Table of Contents
- 1 GUJ-W vs DEL-W 9th Match Details: WPL की आज के मैच की जानकारी
- 2 TATA WPL 2023: GUJ-W vs DEL-W Match Prediction: गुजरात बनाम दिल्ली महिला टीमों का आज का मैच
- 3 GUJ-W vs DEL-W Pitch Report in Hindi | Dr. DY Patil Sports Academy Stadium
- 4 Dr. DY Patil Sports Academy Stadium Weather Report in Hindi ? GUJ Vs DCW
- 5 गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी | GUJ Vs DCW Dream11 Fantasy Team Prediction in Hindi
- 6 GUJ-W vs DEL-W Probable XIs – GUJW Vs DELW संभावित प्लेइंग इलेवन?
GUJ-W vs DEL-W Dream11 Prediction Hindi: महिला आईपीएल 2023 में आज 11 मार्च को नौवां 9 मुकाबला गुजरात जायंट्स महिला बनाम दिल्ली कैपिटल महिला टीम के बीच खेला जाएगा। दोनो टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई के दिवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में आज शाम 7 बजे से शुरू होगा। जोकि गुजरात की कमान स्रेह राणा के पास होगी तो वही दिल्ली की कप्तानी मेग लैनिग संभालती हुई नजर आने वाली है। चलिए जानते है की आज के मैच के लिए GUJ-W Vs DC-W Dream11 Prediction, Pitch Report In Hindi कैसी हो सकती है।
गुजरात जायंट्स WPL 2023 Points Table के चौथे स्थान पर जिसने अभी तक 3 मैच खेले है जिसमे से 1 मैच में जीत मिली है तो वही 2 मैच में लगातार हार मिली है। तो वही दूसरी तरह दिल्ली कैपिटल की टीम है जिसमें 3 मैच खेले है 1 मैच हार और 2 मैच जीत के साथ दूसरे स्थान पर है। ऐसे में यह देखना होगा की आज होने वाले मैच कौनसी टीम विनर होगी।
GUJ-W vs DEL-W 9th Match Details: WPL की आज के मैच की जानकारी
- मैच संख्या : डब्ल्यूपीएल 9th मैच
- मुकाबला: गुजरात जाइंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
- दिनांक: 11 मार्च 2023
- भारतीय समयानुसार : शाम 7: 30 बजे
- स्थान: मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी
- लाइव स्ट्रीमिंग: Sports 18, Jio Cinema App
TATA WPL 2023: GUJ-W vs DEL-W Match Prediction: गुजरात बनाम दिल्ली महिला टीमों का आज का मैच
दिल्ली केपिटल DCW : डीसी ने WPL में अबतक तीन मुकाबले खेल चुकी है जिनमे डीसी ने 2 मैच में जीत मिली है तो वही 1 मैच में हर मिली है। डीसी ने अपना पिछला मैच मुंबई इंडियंस के खिलाफ हरी है और उस मैच दिल्ली कैपिटल टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवरों में 108 रन ही बना सकी और मुंबई ने डीसी ऑलआउट कर दिया जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने रन को चेस करते हुए 15 ओवरों में और 2 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 109 रन ही बना पाए और उस मैच को मुंबई इंडियंस ने 8 विकेट से उस मैच को जीत लिया था।
डीसी टीम ने इस टूर्नामेंट में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है जिसकी वजह से तीन मैचों में से 2 जीत दर्ज की है जिसमे पहली जीत रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ तो दूसरी जीत यूपी वॉरियर्स के खिलाफ। जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल की टीम अभी शानदार फॉर्म में है अगर डीसी को WPL में प्लेऑफ में जग बनानी है तो उसे 5 और बाकी मैच को जितना होगा तभी जाकर डीसी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती है।
गुजरात जायंट्स GUJ–W: आज के मैच की दूसरी टीम गुजरात जायंट्स ने पिछले मैच में रॉयल्स चैलेंजर बंगलौर के खिलाफ इस सीजन का पहला जीत दर्ज किया है। गुजरात पिछले दो मैचों में लगातार हारने के बाद पहली जीत थी, पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों मिली करारी हार के बाद गुजरात के नेट रन रेट को सबसे निचले स्थान पर पहुंचा दिया था। गुजरात आज wpl के पॉइंट टेबल के टॉप पर आने के लिए बड़ी कोशिश करनी होगी।
GUJ-W vs DEL-W Pitch Report in Hindi | Dr. DY Patil Sports Academy Stadium
WPL में आज का मुकाबला डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी स्टेडियम में खेला जाएगा। आज का पिच बल्लेबाजो के लिए एक हाई स्कोरिंग पिच है । इस विकेट पर को लाल मिट्टी से बनाया है जिसकी वजह से पिच पर बल्लेबाजो को उछाल देखने को मिलनेवाले है। इस पिच पर तेज लेकिन गेंदबाजों के लिए अधिक चुनातियां होगी, जबकि स्पिनर बीच के ओवरों में अहम भूमिका सकते है। इस पिच पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 190 रन रहा है। इस विकेट पर बचाव करने की तुलना में लक्ष्य का पीछा करना बहुत आसान होगा, जो पूरी तरह से बेहतर है। मैच में डीयू फैक्टर आने की भी संभावना होगी।
इस पिच पर पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था जिसमें मुंबई ने आखिरी ओवर में हरलीन देओल और सोफिया डंकले इंग्लिश क्रिकेटर ने शानदार पारी के दम पर जीत हासिल की थी।
Dr. DY Patil Sports Academy Stadium Weather Report in Hindi ? GUJ Vs DCW
Dr. DY Patil Sports Academy Stadium Weather Report: डब्ल्यूपीएल 2023 का नौवां मुकाबला GUJ-W vs DEL-W के बीच खेला जाएगा। और यह मुंबई के डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी पर खेला जाएगा, आज की मैच के Weather Report की बात करे तो आज शाम में तापमान 32°C रहने वाले है और ओस हुमिदिटी 32% तक रहने वाला है और आज हवा 6-8km/hr इतनी स्पीड से चलने वाली है।
गुजरात जायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल ड्रीम11 टीम भविष्यवाणी | GUJ Vs DCW Dream11 Fantasy Team Prediction in Hindi
विकेटकीपर– सुषमा वर्मा, तान्या भाटिया
बल्लेबाज – मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले (उपकप्तान)
ऑलराउंडर : शैफाली वर्मा, मिन्नू मणि, एशले गार्डनर
गेंदबाज – तारा नॉरिस, मानसी जोशी, स्नेह राणा
GUJ-W vs DEL-W Probable XIs – GUJW Vs DELW संभावित प्लेइंग इलेवन?
गुजरात जायंट्स महिला संभावित प्लेयिंग 11: सबभिनेनी मेघना, सोफिया डंकले, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (wk), एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर।
दिल्ली कैपिटल महिला संभावित प्लेयिंग 11: मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, मारिजैन कप्प, जेमिमाह रोड्रिग्स, एलिस कैपसे, जेस जोनासेन, तान्या भाटिया (wk), मिन्नू मणि, शिखा पांडे, राधा यादव, तारा नॉरिस।