WPL 2023 Auction Kis Channel Per Aayega | महिला प्रीमियर लीग ऑक्शन किस चैनल पर आएगा

महिला प्रीमियर लीग का पहला संस्करण की शुरुवात अगले महीने से 4 मार्च से शुरू होगा लेकिन उससे WPL 2023 का मेगा ऑक्शन का डेट निकल सामने आ चुकी है जिसके अनुसार WPL 2023 Auction 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में लगभग 409 क्रिकेटरों की बोली लगेगी। आप सभी फैंस WPL 2023 Auction Kis Channel Per Aayega – महिला प्रीमियर लीग 2023 का लाइव ऑक्शन किस चैनल पर आएगा। चलिए जानते है।

WPL 2023 Auction Kitne Baje Se shuru Hoga – WPL 2023 का ऑक्शन कितने बजे से शुरू होगा

बीसीसीआई द्वारा महिला आईपीएल की घोषणा करने के बाद फैंस के बीच इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत ही उत्सुकता है। ऐसे में महिला प्रीमियर लीग की टीम ऑक्शन के बाद अब खिलाड़ियों के ऑक्शन 13 फरबरी को मुंबई में किया जाएगा। जिसमे कुल 409 खिलाड़ियों के ऊपर 5 पांच टीम अपने पैसे लगाने वाली है। और आप सभी फैंस WPL 2023 नीलामी दोपहर 2:30 बजे से लाइव स्ट्रीमिंग शुरू होगा और इस का लाइव प्रसारण Viacom 18 नेटवर्क के स्पोर्ट टीवी चैनल पर देख पाएंगे। और वही मोबाइल फोन में Jio Cinema App के जरिए देख सकते है।

महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले मैच की शुरुवात 26 मार्च से शुरू होगा और WPL 2023 के सभी मैच मुंबई के दो बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमे सबसे पहला नाम (Brabourne Stadium) और दीवाई पाटील स्टेडियम में यह सभी टूर्नामेंट के सभी मुकाबले की मेजबानी करेगा जिसमे पहला मैच मुंबई इंडियन और गुजरात जांएंट्स टीमों के बीच खेला जाएगा।

WPL 2023 Auction Kis Channel Par Aayega – महिला प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन का लाइव प्रसारण किस चैनल पर आएगा

WPL 2023 Auction Kis Channel Per Aayega: बीसीसीआई द्वारा महिला प्रीमियर लीग के लिए 5 पांच टीमों वाली फ्रेंचाइजी को 4669.99 करोड़ रुपए में ऑक्शन होने के बाद बीसीसीआई ने मीडिया राइट्स मुकेश अंबानी की कंपनी Viacom 18 ने लगभग 951 कड़ोर रुपए में WPL के लाइव प्रसारण के राइट्स को खरीदा है। जिसमे ऑनलाइन और टेलीविजन चैनल के राइट्स भी शामिल है। ऐसे में आप सभी फैंस महिला प्रीमियर लीग 2023 का मेगा ऑक्शन 13 फरबरी से शुरू होने वाले WPL ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 चैनल पर प्रसारित किया जाएगा और वही मोबाइल फोन पर Jiocinema ऐप के जरिए देख सकते है।

WPL के मेगा ऑक्शन के लिए दुनिया भर से लगभग 1525 महिला क्रिकेटरों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। जिसमे बीसीसीआई ने कुल 409 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया है। और 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी शामिल है। WPL 2023 के पहले सीजन में 5 टीमें और हर एक टीम अपने स्क्वाड में 15 से 18 खिलाड़ियों को शामिल कर सकता है। जिसकी वजह से लगभग 75 से 90 खिलाड़ियों के ऊपर बोली लगने वाली है। और हर एक फ्रेंचाइजी टीम अपने स्क्वाड में 6 से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों खरीद सकते है।

यह भी पढ़े: महिला प्रीमियर लीग 2023 मैच किस चैनल पर आएगा

महिला आईपीएल WPL 2023 Team List और टीम के मलिका का नाम

जब से WPL 2023 Schedule जरी किया जा चूका है जिसके अनुसार WPL में कुल 5 टीम है – आपको पता होगा की 16 जनवरी को WPL 2023 के पहले सीजन में खेलने वाले 5 टीम का ऑक्शन किया गया है। जिसमे अधिकतर आईपीएल 2023 होने वाले टीम ने ही हिस्सा लिया है। जिनके नाम कुछ इस प्रकार से है –

टीम के नामशहरओनरप्राइस
अहमदाबाद महिला टीमअहमदबादAdani Sportsline Pvt Ltd1289 करोड़
मुंबई महिला टीममुंबईIndiawin Sports Pvt Ltd912.99 करोड़
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला टीमबेंगलुरुRoyal Challengers Sports Pvt Ltd901 करोड़
दिल्ली महिला टीमदिल्लीJSW GMR Cricket Pvt Ltd810 करोड़
लखनऊ महिला टीमलखनऊCapri Global Holdings Pvt Ltd757 करोड़
WPL 2023 Auction Kis Channel Per Aayega
WPL 2023 Auction Kis Channel Per Aayega?

विमेंस प्रीमियर लीग 2023 की शुरुवात मार्च महीने में होना है और WIPL 2023 का लाइव टेलीकास्ट जिओ सिनेमा मोबाइल ऐप पर और Viacom18 के सपोर्ट टीवी चैनल पर देख सकते है।

वूमेन प्रीमीयर लीग 2023 का पहला मैच कब होगा?

वूमेन प्रीमीयर लीग WPL 2023 का पहला मैच 4 मार्च को मुकेश अंबानी की टीम मुंबई और गौतम अडानी की टीम गुजरात के बीच खेला जाएगा ।

वूमेन प्रीमीयर लीग 2023 का एलिमिनेटर मैच कब होगा?

वूमेन प्रीमीयर लीगका पहला एलिमिनेटर मैच 24 मार्च को खेला जाएगा और WPL का फाइनल मुकाबला 26 मार्च को होगा ।

Leave a Comment