RCB-W vs DC-W Pitch Report in Hindi: Playing XI, Dream11 Prediction, आज का WPL 2023 मैच 2 को कौन जीतेगा?

RCB-W vs DC-W Dream11 Team Prediction: महिला आईपीएल सीजन 1 का दूसरा मुकाबला आज 5 मार्च को रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर महिला बनाम दिल्ली कैपिटल महिला के बीच बड़ा मैच होने वाली है। आज के मैच ड्रीम11 टीम प्रिडिक्शन कैसे होने वाला है RCB–W vs DC–W Dream11 Team Prediction In Hindi वही इस मुकाबले में एक तरफ आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना के पास होगी तो वही दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल को मेग लैनिंग लीड करने वाली है। चलिए जानते है की आज के मैच का RCB–W vs DC–W Pitch Report In Hindi कैसी होगी।

WPL 2023 2nd Match Details: RCB-W vs DC-W 2nd Pitch Report Hindi

  • मैच संख्या : डब्ल्यूपीएल 2nd मैच
  • मुकाबला: रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर बनाम दिल्ली कैपिटल
  • दिनांक: 5 मार्च 2023
  • भारतीय समयानुसार : दोपहर 3: 30 बजे
  • स्थान: ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई
  • लाइव स्ट्रीमिंग: Sports 18, Jio Cinema App

RCB-W vs DEL-W Tata WPL 2023 दोनो टीमों कैसी होगी आज के मैच के लिए?

Royal Challengers Banglore–Women’s: आरसीबी ने ऑक्शन में टीम कैप्टन स्मृति मंधाना को चुनने के लिए बड़ी रकम खर्च किया है। जो ऑक्शन की सबसे मंहगी खिलाड़ी में से एक थी, इसमें कोई डाउट नही की स्मृति भारतीय टीम की सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक है। आरसीबी के स्क्वाड में ऑस्ट्रेलिया के महिला खिलाड़ी एलिस पेरी भी है जोकि महिला क्रिकेट की सबसे अनुभवी ऑलराउंडरो में से एक है।

इसके अलावा टीम में सोफी सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, ऋचा घोष, मेगन शट और रेणुका सिंह की मौजूदगी आरसीबी को मजबूत टीम बनाती है। वे किसी भी हालत में हारने के लिए एक कठिन टीम होगी। उनके पास इस प्रतियोगिता को जीतने का बेहतर मौका है।

Delhi Capitals–Women’s: अगर बात करे आज के मैच दूसरी दिल्ली कैपिटल के स्क्वाड में भी बड़े बड़े खिलाड़ी मौजूद है जिसकी मदद से दिल्ली कैपिटल आज के मुकाबले में आरसीबी को बड़ी टक्कर दे सकती है। देखा जाय तो दिल्ली कैपिटल के खेमे में शेफाली वर्मा, और जेमिमा रोड्रिंस जैसी खिलाड़ी भी है जो भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे प्रतिभाशाली है। टीम की कप्तानी की जिमेदारी मेग लेनिंग को दी गई है। भारतीय भारी गेंदबाजी आक्रमण घरेलू परिस्थितियों के लिए फायदेमंद होने वाला है। हालांकि, उन्हें आरसीबी की मजबूत टीम के खिलाफ गेंदबाजी करनी होगी।

RCB-W vs DC-W Pitch Report in Hindi | Brabourne Stadium, Weather Report

Brabourne Stadium Pitch: ब्रेबोर्न स्टेडियम आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए सबसे अछि पिच में से एक है। अक्सर बल्लेबाज क्रीज पर अपने समय के साथ बड़े बड़े शोर्ट और रन्स बनाने सकते हैं, क्योंकि इस स्टेडियम की बाउंड्री छोटी होती है। गेंदबाजों को इस स्तिथि में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि उन्हें इस पिच पर ज्यादा मदद की उम्मीद नहीं होती है।

पिछले सीजन के आईपीएल का ब्रबोर्न स्टेडियम पर कुल 16 मैच खेले गए थे। 7 बार यहां 200 से अधिक स्कोर बना था। न्यूनतम स्कोर की बात करें तो 23 अप्रैल को हुए मुकाबले में हैदराबाद ने आरसीबी को यहां 68 रनों पर ऑल आउट कर दिया था।

  • मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम पर WPL सीजन का पहला मैच होगा हैं।
  • पहला पारी का औसत स्कोर 155-165 रहने वाला है।
  • दुसरे पारी का औसत स्कोर 145-155 रहने वाला है।

डब्ल्यूपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला RCB-W vs DC-W के बीच खेला जाएगा। और यह मुंबई के ब्रबोर्न स्टेडियम पर खेला जाएगा, आज की मैच के Weather Report की बात करे तो आज दोपहर में तापमान 36°C रहने वाले है और ओस हुमिदिटी 35% तक रहने वाला है और आज हवा 7-8km/hr इतनी स्पीड से चलने वाली है।

RCB-W Vs DEL-W Dream11 Prediction in Hindi | Brabourne Stadium

कप्तान: स्मृति मंधाना, मारिजाने कैप

उप-कप्तान: एलिस पेरी, मेग लैनिंग

कीपर – ऋचा गोश

बल्लेबाज : स्मृति मंधाना (कप्तान), मेग लैनिंग, जेमिमा रोड्रिग्स, सोफी डिवाइन, हीथर नाइट

ऑलराउंडर – एलिस पेरी (उप-कप्तान), मारिजाने कैप, शेफाली वर्मा

गेंदबाज – मेगन शट, रेणुका सिंह ठाकुर

RCB-W vs DC-W Playing 11 – RCB-W Vs DEL-W संभावित प्लेइंग इलेवन?

रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर महिला संभावित प्लेयिंग 11: सब्भिनेनी मेघना, बेथ मूनी (कप्तान) WK , सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा, डियांड्रा डोटिन, शबनम शकील, मोनिका पटेल, मानसी जोशी।

दिल्ली कैपिटल महिला संभावित प्लेयिंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, अमेलिया केर, नताली स्किवर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), क्लो ट्रायोन, धारा गुज्जर, पूजा वस्त्राकर, हुमीरा काजी, नीलम बिष्ट, सायका इशाक-आई।

Aaj Ka Toss Kaun Jitega RCB-W Vs DC-W?

आज का डबल्यूपीएल मैच में आज का टॉस RCB-W की टीम जीत सकती है।

WPL 2023 किस टीवी चैनल पर आएगा?

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुवात मार्च महीने में होना है और WIPL 2023 का लाइव टेलीकास्ट जिओ सिनेमा मोबाइल ऐप पर और Viacom18 के सपोर्ट टीवी चैनल पर देख सकते है।

Leave a Comment