Table of Contents
- 1 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स ( SRH Vs PBKS Today Match Pitch Report In Hindi)
- 2 सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings today Match Details)
- 3 SRH Vs PBKS Rajiv Gandhi Pitch Report In Hindi- हैदराबाद बनाम पंजाब हैदराबाद पिच रिपोर्ट की जानकारी
- 4 Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report, STATS, And Record – In T20 Matches
- 5 SRH Vs PBKS (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings) Possible Playing 11
SRH Vs PBKS Pitch Report in Hindi: आज आईपीएल 2023 सीजन 14वां मैच 9 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबले में दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच भिरंत होंगी जोकि दोनो टीमें अपने सामने होंगी राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला जाएगा। और यह मैच शाम 7:30 से शुरू होगा। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले के लिए SRH Vs PBKS Pitch Report In Hindi कैसी होगी और SRH Vs PBKS के दोनो टीमों की प्लेयिंग 11 टीम क्या होगी और दोनो टीमों से जुड़ी कुछ अहम जानकारी देने वाले है।
डबल हेडर मुकाबले का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के हार्दिक पांड्या बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान नीतीश राणा दोनो कप्तान अपने सामने होंगे। आपको बता दे की पहले दोनो मैच में एडम मार्करम की अगुवली वाली हैदराबाद की इस सीजन की पहली जीत की तलाश में है। ऐसे में आज के मुकाबला में दोनो टीमों के बीच बड़ी टक्कर देखने को मिल सकते है। हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, वेदर रिपोर्ट की जानकारी।
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स ( SRH Vs PBKS Today Match Pitch Report In Hindi)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आज होने वाले डबल हेडर मुकाबले का दूसरा मैच शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान एडम मार्करम टीम के बीच खेला जाएगा। और यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा । ऐसे में आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी SRH vs PBKS Rajiv Gandhi Pitch In Hindi आपको बता दे की दोनो ही टीमें अपना पिछले मुकाबले में जीत दर्ज किया है।
विवरण | जानकारी |
---|---|
स्थापना | 2003 |
दर्शक की बैठने की क्षमता | 55,000 दर्शक |
मैच संख्या | आईपीएल 14th Match |
IPL मुकाबला | सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स |
दिनांक | 9 अप्रैल 2023 |
समय | भारतीय समयानुसार शाम 7: 30 बजे |
स्टेडियम | नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद |
IPL लाइव स्ट्रीमिंग | Star Sport 1 , Jio Cinema App |
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स पिच रिपोर्ट (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings today Match Details)
आईपीएल 2023 सीजन का 14 वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स के बीच आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा जोकि राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर आयोजित होगी। ऐसे आज के मैच के लिए Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad Pitch Report Hindi की बात करे तो यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। इस पिच पर गेंदे आसानी बल्ले पर आती है और समय के साथ–साथ इस पिच स्पिनर्स लिए मददगार साबित होती है। रिपोर्ट के अनुसार इस पिच पर पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करना फैसला लेनी चाहिए।
पंजाब किंग्स ने अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 रनों से हर गई थी जबकि दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग ने दो मुकाबले खेला i है जिसमे पहला मैच केकेआर के खिलाफ तो दूसरा मैच राजस्थान के खिलाफ दोनो ही मैचों जीत मिली है। और वही दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने जिसने अभितक आईपीएल सीजन के दौरान 2 मुकाबले खेले है जिसमे उन्हें दोनो ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे हैदराबाद के लिए आज का मुकबला जितना उनके लिए बहुत जरूरी होगा।
SRH Vs PBKS Rajiv Gandhi Pitch Report In Hindi- हैदराबाद बनाम पंजाब हैदराबाद पिच रिपोर्ट की जानकारी
आजकी SRH Vs PBKS Pitch Report in Hindi: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की बात करे तो याहा की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है। इस पिच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम एक बड़ा स्कोर बना सकता है। जबकि दूसरे पारी के दौरान इस पिच स्पिनर्स गेंदबाज को अच्छी पकड़ और स्विंग देखने को मिलते है। इस पिच पर आमतौर पर सुखी और कठौर सतह गेंदबाजों को अच्छी उछाल और स्पिनर को मदद मिलती है।
राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अबतक कुल 65 आईपीएल मैचों का आयोजन हुआ है। जिसमे से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 28 मैच जीते और चाशिंग टीम ने 37 मैच जीते है। सभी आईपीएल मैचों में 14945 गेंदों पर 19818 रन बनाये गए है (दोनों पारी रन के साथ) और प्रति मैच 304.89 औसत से रन बने है और स्ट्राइक रेट 132.6 रहा है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर 231 और न्यूनतम स्कोर 80 है। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में बाउंड्री की संख्या 2357 है जिसमें 667 छक्के और 1690 चौके शामिल हैं।
Rajiv Gandhi International Stadium Pitch Report, STATS, And Record – In T20 Matches
हालांकि हैदराबाद की इस विकेट (Rajiv Gandhi SRH Vs PBKS Pitch Report In Hindi) स्पिनर्स अपना कमाल बिखेर सकते हैं। स्टेडियम की बॉउंड्री लम्बी होने के चलते स्पिनर्स को यहाँ पर विकेट मिलने के चांस बहुत अधिक बढ़ जाते है। SRH Vs PBKS Pitch Report in Hindi.
कुल मैच | 2 मैच |
पहले मैच में गेंदबाजी करते हुए जीते | 2 मैच |
पहली पारी का Avg. Scores | 196 |
दूसरी पारी का Avg. Scores | 198 |
सबसे ज्यादा Run बनाने का Record | 209/4 (18.4 Ov) by IND vs WI |
सबसे ज्यादा Run chased किया | 209/4 (18.4 Ov) by IND vs WI |
SRH Vs PBKS (Sunrisers Hyderabad Vs Punjab Kings) Possible Playing 11
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेयिंग 11: डेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और आदिल राशिद।।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेयिंग 11: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, सिकंदर रजा, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़े:
- कोलकाता ईडन गार्डन स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- मोहाली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
- एम ए चिदंबरम स्टेडियम पिच रिपोर्ट
क्रिकेट से सम्बंधित खबरों (Latest Cricket News, Cricket News Hindi, IPL News in Hindi) को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें!