Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Players list In Hindi, SRH Squads 2023, कप्तान, कोच, सनराइजर्स हैदराबाद 2023 प्लेयर्स लिस्ट

31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल का 16वा सीजन जिसको लेकर आईपीएल के सभी टीमों ने अपने स्क्वाड को तैयार कर लिया है जिसमे Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Player List और कप्तान के नाम को जारी कर दिया है। और वही बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 शेड्यूल को जारी कर दिया है। आईपीएल के 10 टीमों के बीच 12 वेन्यू स्टेडियम पर 74 मैच खेले जायेंगे जिनमे से 70 लीग स्टेज और 4 प्लेऑफ मैच खेले जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल 2023 का पहला मैच गुजरात टाइटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद स्टेडियम पर खेला जाएगा।

सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सभी हैदराबाद फैंस को बड़ी खबर देते हुए आईपीएल 2023 के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर एडन मार्करम को सनराइजर्स हैदराबाद का नया कप्तान नियुक्त कर दिया है। आपको बता दे की पिछले आईपीएल में न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी की थी। जहा टीम को 8 मैचों में हार करना पड़ा था जिसके बाद आईपीएल 2022 के प्वाइंट टेबल सबसे नीचे 8वें स्थान पर रही थी।

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेयर लिस्ट 2023– Sunrisers Hyderabad IPl 2023 Players List

23 दिसंबर को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 खिलाड़ी को खरीदे है। जिसमे हैदराबाद ने इंग्लैंड के हैरी ब्रुक को ऑक्शन में खरदीनेके लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च किया है। जिसके के लिए हैदराबाद ब्रुक को 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, पंजाब किंग्स के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल के लिए हैदराबाद ने 8.25 करोड़ रुपये खर्च किए। सनराइजर्स ने नीलामी से पहले अपने कप्तान केन विलियम्सन को भी बाहर कर दिया था। ऐसे में मयंक टीम के नए कप्तान हो सकते हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद टाटा आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच के साथ करेगा। और यह मैच हैदराबाद अपने होम स्टेडियम के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है।

Sunrisers Hyderabad IPL 2023 Squad, Players list- आपको बता दे की इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कुल 25 खिलाड़ी (17 भारतीय और 8 विदेशी) को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें 9 खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। सनराइजर्स ने नीलामी में हैरी ब्रुक और मयंक के अलावा हेनरिच क्लासेन, अनमोलप्रीत सिंह, नीतीश रेड्डी, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, विवरांत शर्मा, सनवीर सिंह, समर्थ व्यास, अकील हुसैन, मयंक मार्कंडे और आदिल रशीद को खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद 2023 प्लेयर्स लिस्ट इस प्रकार से हैं।

Sunrisers Hyderabad Players list In Hindi – सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 प्लेयर्स लिस्ट

सनराइजर्स हैदराबाद 2023 प्लेयर्स लिस्ट- एडेन मार्कराम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन, उमरन मलिक, हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, कार्तिक त्यागी, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरंत शर्मा, समर्थ व्यास, सनवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह, अकील हुसैन, मार्को जेनसन, वाशिंगटन सुंदर, फजलहक फारूक।

सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल (IPL) 2023 कप्तान, कोच, सनराइजर्स हैदराबाद 2023 लिस्ट

कप्तान एडेन मार्कराम
हेड कोच Brian Lara
टीम मालिकसन ग्रुप
होम ग्राउंड राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
आधिकारिक वेबसाइटwww.sunrisershyderabad.in
SRH All Players list In Hindi – सनराइजर्स हैदराबाद 2023 प्लेयर्स लिस्ट
S.N.खिलाड़ी का नामखिलाड़ी रोलटोटल आईपीएल स्कोर
1.एडेन मार्करामबल्लेबाजरन्स – 527
2.राहुल त्रिपाठीबल्लेबाजरन्स – 1778
3.अब्दुल समदबल्लेबाजबल्लेबाज
4.ग्लेन फिलिप्सWK, बल्लेबाजWK, बल्लेबाज
5.हैरी ब्रुकबल्लेबाजपहला आईपीएल सीजन
6.मयंक अग्रवालबल्लेबाजरन्स – 2327
7.हेनरिक क्लासेनWK, बल्लेबाजरन्स – 66
8.विवरंत शर्माऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
9.अनमोलप्रीत सिंहऑलराउंडररन्स – 29
10.उपेंद्र यादवWK, बल्लेबाजपहला आईपीएल सीजन
11.समर्थ व्यासऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
12.अभिषेक शर्मा,ऑलराउंडररन- 667, विकेट- 7
13.वाशिंगटन सुंदरऑलराउंडररन- 6318, विकेट- 33
14.सनवीर सिंहऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
15.नीतीश कुमार रेड्डीऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
16.टी नटराजनगेंदबाजविकेट -38
17.उमरन मलिकगेंदबाजविकेट -24
18.मयंक मारकंडेगेंदबाजविकेट -14
19.आदिल राशिदगेंदबाजपहला आईपीएल सीजन
20.मयंक डागरगेंदबाजपहला आईपीएल सीजन
21.अकील हुसैनगेंदबाजपहला आईपीएल सीजन
22.मार्को जेनसनगेंदबाजविकेट -9
23.फजलहक फारूकगेंदबाजविकेट -2
24.कार्तिक त्यागीगेंदबाजविकेट -14
25.भुवनेश्वर कुमारगेंदबाजविकेट -154
सनराइजर्स हैदराबाद में कितने विदेशी खिलाड़ी हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और 17 भारतीय खिलाड़ी हैं।

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान कौन है?

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 संस्करण के लिए पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्कराम को नया कप्तान नियुक्त किया है।

आईपीएल में एसआरएच कितने कप जीते?

SRH सनराइजर्स टीम ने अपना पहला आईपीएल ख़िताब 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए जीता था ।

सनराइजर्स हैदराबाद में कितने खिलाड़ी है?

सनराइजर्स हैदराबाद में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और 17 भारतीय खिलाड़ी हैं।

Leave a Comment