चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर 2023 List | IPL 2023: Chennai Super Kings (CSK) Players List Hindi And Full Squad

Chennai Super Kings Players List Hindi: IPL 2023 का शेड्यूल बीसीसीआई द्वारा 17 फरबरी को जारी किया जा चुका है। और वही सभी 10 टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दिया है। शेड्यूल के अनुसार आईपीएल 2023 में टीमें 2019 के बाद पहली बार होम और आवे मैच खेलने वाली है। क्युकी कोरोना की वजह से आईपीएल का पिछला सीजन मुंबई के 3 से 4 स्टेडियम पर ही खत्म हो गया था। एक फिर से आईपीएल के पुराने होम और आवे के तहत टीमें 7 मैच अपने होम स्टेडियम में तो 7 मैच विरोधी टीमों के घर खेलेंगी। जानते है की Chennai super kings Player List Hindi 2023– चेन्नई सुपर किंग्स प्लेयर लिस्ट हिंदी।

चेन्नई सुपर किंग्स: आईपीएल 2023 और पिछला सीजन का रिकॉर्ड्स

आईपीएल 2023 की शुरुवात 31 मार्च से गुजरात के अहमदाबाद स्टेडियम में आईपीएल की चार बार की विजेता टीम चेन्नई सुपर किंग्स और पिछले सीजन की गत चैंपियन टीम गुजरात टाइटल (GT) के साथ आईपीएल सीजन के 16 सीजन की शुरुवात होगी। यानी की आईपीएल 2023 के 74 मैच को 52 दिनों में 12 बारह स्थान वेन्यू पर मैच खेला जाएगा। और फाइनल मैच 28 मई को अहमदाबाद के नरेद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा।

जैसा की आपको पता होगा की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम के लिए पिछला साल बहुत ही खराब रहा था। जिसमे सीएसके की टीम ने 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच में ही जीत मिली थी तो वही 10 मैचों में बुरी तरह हारने के बाद अंक तालिका में 9वें स्थान पर रही थी। मिली जानकारी के अनुसर महेद्र सिंह धोनी MSD के लिए आईपीएल 2023 में आखरी बार सीएसके के कप्तान के रूप में खेलने वाले है। जोकि आईपीएल फैंस के लिए यह बुरी खबर है।

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल प्लेयर लिस्ट 2023 – Chennai Super Kings (CSK) Player List 2023 Hindi

आईपीएल 2023 की मिनी ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी है जिसमे से 7 बल्लेबाज और 10 ऑलराउंडर खिलाड़ी तो वही 7 गेंदबाज और 3 विकेट कीपर जैसे खिलाड़ी सीएसके के स्क्वाड लिस्ट में शामिल है। सीएसके का आईपीएल 2023 को लेकर कंप्लीट स्क्वाड प्लेयर्स लिस्ट कुछ इस प्रकार से हैं

S.N.खिलाड़ी का नाम खिलाड़ी रोलटोटल आईपीएल स्कोर
1.महेंद्र सिंह धोनीWK, बल्लेबाजरन्स – 4978
2.डेवोन कॉनवेWK, बल्लेबाजरन्स – 252
3.रुतुराज गायकवाड़बल्लेबाजरन्स – 1207
4.अंबाती रायडूऑलराउंडररन्स – 4190
5.रवींद्र जडेजाऑलराउंडररन्स – 2502, विकेट -132
6.मोईन अलीऑलराउंडररन्स – 910, विकेट- 24
7.शिवम दुबेऑलराउंडररन्स – 688, विकेट -4
8.ड्वेन प्रिटोरियसऑलराउंडररन्स – 44, विकेट -6
9.मिशेल सेंटनेऑलराउंडररन्स – 54, विकेट -10
10.बेन स्टोक्सऑलराउंडररन्स – 920, विकेट -28
11.सुभ्रांशु सेनापतिबल्लेबाजअभी तक आईपीएल नहीं खेला
12.अजय मंडलऑलराउंडरअभी तक आईपीएल नहीं खेला
13.शेख रशीदबल्लेबाजअभी तक आईपीएल नहीं खेला
14.निशांत सिंधुऑलराउंडरअभी तक आईपीएल नहीं खेला
15.अजिंक्य रहाणेबल्लेबाजरन्स – 4074
16. राजवर्धन हैंगरगेकरगेंदबाजअभी तक आईपीएल नहीं खेला
17. काइल जैमीसनऑलराउंडररन्स – 65, विकेट -9
18. भगत वर्माऑलराउंडरअभी तक आईपीएल नहीं खेला
19. महीश थीक्षणागेंदबाजविकेट -7
20.प्रशांत सोलंकीगेंदबाजविकेट -2
21.दीपक चाहरगेंदबाजविकेट -59
22.सिमरजीत सिंहगेंदबाजविकेट -4
23.मैथिषा पथिरानागेंदबाजविकेट -2
24.मुकेश चौधरीगेंदबाजविकेट -16
25.तुषार देशपांडेगेंदबाजविकेट -4
Chennai Super Kings (CSK) Player List 2023 Hindi

आईपीएल 2023 के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम लिस्ट | Chennai Super Kings Player List 2023 Hindi

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, भगत वर्मा, मैथीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी, महेश गायकवाड़, शेख रशीद, निशांत सिद्धू, काइल जैमीसन, अजय मंडल।

चेन्नई सुपर किंग्स में कितने विदेशी खिलाड़ी हैं?

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कुल 25 खिलाड़ी हैं, जिसमें 6 विदेशी खिलाड़ी हैं और 19 भारतीय खिलाड़ी हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2023 में कप्तान कौन है?

चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 टीम के कप्तान MS धोनी को दिया गया हैं।

आईपीएल 2023 का टाइटल स्पांसर कौन हैं?

आईपीएल 2023 का टाइटल स्पांसर “टाटा ” ग्रुप के पास है।

आईपीएल 2023 ऑक्शन किस चैनल पर आएगा ?

आईपीएल 2023 ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट के राइट्स स्टार स्पोर्ट्स और डिजिटल OTT राइट्स Viacom 18 नेटवर्क के पास है।

Leave a Comment