India West Indies Ka Match Kitne Baje Se Hai – इंडिया वेस्टइंडीज 2022 का मैच कितने बजे से है

India West Indies: भारतीय टीम का इंगलैंड दौरा खत्म होने के बाद 19 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर जहा 3 वनडे मैचों का सीरीज और 5 टी 20 मैचों के एक एक सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुवात 22 जुलाई से होने वाली है। ऐसे में आप सभी इंडियन फैंस India West Indies Kitna Baje Match Hai –इंडिया वेस्टइंडीज का लाइव मैच कितने बजे से शुरू होगा। इन सभी के बारे में जानकारी देने वाले है।

जैसा की आपको पता है की इंडिया और इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के दौरे पर है। यह दौरा 22 जुलाई से शुरू होकर 7 अगस्त तक चलेगा, आपको बता दे इन सभी 8 मैचों का लाइव प्रसारण (Live Telecast) किसी भी प्राइवेट टीवी चैनल पर नहीं होगा। लेकिन ओटीटी प्लेटफार्म प्राइवेट कंपनी के द्वारा ऑनलाइन मोबाइल पर देख पाएंगे। चलिए जानते है की India Vs West Indies Ka Match Kitne Baje Se Hai हैं।

भारत और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से है – India West Indies Ka Match Kitne Baje Se Hai 2022

भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड को उसके घर में धूल चटाने के बाद भारत का अगला मैच मुकाबला वेस्टइंडीज के साथ होने वाले है। और सभी वनडे और टी20 मैच वेस्टइंडीज में खेला जाने है ऐसे में यह सभी मैच भारतीय समयानुसार कितने बजे से शुरू होने वाला है। तो हम आपको बता दे की वेस्टइंडीज के साथ होने वनडे के सभी मैच किस शुरुवात भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से शुरू होंगे। जब की मैच का टॉस शाम 6:30 बजे से हो सकता है।

अगर हम बात करे टीम की कप्तानी की तो 3 वनडे मैचों के लिए शिखर धवन को कप्तानी की जिम्मेदारी होगी तो वही टी20 मैचों की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथ होगी। और इस दौरे पर भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के साथ 3 वनडे मैच के साथ 5 टी20 मैचों के एक सीरीज खेलनी है। जिसकी शुरुवात 29 जुलाई से होगी और यह टी 20 मैच 7 अगस्त तक खेले जाएंगे।

यह भी पढ़े – इंडिया और वेस्टइंडीज 2022 का लाइव मैच कैसे देखें

ऐसे IND vs WI के बीच होने वाले सभी टी20 मैचों की शुरुवात शाम 8 बजे से होगी और मैच का टॉस का समय 7:30 बजे का रहने वाला है। इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से शुरू होगी इनकी जानकारी नीच बने टेबल पर देख सकते है।

यह भी पढ़े – कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 किस चैनल पर आएगा

India West Indies Ka Match Kitne Baje Se Hai –List सभी मैचों के शेड्यूल और डिटेल्स कुछ इस तरह है। कब से शुरू होंगे मैच का टाइमिंग और लाइव टेलीकास्ट का समय आप देख सकते है।

IND vs WI T20 Match Schedule 2022 टी20 सीरीज कितने बजे से है मैच टाइमिंग

  • पहला वनडे- तारौबा, त्रिनिदाद, 29 जुलाई -शाम 8:00 बजे
  • दूसरा वनडे -बस्सेटेरे, सेंट किट्सिदाद, 1 अगस्त -शाम 8:00 बजे
  • तीसरा वनडे – बस्सेटेरे, सेंट किट्स, 2 अगस्त – शाम 8:00 बजे
  • चौथा वनडे – फ्लोरिडा, अमेरिका, 6 अगस्त – शाम 8:00 बजे
  • पांचवा वनडे – फ्लोरिडा, अमेरिका, 7 अगस्त – शाम 8:00 बजे
India West Indies T20 squad- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की T20 प्लेयिंग इलेवन सीरीज के लिए

वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की T20 प्लेयिंग इलेवन – 6 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भारतीय T20 टीम की घोषणा की गई थी, जिसमे वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के बैट्समैन और अनुभवी ओपनर शिखर धवन कप्तान थे तो वही टी20 सीरीज की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को बनाया गया है। और वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैच एक टी20 सीरीज की शुरुवात 29 जुलाई से होगी। भारतीय टीम की टी20 प्लेयिंग कुछ इस तरह हो सकता है –

भारत T20 प्लेयिंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

वेस्टइंडीज T20 प्लेयिंग इलेवन: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।

इंडिया वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से है 2022 ?

इंडिया और वेस्टइंडीज टी20 मैचों की शुरुवात शाम 8 बजे से होगी और मैच का टॉस का समय 7:30 बजे का रहने वाला है।

इंडिया और वेस्टइंडीज का T20 मैच कब है?

भारत बनाम वेस्टइंडीज 2022- भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 29 जुलाई से टी20 सीरीज की शुरुवात होगी, जिमसें कुल 5 टी20 मैच खेले जायेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज का मैच किस स्टेडियम में होगा ?

भारत और वेस्टइंडीज के बिच होने वाले सभी मैच को कैरेबियन के 5 अलग क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

India West Indies match kitne baje se shuru hoga, india vs west indies match kab se shuru hoga, india west indies match kitne baje hai, india west indies match kitne baje aayega.

Leave a Comment