Road safety World series 2022 Kis Channel Par Aayega– रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा

सभी क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबरी यह है की Road safety World series 2022 शुरुवात बहुत ही जल्द होने वाला है। जिसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से ऑफिशियल अनाउंस किया जा चूका है, की इस साल होने वाला Road safety World series 2022 का दूसरा एडिशन भारतीय मैदान पर 10 सितंबर 2022 को शुरू होगी और वही फाइनल मैच 1 अक्टूबर 2022 जिसमे कुल 23 मैच होंगे ।

तो चलिए जानते है की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा इससे जुड़ी सभी जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है। आपकी जानकारी के लिए बता दे की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुवात बीसीसीआई के द्वारा किया गया था। जिसका पहला सीजन 2019 में और भारत में खेला गया था।

Road safety World series 2022 Kis Channel Par Aayega– रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा

इस साल 2022 में होने रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की शुरुवात 10 सितंबर होने जा रही है और इस सीरीज का फाइनल मैच 1 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा, और इस टूर्पूनामेंट में पुरे दुनिया से 160 बेस्ट रिटायर्ड खेलाडी क्रिकेट सुपर स्टार खेलने वाले है। और भारत के फेमस रिटायर्ड खिलाडी में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ जैसे जबरदस्त खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा होने वाले है। चलिए जानते हैं कि Road safety World series 2022 Kis Channel Par Hoga – रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

तो हम आपको बता दे की इस साल के (RSWS) का दूसरा सीजन होने वाला है। जिसे भारत में Road safety World series 2022 के सभी मैच को Jio Tv Mobile App पर और साथ इसे ओटीटी प्लेटफार्म Voot App पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इसके साथ इसे भारतीय टीवी चैनल्स पर Colors Cineplex और Rishtey Cineplex टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

जैसा कि इस क्रिकेट सीरीज को बीसीसीआई द्वारा फंड्स किया जाता है, लेकिन इस रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़ की स्थापना आरटीओ, ठाणे और कोंकण क्षेत्र के प्रमुख रवि गायकवाड़ ने बीसीसीआई के सहयोग से की है। इस वर्ल्ड सीरीज की मदद से लोगो के बीच रोड सेफ्टी से जुड़ी जागरूकता को लोगो तक क्रिकेट के जरिए पहुंचाया जा सके जिससे लोगो में रोड सेफ्टी के बारे जान सके इसी वजह से भारत में इस खेल को काफी पसंद किया जाता है।

Road safety World series Kis Channel Par Aayega– रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 किस चैनल पर आएगा और चैनल के नाम

DTH Name (Channel)Channel No-
TATA Sky Channel No 358 (HD), Channel No (359)
Airtel Digital TVChannel No 229 (HD), Channel No 219
Dish TV Channel No 312 (HD), Channel No 313
Reliance Digital TVChannel No 318
D2H TVChannel No 221
Sun DirectChannel No 886 (HD), Channel No339
DD Free DishChannel No 4034
यह भी पढ़े – Road safety World Series 2022 Schedule In Hindi

आपको बता दे की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज Road safety World series का अधिकारी ऑफिसियल ब्रॉडकास्ट पार्टनर Rishtey Cineplex है जिसके पास इस का ऑफिसियल ब्रोडकास्ट राइट्स है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की सभी मैचों का लाइव स्ट्रीमिंग Colors Cineplex और Rishtey Cineplex पर किया जाएगा। कलर्स के पास इस लीग के आधिकारिक स्ट्रीमिंग अधिकार हैं जहां वे Road safety World series 2022 (RSWS) के मैचों का LIVE सीधा प्रसारण देख सकते है।

Road safety World series 2022 में कौनसी – कौनसी टीम हिस्सा होगी।

इस सीरीज का पिछला सीजन साल 2020 मार्च महीने में खेले गए थे, जिसमे तक़रीबन पूरी दुनिया से 160 रिटायर्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर ने हिस्सा लिए था। जिसमे Jonty Rhodes, Carl Hooper, Brett Lee, भारत के वीरेद्र सहवाग और इरफान पठान यही पिछले सीजन में टीम का हिस्सा थे।

आपको बता दे की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (RSWS) टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा जिसमे कुल 7 टीम हिस्सा होंगी इस वर्ल्ड सीरीज में जिसमे पहला नाम , India Legends, Sri Lanka Legends, South Africa Legends, West Indies Legends, Australia Legends, England Legends, और अखरी Bangladesh legends इन सभी देश के रिटायर्ड क्रिकेटर अपने अपने देश की टीम के लिए खेलते है।

  1. India Legends
  2. South Africa Legends
  3. Bangladesh Legends
  4. West Indies Legends
  5. Sri Lanka Legends
  6. Australia Legends
  7. New Zealand Legends
  8. England Legends
Road safety World series 2022 में शेड्यूल, किस देश में मैच खेला जाएगा ।

आपके जानकारी के लिए बता दे की रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का शेड्यूल जारी किया जा चुका है जिसके तहत इस सीरीज की शुरुवात 4 जून से होगी और इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा, आपको बता की इस वर्मेंड सीरीज को भारत के तीन शहरो में खेले जायेंगे इस टूर्नामेंट को लखनऊ, इंदौर, जोधपुर में तीन निश्चित स्थानों पर खेला जाएगा जबकि चौथे स्थान की पुष्टि अभी नहीं की गई है।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में कितने मैच खेले जाएंगे?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में 11 दिन में 12 लीग मैच खेले जाएंगे। और इसका फाइनल मुकाबला 3 जुलाई को खेला जाएगा।

Road safety World series Kis Channel Par Aayega?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 का लाइव टेलीकास्ट Jio Tv और Voot App पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा इसके साथ इसे भारतीय टीवी चैनल्स Colors Cineplex और Rishtey Cineplex टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 मैच कितने बजे से शुरू होगा ?

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 के सभी मैच शाम 7 बजे से खेले जाएंगे।

Leave a Comment