India Vs Australia 2022 Match Kis Channel Par Aayega – भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आएगा

India Vs Australia T20 Series: भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में विफल होने के बाद भारत का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 टी20 का एक सीरीज खेला जाने वाला है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आने वाली है। जहा उसे 20 सितंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 विश्व कप 2022 से पहले खेला जाने वाला है। ऐसे आप सभी India Vs Australia Match Kis Channel Par Aayega तो चलिए जानते है की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आएगा।

इस वर्ष का एशिया कप 2022 का ट्रॉफी श्रीलंका की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुआ पाकिस्तान को हराकर एशिया कप की ट्रॉफी जीत चुकी है। वही भारतीय टीम का एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 की शुरुवात होने से पहले भारतीय टीम को तो बड़ी टीमों के साथ टी20 और ओडीआई के सीरीज खेलने जिसमे पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ तो दूसरा साउथ अफ्रीका की टीमों के साथ खेलना है। ऐसे आप यह सभी मैच इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किस पर आ रहा है – India Australia Ka Match Kis Channel Par Aayega चलिए जानते है।

India Vs Australia 2022 Ka Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आएगा

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से 3 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जाने वाली है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरह अपने टीमों का ऐलान कर दिया है। वही दूसरी तरह ब्रॉडकास्टर पार्टनर की घोषणा किया जा चुकी आपको बता दे की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैचों का लाइव प्रसारण का दिखाने के राइट्स Star Sports नेटवर्क के पास है।

यानी की सभी क्रिकेट फैंस इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैचों का लाइव प्रसारण Star Sports 1 और Star Sports 2 TV चैनल पर देख पाएंगे। इसके अलावा IND vs AUT के मैच का लाइव प्रसारण मोबाइल एप्लीकेशन Disney Plus Hotstar App के जरिए भी इंग्लिश और हिंदी कोमेंट्री के साथ देख पाएंगे।

सभी क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खबर है यह की इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैचों का लाइव Star Sports के साथ DD Sports टीवी चैनल पर सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते है। आपको नीचे बने टेबल पर सभी टीवी चैनल के में और DTH प्रोवाइडर के नेम के साथ चैनल नंबर भी दिए गए हैं जिससे आप बड़ी आसानी के साथ TV चैनल को खोज सकते है।

इंडिया – ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आ रहा है, टीवी चैनल्स के नाम और नंबर–

DTH Name (Channel)Channel No-
TATA SkyStar Sports 1 Hindi – 460, Star Sports 2 – 457
Airtel Digital TVStar Sports 1 Hindi – 281, Star Sports 2 – 279
Dish TVStar Sports 1 Hindi – 621, Star Sports 2 – 605
D2H TVStar Sports 1 Hindi – 607, Star Sports 2 – 403
Sun DirectStar Sports 1 Hindi – 500, Star Sports 2 – 502
DD Free DishStar Sports 1 Hindi – 77
India Australia T20 Match Kis Channel Per Aayega

India Vs Australia 2022 T20 Squad: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैचों  की सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन

यह भी पढ़े – T20 world cup 2022 kab Shuru hoga list Download

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से 3 टी20 मैचों की एक सीरीज खेली जाने वाली है। जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरह अपने टीमों का ऐलान कर दिया है। आपको बता दे की ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टी20 मैचों के लिए जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की टीम वापसी हो गई। भारतीय स्क्वॉड में बीसीसीआई की तरफ से 16 खिलाड़ियों को शामिल किया है। जिसमे दोनों टीमों की टी20 सीरीज के लिए प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है–

भारत T20 प्लेयिंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट-कीपर), दिनेश कार्तिक (विकेट-कीपर), हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मो. शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया T20 प्लेयिंग इलेवन: एरॉन फिंच (कप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), एश्टन एगर, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा

India Vs Australia 2022 T20 Match Schedule– इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैचों का शेड्यूल, कब और कितने बजे से शुरू होगा।

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले टी20 मैचों के सीरीज का मैच भारत में कितने बजे से शुरू होगा और टॉस कितने बजे होने वाला है। इन सभी की जानकारी नीचे दी गई है।

टाइम टेबल मैचों से जुडी जानकारीस्थान मैच का समय
20 सितम्बर, 2022पहला टी20 मैचमोहालीशाम 7:30
23 सितम्बर, 2022दूसरा टी20 मैचनागपुरशाम 7:30
25 सितम्बर, 2022तीसरा टी20 मैचहैदराबादशाम 7:30
India Vs Australia 2022 T20 Match Schedule list
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच कब और कहा खेला जाएगा सभी मैच

बीसीसीआइ द्वारा मिली जानकारी और शेड्यूल के अनुसार यह सभी टी20 मैच भारत के तीन अलग अलग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला है। जिसमे पहला टी20 मैच 20 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा और दूसरा मैच 23 को नागपुर और आखरी मैच 25 सितंबर को हैदराबाद स्टेडियम में खेला जाएगा।

और यह सभी मैच भारत में 7:30 बजे से टीवी चैनल्स पर मैच शुरू होगा। और मैच का टॉस का समय शाम 7:00 बजे का रहने वाला है। इसके साथ ही आपको यह भी मालूम होगा की India Vs Australia Match Kis Channel Per Aayega – इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर देख सकते है। तो इस तरह इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का टी20 मैचों का शेड्यूल रहने वाला है।

FAQ- इंडिया और ऑस्ट्रेलिया मैच किस टीवी चैनल पर आएगा
भारत ऑस्ट्रेलिया का मैच किस चैनल पर आ रहा है ?

20 सितंबर से शुरू हो रहे इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बिच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म Disney+Hotstar अप्प और Star Sports टीवी चैनल पर आएगा।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच आज कितने बजे से है ?

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से Star Sport टीवी चैनल पर परसारित किआ जाएगा ।

India vs Australia T20 Match सीरीज कब ख़त्म होगी?

IND vs AUS T20 सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार, 25 सितंबर को होगा।

Leave a Comment