Legends League Cricket 2023 Match Kis Channel Par Aayega- लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा

Legends League Cricket 2023: वैश्विक टी20 लीग लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुवात 10 मार्च से शुरू हो चूका है। ऐसे में बहुत से क्रिकेट फैंस यह जानना चाहते है की Legends League Cricket 2023 Kis Channel Par Aayega यानी की लेजेंड्स लीग क्रिकेट मैच किस चैनल पर आएगा और इसे किस टीवी चैनल पर देख सकते है। चलिए जानते है की Legends League Cricket का दूसरा सीजन कब शुरू होंगे।

टी20 लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 की शुरू होने को है, और ऐसे में इस लीग मैच की देश होस्ट किया जाएगा इन सभी के बारे में लेजेंड्स लीग क्रिकेट के सह–संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा है। फैंस भरी डिमांड पर लेजेंड्स लीग के दूसरे सीजन को पूरी तरह से भारतीय ग्राउंड पर खेल जायेंगे। LLC की शुरुवात 10 मार्च 2023 शुरू होगी और टूर्नामेंट को भारत में स्थानांतरित किया जाएगा। चलिए जानते है कि Legends League Cricket Kis Channel Par Aayega.

Legends League Cricket 2023 Kis Channel Par Aayega – लेजेंड्स लीग क्रिकेट किस चैनल पर आ रहा है

लेजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सीजन ओमान में खेला गया था। और पहले सीजन का विजेता World Giants बना था। फिर से एक बार लेजेंड्स लीग को Oman खेला जाना था लेकिन भारतीय फैंस की भरी डिमांड की वजह से अब Legends League Cricket 2023 का सभी संस्कारण भारत के 5 शहरो में इस टूर्आनामेंट का योजित होंगे। इसके के लिए LLC की तरफ से इसकी त्यारी में शुरू कर दी है।

इस वर्ष होने वाले लेजेंड्स लीग क्रिकेट में हमे तीन से अधिक टीम देखने को मिल सकते है। लेकिन पिछले साल होने वाले लीग में सिर्फ 3 टीम थे। जिनमे इंडियन महाराजा, एशियन लायंस और वर्ल्ड जायंट्स यह टीम पिछले साल की चैंपियन टीम भी है। ऐसे में इस लीग में 4 टीमें होंगी जिनके बीच कुल 15 मैच होंगे जिसे 5 शहर में मैच खेले जाएंगे जिसमे और अधिकरोमांच देखने को मिलेंगे। ऐसे में आप Legends League Cricket Match Kis Channel Par Aayega तो चलिए जानते है।

Legends League Cricket 2023 इस सीरीज के सभी मैच का लाइव प्रसारण करने अधिकार सोनी स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क के पास है जिसे भारत के साथ पूरे दुनिया में टेलीकास्ट सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के जरिए दिखाया जाएगा जिसमे भारत में भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से  Star Sports 1 और Star Sports 2 टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते है।

DTH के नामचैनल्स के नाम-
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
D2H TVStar Sports 1 Hindi – 607, Star Sports 2 – 403
Sun DirectStar Sports 1 Hindi – 500, Star Sports 2 – 502
DD Free DishStar Sports 1 Hindi – 77

यह भी पढ़े – Road safety World series 2022 Kis Channel Par Aayega

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 मैच लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण किस चैनल पर होगा

वही Legends League Cricket 2023 को टीवी चैनल्स के साथ इसे अपने मोबाइल फोन पर Disney+ Hotstar App के जरिए लाइव टेलीकास्ट देख सकते है इसके लिए आपको सबसे Disney+ Hotstar  ऐप का एनुअल सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा, जिसके बाद ही आप लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 का पूरा मैच देख सकते है।

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के सभी मैचों का लाइव प्रसारण Star Sports 1 और Star Sports 2 चैनलों पर देख सकते है, और आप इसे आप मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव मोबाइल ऐप पर लाइव देख सकते है, सभी मैच शाम 7:30 बजे मैच खेले जाएंगे।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 202 में कितने टीम होते है

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 202 में कितने टीम होंगे तो पिछले साल के अनुसार देखने तो हमे इस साल भी पुरे 4 टीम दुसरे सीजन में खेलते हुए दिख सकते है। लीजेंड लीग क्रिकेट 20223 के में कुल चार टीमें होंगे जिसमे कुल चार टीम है जिसके नाम कुछ इस प्रकार है– इंडिया कैपिटल्स, गुजरात टियाटंस, मणिपाल टाइगर्स और भीलवाड़ा किंग्स होने वाले है। जिनके नाम कुछ इस तरह है –

  1. भीलवाड़ा किंग्स
  2. इंडिया कैपिटल्स
  3. गुजरात जायंट्स
  4. मणिपाल टाइगर्स

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में कितने टीम होंगे और कितने खिलाड़ी भाग होंगे

Legends League Cricket 202: में इस वर्ष 9 से अधिक देशों के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी इस लीग का भाग होने वाले है। इस पुरे लीग मैच को भारत में आयोजित किया जाना है, होने वाले टूर्नामेंट भारतीय की तरफ से पूर्व धाकर बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और युवराज सिंह इसके साथ ही सौरव गांगुली एक फिर से मैदान पर वापसी करने वाले है।

Legends League Cricket 2023 में शामिल होने वाले पुरे खिलाड़ियों के नाम कुछ तरह देखने को मिलने वाले है जिनमे शामिल है- समें वीरेंद्र सहवाग, इयोन मोर्गन, ब्रेट ली, युसूफ पठान, जोगिंदर शर्मा, लियाम प्लंकेट, मोंटी पनेसर, प्रवीण तांबे, नमन ओझा, एस. बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी और असगर अफगान जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं

इंडिया महाराजा टीम स्कॉर्ड 2023 – वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, इरफान पठान, यूसुप पठान, ब्रदीनाथ,आरपी सिंह, प्रज्ञान ओझा, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, हेमंग बदानी, वेणुगोपाल राव, मुनाफ पटेल, संजय बांगड़, नयन मोंगिया, अमित भंडारी।

लेजेंड्स लीग क्रिकेट 2023: FAQ

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 लाइव प्रसारण किस चैनल पर आएगा?

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2023 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण Star Sports 1 और Star Sports 2 चैनलों पर किया जाएगा।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 मैच कितने बजे से शुरू होगा ?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 मैचों का लाइव प्रसारण शाम 7:30 बजे मैच खेले जाएंगे।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 किस देश में खेला जाएगा?

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के सभी मैच का आयोजन पूरी तरह भारत में आयोजित होगा।

Leave a Comment