैच देख सकते हैं। टाटा आईपीएल 2023 के जियो सिनेमा OTT ऐप पर 12 अलग भाषाओं के साथ 4K एचडी क्वालिटी में अलग-अलग कैमरा एंगल के साथ आईपीएल देखने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। बिना कोई सब्सक्रिप्शन प्लान के आप जिओसिनेमा पर फ्री में टाटा आईपीएल देख सकते हैं IPL 2023 Free Dish Channel List Hindi।

  • उसके बाद आपको उस ऐप सबसे पहले को एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • उसके बाद ऐप।को ओपन करके लाइव स्ट्रीमिंग सेक्शन या फिर बैनर पर क्लिक करके आप मैच लाइव प्रसारण देख सकते है।
  • इस तरह से आप आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते है। इसी तरह आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर लाइव प्रसारण देख सकते है।

यह भी पढ़े- भारत और वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आएगा

FAQs- Tata IPL 2023 Free Dish Channel List Hindi

टाटा आईपीएल 2023 के मैचों का लाइव किस टीवी चैनल पर आएगा?

टाटा आईपीएल 2023 मैचों की लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 3. स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल एसडी एचडी सभी स्पोर्ट चैनल पर देख सकते है।

IPL konse channel par aayega 2023 free dish?

आईपीएल 2023 सभी मैच का लाइव टेलीकास्ट DD Sports टीवी चैनल पर फ्री में देख सकते है इसके लिए आपको टाटा स्काई टीवी पर चैनल संख्या DD Sports (453) देख सकते है।

क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें!

Leave a Comment