IND vs AUS Test & ODI Series Schedule 2023 | Time Table and Players Full List

IND vs AUS Test & ODI Series: भारतीय टीम क्रिकेट टीम के लिए यह साल बहुत महत्पूर्ण होने वाला है जिसमे भारतीय टीम को आईपीएल 2023 से पहले तीन देशों के साथ टेस्ट और ओडीआई, टी20 सीरीज खेलना है। जिसमे पहला मैच बांग्लादेश , न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट और वनडे सीरीज होने को है। शेड्यूल के अनुसार इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच शुरू होगा – India Australia 2023 Ka Match Kab Hai। तो चलिए जानते हैं की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट और वनडे सीरीज की शुरुवात कब से होने वाली है।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच कब है 2023 – IND vs AUS Test Match Series Kab Hai 2023

फरबरी महीने से शुरू होने वाली भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट और वनडे सीरीज की शुरुवात होने वाली है जिसमे कैप्टन रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली और अन्य सीनियर खिलाड़ियों को टेस्ट और वनडे सीरीज का हिस्सा होंगे। जैसा कि आपको पता होगा की जनवरी महीने में न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर थे जिसमे दोनो टीमों के बीच एक वनडे और टी20 सीरीज खेला गया था। जिसमे भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3–0 से बड़ी जीत दर्ज किया है और वही टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1–0 से आगे है। ऐसे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच कब से शुरू होगा।

आपको बता दे की न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज को जीतने के बाद कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी इसके साथ ही मोहम्मद सिराज ये सभी खिलाड़ी एक हफ्ते के ब्रेक पर जैसी है न्यूजीलैंड के साथ T20 सीरीज समाप्त के बाद ये सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए नागपुर में एक साथ अभ्यास करेंगे। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट और वनडे सीरीज को कुछ ही समय बाकी है जिसमे पहले टेस्ट मैच 9 फरबरी से शुरू होगा

Australia Vs India 2023 Test Series & ODI’S Schedule, Fixtures, Squads

ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 फरवरी 2023 से भारत दौरे पर आने वाली है जहा भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 2023 में भारत दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। और आपको बता दे की टेस्ट मैचों की श्रृंखला आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2021 – 2023 का हिस्सा है, और एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग 2020 – 2023 का हिस्सा है।

सीरियल संख्याटाइम टेबलमैचों से जुडी जानकारीस्थानमैच का समय
1.9 से 13 फरवरीपहला टेस्ट मैचनागपुरसुबह 9.30 बजे
2.17 से 21 फरवरीदूसरा टेस्ट मैचदिल्लीसुबह 9.30 बजे
3.1 से 5 मार्चतीसरा टेस्ट मैचधर्मशालासुबह 9.30 बजे
4.9 से 13 मार्चचौथा टेस्ट मैचअहमदाबादसुबह 9.30 बजे
IND vs AUS Test Series 2023 Schedule list

Australia Vs India 2023 ODI Series Schedule 2023, Fixtures, Time Table with Date

IND vs AUS के बीच 4 मैचों का टेस्ट सीरीज समाप्त होने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ 17 मार्च से 3 मैचो का एक वनडे सीरीज की शुरुवात होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 2023 दौरे का पूरा शेड्यूल जरी कर दिया है जिसके अनुसार वनडे सीरीज मैच का टाइम टेबल और वेन्यू की घोषणा किया जा चूका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का आखिरी मैच 22 मार्च, 2023 को एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा।

सीरियल संख्याटाइम टेबलमैचों से जुडी जानकारीस्थानमैच का समय
1.17 मार्च 2023पहला वनडे मैचवानखेडे स्टेडियमदोपहर 1.30 बजे
2.19 मार्च 2023दूसरा वनडे मैचवीडीसीए क्रिकेट स्टेडियमदोपहर 1.30 बजे
3.22 मार्च 2023तीसरा वनडे मैचएमए चिदम्बरम स्टेडियमदोपहर 1.30 बजे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच के लिए भारत की संभावित स्क्वाड खिलाड़ी:-

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा इंडिया और ऑस्ट्रेलिया 2023 दौरे के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड की अनाउंसमेंट कर दिया है और वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड की तरफ से भी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम का घोषणा किया जा चूका है- निचे बने टेबल के माध्यम से आप खिलाड़ियों के नाम देख सकते है।

India’s squad for Tests Match 2023Australia’s squad for Tests Match 2023
Rohit Sharma (C)Pat Cummins (c)
KL Rahul (VC)Steve Smith (vc)
Shubman GillAshton Agar
Cheteshwar PujaraScott Boland
Virat KohliAlex Carey
Shreyas IyerCameron Green
KS Bharat (wk)Peter Handscomb
Ishan Kishan (wk)Josh Hazlewood
R AshwinTravis Head
Axar PatelUsman Khawaja
Kuldeep YadavMarnus Labuschagne
Ravindra JadejaNathan Lyon
Mohd. ShamiLance Morris
Mohd. SirajTodd Murphy
Umesh YadavMatthew Renshaw
Suryakumar YadavMitchell Starc
India vs Australia Test and ODI Series live telecast channel in India

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरबरी से शुरू हो रहे 4 टेस्ट मैचों और 3 वनडे मैचों की शुरुवात इसी महीने से होने जोकि 22 मार्च 2023 तक खेला जाएगा। ऐसे आप सभी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया केबिच होने वाले सीरीज का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल पर देख सकते है l

और इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच और वनडे मैच की शुरुवात कितने बजे से होगी। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट और वनडे सीरीज का लाइव प्रसारण Star Sports Network के सभी चैनल पर देख सकते है। जिसमे DD sports, Star Sports 1 और Star Sports 3 and Star Sports HD Hindi और इंग्लिश सभी लोकल भाषा में लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा।

IND vs AUS 2023 के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेयिंग 11

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क , मिचेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आएगा ?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. सभी मुकाबले लाइव प्रसारण हिंदी कमेंट्री के साथ स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी और अंग्रेजी कॉमेंट्री देख सकते हैं।

Leave a Comment