RCBW vs UPW Dream11 Prediction In Hindi: Pitch Report Playing XI, Dream11 Team, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स महिला

RCBW vs UPW Dream11 Prediction In Hindi: महिला आईपीएल 2023 में आज 10 मार्च को आंठवा 8 मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला बनाम यूपी वॉरियर्स महिला टीम के बीच खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। वही आरसीबी की कमान स्मृति मंधानत के पास होगी तो वही यूपी वॉरियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी एलिसा हिली संभालती हुई नजर आने वाली है। चलिए जानते है की आज के मैच के लिए RCBW vs UPW Dream11 Prediction, Pitch Report In Hindi कैसी हो सकती है।

आरसीबी WPL 2023 Points Table की ऐसी टीम है जिसने अभी तक टीम मैचों में से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। ऐसे यह देखना होगा की आज होने वाले मैच आरसीबी अपना पहली जीत हासिल कर पति है या नही और वही यूपी वॉरियर्स ने 3 मैचों के एक मैच जीत मिली और 2 मैचों में हार के साथ 4 स्थान पर है।

RCB-W vs UP-W 8th Match Details: WPL की आज के मैच की जानकारी

  • मैच संख्या : डब्ल्यूपीएल 8th मैच
  • मुकाबला: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर VS यूपी वॉरियर्स महिला
  • दिनांक: 10 मार्च 2023
  • भारतीय समयानुसार : शाम 7: 30 बजे
  • स्थान: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम
  • लाइव स्ट्रीमिंग: Sports 18, Jio Cinema App

TATA WPL 2023: RCBW vs UPW Match Prediction: आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्स महिला टीमों का आज का मैच

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB: आरसीबी ने WPL के अबतक तीन मुकाबले खेल चुकी है जिसमे आरसीबी को तीनो मैच बड़ी हार मिली है जिसमे पिछला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ हरी और उस मैच गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए जिसके बाद आरसीबी ने रन को चेस करते हुए 20 ओवरों में और 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 190 रन ही बना पाए और उस मैच को गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से जीत लिया था।

आरसीबी टीम की इस टूर्नामेंट में तीसरा हार दर्ज की है जिसमे पहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ तो दूसरी हार दिल्ली कैपिटल और तीसरी हार गुजरात जायंट्स के खिलाफ। WPL में आरसीबी के लिए 5 और मैच बाकी अगर आरसीबी बाकी 5 और मैचों में जीत हासिल नहीं कर पति है तो आरसीबी के लिए स्थिति काफी मुश्किल हो सकती है।

यूपी वॉरियर्स UPW: आज के मैच दूसरी टीम यूपी वॉरियर्स ने भी इस सीजन के पिछले कुछ मुकाबले में खास प्रदर्शन नहीं किया है। जिसकी वजह से यूपी वॉरियर्स ने अबतक 2 मुकाबले खेले है जिनमे से 1 मैच जीत मिली है तो वही दूसरे मैच हार के साथ पॉइंट्स टेबल के तीसरे स्थान पर है। लेकिन आज के मैच के लिए यूपी वॉरियर्स के स्क्वाड में मजबूत खिलाड़ी मौजूद है जिसकी मदद से आज के मैच में बड़ी टक्कर दे सकती है। देखा जाय तो यूपी के खेमे में एलिसा हीली, और किरण नवगिरे, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन,जैसी खिलाड़ी भी है जोकि आज के मैच में प्रतिभाशाली हो सकती है।

टीम की कप्तानी की जिमेदारी एलिसा हीली को दी गई है। भारतीय भारी गेंदबाजी आक्रमण घरेलू परिस्थितियों के लिए फायदेमंद होने वाला है। हालांकि, उन्हें आरसीबी की मजबूत टीम के खिलाफ गेंदबाजी करनी होगी।

RCBW vs UPW Pitch Report in Hindi | Brabourne Stadium

WPL में आज का मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का पिच बल्लेबाजी के लिए आसन नहीं होने वाला है । इस विकेट पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। इस पिच पर तेज लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनातियां राणे वाली है, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में अहम भूमिका निभाएंगे। इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 179 रन रहा है। टॉस जीतने वाली टीम विपक्षी टीम को पहले बैटिंग करने को कह सकती है। मैच में डीयू फैक्टर आने की भी संभावना होगी।

इस पिच पर पिछला मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात ने आखिरी ओवर में हरलीन देओल और सोफिया डंकले इंग्लिश क्रिकेटर ने शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी।

Brabourne Stadium Weather Report in Hindi ? RCBW vs UPW

Brabourne Stadium Weather Report: डब्ल्यूपीएल 2023 का आठवां मुकाबला RCBW vs UPW के बीच खेला जाएगा। और यह मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा, आज की मैच के Weather Report की बात करे तो आज शाम में तापमान 32°C रहने वाले है और ओस हुमिदिटी 32% तक रहने वाला है और आज हवा 7-8km/hr इतनी स्पीड से चलने वाली है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्स ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी | RCB-W vs UP-W Dream11 Fantasy Team Prediction in Hindi

कप्तान: एलिसा हीली

उप-कप्तान: ऋचा घोष

कीपर – एलिसा हीली (कप्तान ) ऋचा घोष

बल्लेबाज – हीथर नाइट, सोफी डिवाइन (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना

ऑलराउंडर : एलिस पेरी, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैकग्रा

गेंदबाज – सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, श्रेयांका पाटिल

RCB-W vs UP-W Probable XIs – RCB Vs UP संभावित प्लेइंग इलेवन?

यूपी वॉरियर्स महिला संभावित प्लेयिंग 11: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्रा, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, शबनीम इस्माइल, अंजलि सरवानी और राजेश्वरी गायकवाड़।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला संभावित प्लेयिंग 11: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, रिचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शट/डेन वैन निकर्क, पूनम खेमनार, रेणुका सिंह ठाकुर, श्रेयांका पाटिल और प्रीति बोस/कोमल जांजाद।

Leave a Comment