MIW vs DCW Dream11 Prediction Hindi: Pitch Report, Playing XI, मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल महिला आईपीएल 2023

MIW vs DCW Dream11 Prediction In Hindi: वूमेन प्रीमियर लीग WPL 2023 लीग आखरी स्टेज पर जहा कुछ ही मैचों के बाद WPL सीजन का प्लेऑफ मुकाबले की शुरूवात होने में कुछ दिनों का समय ऐसे आज महिला आईपीएल 2023 में सोमवार को डबल हेडर मुकबले का दूसरा मैच 20 मार्च को मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल के बीच मुंबई के दिवाई पाटिल स्पोर्ट अकादमी में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस की कप्तानी हरमनप्रीत कौर के पास तो वही आज होने वाले मैच की दिल्ली कैपिटल की तरफ से मेग लैनिंग करने वाली है। आज का WPL 2023 के लिए MIW Vs DCW Dream11 Prediction Hindi कैसे बना सकते हैं।

आज के मैच की दोनो टीमों की बात करे तो मुंबई इंडियंस और कंपनी इस मुकाबले को जीतकर WPL 2023 Ank Talika के सबसे पहले स्थान पर रहना चाहती है। तो वही दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल की टीम आज के मुकाबले को जीत कर पॉइंट्स टेबल के पहले स्थान पर जाना चाहेगी। जबकि दोनो ही टीमें WPL के प्लेआफ टीम के लिए क्वालिफाई कर चुकी है। आज होने वाले मैच कौनसी टीम विनर होगी।

MIW Vs DCW 18th Match Details: WPL आज के मैच की जानकारी

  • मैच संख्या : डब्ल्यूपीएल 18th मैच
  • मुकाबला: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल महिला
  • दिनांक: 20 मार्च 2023
  • भारतीय समयानुसार : शाम 7: 30 बजे
  • स्थान: मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी
  • लाइव स्ट्रीमिंग: Sports 18, Jio Cinema App

TATA WPL 2023: MIW vs DCW Dream11 Prediction: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल महिला टीमों का आज का मैच

मुंबई इंडियंस MIW : मुंबई इंडियंस ने WPL की पहली टीम बना चुकी है जो WPL के प्लेआफ के लिए क्वालिफाई किया है। MIW अबतक WPL में शानदार प्रदर्शन था है, मुंबई ने 6 मुकाबले खेले है जिसमे 5 मैचों में बड़े अंतर के साथ जीत दर्ज किया है। मुंबई इंडियंस का पिछला मुकाबला यूपी वॉरियर्स के खिलाफ रहा है उस मैच यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया उसने ने 20 ओवरों में और 10 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाया है। जिसके बाद यूपी की टीम ने रनों का पीछा करते हुए 19.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर उस मैच 5 विकेट जीत लिया था।

मुंबई इंडियंस WPL 2023 में लगातार जीत के लय के साथ क्वालीफायर की तरफ बढ़ रही है। WPL के अबतक लगातार जीत दर्ज करने वाली एक मात्र टीम है। टीम कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने पिछले कई मुकाबले में शानदार जीत दर्ज किया है जिसके बाद अंक तालिका में टॉप पर रहने और WPL के फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए तैयार है।

दिल्ली कैपिटल DCW : WPL के प्लेऑफ क लिए क्वालीफाई होने वाली दूसरी टीम दिल्ली कैपिटल की टीम है, आपको बता दे की डीसी ने WPL में अबतक 6 मुकाबले खेल चुकी है जिसमे से डीसी ने 4 मैच में जीत मिली है तो वही 2 मैच में हरी है। डीसी ने अपना पिछला मैच गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेल था उस मैच को गुजरात जायंट्स ने 11 रनों से जीत लिया था। और उस मैच दिल्ली कैपिटल टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। गुजरात पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों 4 विकेट के नुकसान पर 147 रन का टारगेट दिया था। जिसके बाद दिल्ली ने 18.4 ओवरों में 136 रन बनाकर टीम आलआउट हो गई।

डीसी टीम का अबतक इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है जिसकी वजह से लगातार 4 मैचों में जीत दर्ज की है जिसमे पहली जीत RCB के खिलाफ तो दूसरी जीत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ। और जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल की टीम अभी शानदार फॉर्म में है अगर डीसी को WPL में प्लेऑफ में जग बनानी है तो उसे 3 और बाकी मैच को जितना होगा तभी जाकर डीसी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।

MIW vs DCW Pitch Report in Hindi | Dr. DY Patil Sports Academy Stadium

WPL में आज का 18th मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का पिच बल्लेबाजो के लिए एक हाई स्कोरिंग पिच होगी । इस विकेट पर को लाल मिट्टी से बनाया है जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजो को उछाल देखने को मिलनेवाले है। इस पिच पर तेज लेकिन गेंदबाजों के लिए अधिक चुनातियां होगी, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में अहम भूमिका सकते है। इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 190 रन रहा है। इस विकेट पर बचाव करने की तुलना में लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान होगा, जो पूरी तरह से बेहतर है। मैच में डीयू फैक्टर आने की भी संभावना होगी।

इस पिच पर पिछला मुकाबला मुंबई इंडियन बनाम यूपी वॉरियर्स महिला के बीच खेला गया था जिसमें यूपी वॉरियर्स ने आखिरी ओवर में हरलीन देओल और सोफिया डंकले इंग्लिश क्रिकेटर ने शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी।

Dr. DY Patil Sports Academy Stadium Weather Report in Hindi ? MIW vs DCW Dream11 Prediction hindi

Dr. DY Patil Sports Academy Stadium Weather Report: डब्ल्यूपीएल 2023 का 18वां मुकाबला MIW vs DCW के बीच खेला जाएगा। और यह मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी पर खेला जाएगा, आज की मैच के Weather Report की बात करे तो आज शाम में तापमान 31°C रहने वाले है और ओस हुमिदिटी 44% तक रहने वाला है और आज हवा 5-6km/hr इतनी स्पीड से चलने वाली है।

मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी | MI-W vs DC-W Dream11 Fantasy Team Prediction in Hindi

कप्तान: हेले मैथ्यूज और मारिज़ाने कैप

उप-कप्तान: नताली स्किवर

विकेट कीपर : यास्तिका भाटिया

बल्लेबाज: मेग लैनिंग, हरमनप्रीत कौर, शेफाली वर्मा

ऑलराउंडर : हेली मैथ्यूज (कप्तान), नताली स्किवर (उप-कप्तान), अमालिया केर, मारिजाने कैप, एलिस कैपसे, जेस जोन्नासेन

गेंदबाज: साइका इशाक, इस्सी वोंग

MIW vs DCW Probable XIs – MI-W vs DC-W संभावित प्लेइंग इलेवन?

मुंबई इंडियंस संभावित प्लेयिंग 11: यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नताली स्किवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, इस्सी वोंग, हुमैरा काजी, धारा गुज्जर, अमनजोत कौर, जिंतिमानी कलिता, सायका इशाक।

दिल्ली कैपिटल संभावित प्लेयिंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शेफाली वर्मा, मारिजाने कैप, जेमिमा रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव।

Leave a Comment