राजस्थान रॉयल्स 2023 प्लेयर्स लिस्ट | Rajasthan Royals IPL 2023 Player List, Squads 2023, कप्तान, कोच

आईपीएल का 16वा सीजन जिसको लेकर आईपीएल के सभी टीमों ने अपने स्क्वाड को तैयार कर लिया है जिसमे Rajasthan Royals IPL 2023 Player List और कप्तान के नाम को जारी कर दिया है। और वही बीसीसीआई द्वारा आईपीएल 2023 शेड्यूल को जारी कर दिया है। जिसके अनुसार पहला मैच पिछले सीजन की विजेता टीम गुजरात टाइटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। जो की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। न्यूज मीडिया के अनुसार आईपीएल 2023 का मैच पुराने होम और आवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। 7 मैच अपने होम स्टेडियम में तो 7 मैच विरोधी टीमों के घर खेलेंगी।

राजस्थान रॉयल्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके सभी राजस्थान फैंस के लिए बड़ी खबर है, आईपीएल 2023 में एक बार फिर बल्लेबाज और विकेट कीपर संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स की कामना सौपा गया है। आपको बता दे की पिछला आईपीएल सीसो राजस्थान की टीम ने फाइनल में गुजरात की टीम से हार का सामना करना पड़ा था । गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2022 के खिताब पर कब्जा कर लिया था।

राजस्थान रॉयल्स प्लेयर लिस्ट 2023– Rajasthan Royals IPl 2023 Players List

23 दिसंबर को आईपीएल 2023 मिनी ऑक्शन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 9 नए खिलाड़ी को ख़रीदा है। जिसमे राजस्थान रॉयल्स ने वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर को ऑक्शन में खरदीनेके लिए सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए है। राजस्थान रॉयल्स ने जेसन होल्डर को 5.75 करोड़ रुपये दिए है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के डोनोवन फरेरा के ऊपर 50 लाख रुपये खर्च किए है। राजस्थान रॉयल्स ने अपने कप्तान संजू सैमसन को रिटेन किया है।

राजस्थान रॉयल्स टाटा आईपीएल 2023 में अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को एडन मार्करम की अगुवाई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ करेगी। और यह मैच हैदराबाद अपने होम स्टेडियम के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलने वाली है।

Rajasthan Royals IPL 2023 Squad, Players list– आपको बता दे की इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने कुल 25 खिलाड़ी (17 भारतीय और 8 विदेशी) को अपने स्क्वाड में शामिल किया है, जिसमें 9 खिलाड़ी पहली बार आईपीएल में खेलते नजर आएंगे। राजस्थान ने नीलामी में वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और डोनोवन फरेरा के अलावा डोनोवान फेरैरा, कुनाल सिंह राठौर, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, अब्दुल बासित, केसी करियप्पा, और एडम जम्पा को खरीदा। राजस्थान रॉयल्स2023 प्लेयर्स लिस्ट इस प्रकार से हैं।

यह भी पढ़े: आईपीएल के सभी टीमों की Squad लिस्ट 2023 

Rajasthan Royals Complete Players list In Hindi – सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 प्लेयर्स लिस्ट

राजस्थान रॉयल्स 2023 प्लेयर्स लिस्ट- संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पद्दीकाल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जो रूट, ध्रुव जुरेल, डोनोवान फेरैरा, कुनाल सिंह राठौर, जेसन होल्डर, आकाश वशिष्ट, अब्दुल बासित, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, एडम जम्पा केसी करियप्पा, मुरुगन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, ऑबेड मैकॉय, कुलदीप सेन, कुलदिप यादव, केएम आसिफ।

यह भी पढ़े – आईपीएल 2023 Schedule List PDF

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल (IPL) 2023 कप्तान, हेड कोच, राजस्थान रॉयल्स 2023 लिस्ट

हेड कोचKumar Sangakkara
कप्तानसंजू सैमसन
होम ग्राउंडसवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
आधिकारिक वेबसाइटwww.rajasthanroyals.com
RR All Players list In Hindi – राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2023 प्लेयर्स लिस्ट
S.N.खिलाड़ी का नामखिलाड़ी रोलटोटल आईपीएल स्कोर
1.संजू सैमसनWK, बल्लेबाजरन्स – 3526
2.देवदत्त पद्दीकालबल्लेबाजरन्स – 1260
3.जोस बटलरWK, बल्लेबाजरन्स – 2831
4.शिमरोन हेटमायरबल्लेबाजरन्स – 831
5.यशस्वी जायसवालबल्लेबाजरन्स – 547
6.ध्रुव जुरेलबल्लेबाजपहला आईपीएल सीजन
7.जो रूटWK, बल्लेबाजपहला आईपीएल सीजन
8.डोनोवान फेरैराऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
9.रियान परागऑलराउंडररन- 522, विकेट- 4
10.जेसन होल्डरऑलराउंडररन- 247, विकेट- 49
11.प्रसिद्ध कृष्णागेंदबाजविकेट -49
12.ट्रेंट बोल्टगेंदबाजविकेट -92
13.ऑबेड मैकॉयगेंदबाजविकेट -11
14.नवदीप सैनीगेंदबाजविकेट -20
15.कुलदीप सेनगेंदबाजविकेट -8
16.रविचंद्रन अश्विनगेंदबाजविकेट -35
17.युजवेंद्र चहलगेंदबाजविकेट -166
18.एडम जम्पागेंदबाजविकेट -21
19.कुलदिप यादवगेंदबाजविकेट -0
20.कुनाल सिंह राठौरWK, बल्लेबाजपहला आईपीएल सीजन
21.आकाश वशिष्टऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
22.अब्दुल बासितऑलराउंडरपहला आईपीएल सीजन
23.केसी करियप्पागेंदबाजविकेट -8
24.केएम आसिफगेंदबाजविकेट -4
25.मुरुगन अश्विनगेंदबाजपहला आईपीएल सीजन
Rajasthan Royals IPL 2023 Player List
राजस्थान रॉयल्स में कितने विदेशी खिलाड़ी हैं?

राजस्थान रॉयल्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 विदेशी खिलाड़ी हैं और 17 भारतीय खिलाड़ी हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान कौन है?

राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 संस्करण के लिए भारतीय बल्लेबाज और विकेट कीपर संजू सैमसन कप्तान है।

आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स कितने कप जीते?

राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया और महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स को आस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में विजय प्राप्त की।

Leave a Comment