IPL 2023 Kis App Par Aayega Free Live Streaming | आईपीएल 2023 किस ऐप पर आएगा

IPL 2023 kis App Par Aayega Free Live Streaming: आईपीएल का सभी मैच इस वर्ष का आईपीएल 2023 किस ऐप पर आएगा। इस साल बीसीसीआई द्वारा आयोजित आईपीएल 2023 मीडिया राइट्स को दो अलग अलग कंपनी ने खरीदे है। इस वजह से आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण आपको टीवी पर अलग चैनल और ऑनलाइन ओटीटी ऐप के लिए अलग होगा। IPL के 2023 और 2027 तक के मीडिया राइट को Star Sports नेटवर्क और Viacom 18 नेटवर्क के द्वारा संचालित किया जाएगा।

इस वर्ष होने वाले आईपीएल 2023 का महाखेल कुछ ही दिनों के अंदर जल्द शुरू होने वाली है। ऐसे आप सभी दर्शक मोबाइल दर्शक आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण किस मोबाइल ऐप और ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर देख सकते है। इसके वाला आईपीएल 2023 मैच किस चैनल पर आएगा और कौनसे चैनल नंबर पर आएगा आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण।

IPL 2023 Live Streaming App In Hindi – आईपीएल 2023 लाइव प्रसारण हिंदी जानकारी

पिछले साल की इस वर्ष भी आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 10 टीमें होंगे उन सभी के बीच 70 लीग स्टेज मैच खेला जाएगा और 4 प्लेऑफ मैच खेला जाएगा जिसमे 2 क्वालीफायर मैच और 2 एलिमिनेटर जिसमे 1 फाइनल मुकाबले खेला जाएगा। आपको बता दे की बीसीसीआई द्वारा 17 फरबरी का आईपीएल 2023 शेड्यूल जारी किया था । जिसके अनुसार आईपीएल के 16वें सीजन में 10 टीमों के बीच 70 लीग को 12 वेन्यू स्टेडियम पर खेला जाएगा।

ऐसे में भारतीय दर्शक आईपीएल 2023 का लाइव टीवी पर लाइव पहले की तरह से Star Sports पर देख सकेंगे जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक आईपीएल का टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स के पास रहेगा। और वही डिजिटल राइट्स के लिए रिलायंस की टेलीविजन कंपनी Viacom 18 के पास रहेगा। ऐसे में दर्शक आईपीएल 2023 से लेकर 2027 तक आईपीएल का लाइव प्रसारण ऑनलाइन ओटीटी स्ट्रीमिंग ऐप Jio Cinema App के जरिए देख पाएंगे।

आईपीएल 2023 किस ऐप पर आएगा – IPL 2023 Kis App Par Aayega Live Streaming Free

आईपीएल 2023 का 16वां संस्करण शुरू होने में कुछ हिंदी का वक्त बचा हुआ ऐसे में टाटा आईपीएल का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर आएगा और किस ऑनलाइन लाइव ट्रीमिंग प्लेटफार्म पर भी फ्री में देख सकते है। तो हम आपको बता दे की आईपीएल 16वां संस्करण का लाइव प्रसारण Jio Cinema App पर आएगा। यानी की सभी जियो और इंटरनेट यूजर आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण बिकुल फ्री में देख सकते है। इसके अलावा Jio Cinema App पर पहली बार आईपीएल लाइव प्रसारण का 4K रिजॉल्यूशन में मोबाइल यह लैपटॉप पर देख सकते है।

IPL 2023 Kis App Par Aayega- मिली जानकारी के अनुसार Viacom 18 नेटवर्क फ्री आईपीएल लाइव स्ट्रीमिंग के वजह से Jio Cinema App के ऊपर 5000 + मिलियन ग्राहकों तक पहुंचने का जियो का टारगेट है। जिसके लिए बीसीसीआई को डिजिटल मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए 20,500 करोड़ रुपए की भारी राशि खर्च किया है। ऐसे आप सभी दर्शक इस साल का आईपीएल 2023 मोबाइल फोन्स पर फ्री लाइव प्रसारण देख सकते है।

आईपीएल किस ऐप पर आएगा और कितने भाषाओं में आईपीएल लाइव टेलीकास्ट होगा?

आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण ऑनलाइन jio Cinema App के जरिए मोबाइल फोन्स पर फ्री देख सकते है। जिसके साथ आपको इस साल के लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान आपको भारत के 16 से 17 भाषाओं में स्ट्रीम किया जाने वाला है। जिसमे बंगाली, तमिल, तेलगु और ओडिया सहित और भी भाषा शामिल है। जिसकी वजह से बहुत से दर्शकों आईपीएल मुकाबलों को देखने में भाषा को लेकर कोई समस्या नहीं होगी।

आईपीएल 2023 किस टीवी चैनल पर लाइव प्रसारण आएगा – Tata IPL Match Kis App Par Aayega Live streaming

आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण किस ऐप पर आ रहा है- तो मिली जानकारी के अनुसार आप सभी दर्शक आईपीएल 2023 का लाइव प्रसारण Jio Cenema App पर हिंदी और इंग्लिश, तमिल, तेलगु लोकल सभी भाषा में देख सकते है।

देश के नामटीवी चैनल के नाम
भारतStar sports 1, star sports 3 और Jio Cenema App
बांग्लादेशटीवी चैनल 9
श्रीलंकाYupp TV, SLRC, Dialog TV, PeoTV
पाकिस्तानGeo Super (TBC)
नेपालYupp TV, Net TV Nepal, SimTV Nepal
IPL 2023 Kis App Par Aayega

आईपीएल 2023 का मैच मोबाइल पर लाइव कैसे देखे – IPL 2023 Live Mobile Par Kaise Dekhe

आईपीएल के 16वें सीजन की शुरूवात 31 मार्च से शुरू होगा जिसमे ओपिंग सेरेमनी में पहला मुकाबला एमएस धीर की टीम चेन्नई सुपर किंग्स बनाम हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा और यह मैच शाम 8 बजे से शुरू होगा और मैच टॉस शाम 7 बजे के करीब हो सकता है। आपको बता दे की आईपीएल का लाइव प्रसारण मोबाइल पर जियो के ओटीटी ऐप Jio Cinema App के जरिए लाइव प्रसारण देख सकते है।

  • उसके बाद आपको उस ऐप सबसे पहले को एक अकाउंट क्रिएट करना होगा।
  • उसके बाद ऐप।को ओपन करके लाइव स्ट्रीमिंग सेक्शन या फिर बैनर पर क्लिक करके आप मैच लाइव प्रसारण देख सकते है।
  • इस तरह से आप आईपीएल का लाइव प्रसारण देख सकते है। इसी तरह आप लैपटॉप या फिर कंप्यूटर पर लाइव प्रसारण देख सकते है।
Jio Cinema App par live ipl match kaise dekhe ?

IPL 2023 Kis App Par Aayega- आईपीएल 16वें सीजन को अपने कंप्यूटर या फिर लैपटॉप पर फ्री में देखना चाहते है तो  इसके लिए आपको Jio Cinema App और वेबसाइट पर विजिट करना होगा। साथ ही साथ अगर आप डिज्नी Jio Cinema ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप फ्री में टाटा आईपीएल 2023 का मैच लाइव देख सकते है.

आईपीएल 2023 किस ऐप पर आएगा?

आईपीएल 2023 का लाइव टेलीकास्ट वेबसाइट और Jio Cinema ऐप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके आप फ्री में टाटा आईपीएल 2023 का मैच लाइव देख सकते है।

आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा?

आईपीएल 2023 के सभी मैच शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होंगे, जिनका टॉस 7 बजे किया जायेगा। 31 मैचों में से जो मैच दोपहर को 3 बजकर 3 मिनट पर चालू होंगे।

Leave a Comment