India Vs Zimbabwe Ka Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया और जिम्बाब्वे मैच किस चैनल पर आएगा 2022

India vs Zimbabwe 2022: वेस्टइंडीज दौरे के बाद भारतीय टीम का अगला दौरा अगला मैच Zimbabwe के साथ होगा। सीरीज की शुरुवात 18 अगस्त 2022 से होगी और जिसमे 3 मैचों का एक वनडे सीरीज खेल जायेंगे ऐसे में आप सभी फैंस India Vs Zimbabwe Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया जिम्बावे मैच किस चैनल पर आ रहा है चलिए जानते है। इंडिया जिम्बाब्वे का मैच कौन से चैनल पर 2022 देख सकते है।

जैसा की टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारती टीम कुछ महीने बेहद व्यस्त रहने वाला है। जिसमे Zimbabwe के साथ होने वाले सीरीज से लेकर Asia Cup 2022, टी20 वर्ल्ड कप के से पहले कई सीरीज खेलने है। जिसमे Asia Cup से पहले भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है। जहा सिर्फ 3 मैचों के वनडे सीरीज खेले जाएंगे। ऐसे आप सभी फैंस भारत में इस मैच लाइव टेलीकास्ट प्रसारण किस चैनल पर आएगा।

India Vs Zimbabwe Ka Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया और जिम्बाब्वे मैच किस चैनल पर आएगा

जैसा किस हम सभी जानते है की टीम का पिछला दौरा वेस्टइंडीज के साथ होने वाले ODI और टी20 सीरीज में भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिले थे। जिसमे ओडीआई सीरीज के कप्तान शिखर धवन अपने कप्तानी में वेस्टइंडीज से 3–0 से सीरीज को जीत लिया था। उसी तरफ जिम्बाब्वे के साथ होने वाले ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलने वाला है। इंडिया और जिम्बाब्वे मैच किस चैनल पर आएगा।

India Zimbabwe Ka Match Kis Channel Per aa raha hai: तो आपको बता दे की इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले 3 ओडीआई मैचों के राइट्स Sony Sports Network के पास है। यानी की 18 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप अपने टीवी पर Sony Six, और Sony Ten 1 और Sony Ten 3 पर हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में लाइव मैच देख पाएंगे। जिसकी जानकारी आपको डिटेल में देख सकते है।

यह भी पढ़े- इंडिया और जिम्बाब्वे का लाइव मैच फ्री कैसे देखे

आपको बता दे की भारतीय टीम 6 साल बाद जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है इससे पहले भारत ने साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था जब महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में तीन टी20 मैच एक सीरीज और 3 मैचों के एक सीरीज खेल गया थे। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया जिम्बाब्वे के दौरे में जाने वाली है।

DTH प्रोवाइडर के नामचैनल के नाम
India & SubcontinentSony Six and Sony Ten 1 Telecast LIVE
TATA SkySony Six – 484, Sony Ten 2 – 468, Sony Ten 3 (476)
Airtel Digital TVSony Six – 291, Sony Ten 2 – 287, Sony Ten 3 (289)
Dish TVSony Six – 623, Sony Ten 2 – 613, Sony Ten 3 (615)
D2H TVSony Six – 423, Sony Ten 2 – 413
Sun Direct TVSony Six – 508, Sony Ten 2 – 983
India Zimbabwe Ka Match Kis Channel Per Aaega List

इंडिया और जिम्बावे मैच किस चैनल पर आ रहा है तो आपको बतादे की सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के द्वारा भारत और जिम्बाब्वे 2022 के बीच होने वाले वनडे मैच का लाइव प्रसारण के अधिकार हासिल कर लिया हैं। और हमें IND vs ZIM ODI श्रृंखला का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के Sony Ten 1 और Sony Ten 2 पर सीधा प्रसारण होगा। और इसके साथ मोबाइल पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस को सब्सक्रिप्शन लेना होगा।

India Vs Zimbabwe 2022 दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी

India Vs Zimbabwe के बीच होने वाले ओडीआई सीरीज के लिए 30 जुलाई को बीसीसीआई द्वारा टीमों की अनाउंसमेंट किया है। भारतीय चयन समिति ने अगले महीने होने ODI सीरीज के जिम्बाब्वे दौरे के लिए अधिकांश टीम को वेस्टइंडीज के साथ खेले गए खिलाड़ियों को टीम शामिल किया है।

जिसमे तीन वनडे मैचों के लिए एक फिर से शिखर धवन टीम की कमान सौपी है। इस दौरे पर वाशिंगटन सुंदर और दीपक चाहर वापसी करने सकते है। चाहर हाल ही में एनसीए में पुनर्वास कर रहे थे, पीठ की चोट के कारण मार्च में वापसी से चूक गए थे। ज़िम्बाब्वे दौरे के भारतीय टीम स्क्वाड कुछ इस तरह है –

वेस्टइंडीज टीम के प्लेयिंग 11 क्या होगा – रेयान बर्ल, रेगिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काइया, तकुद्जवानाशे कैटानो, क्लाइव मंडांडे, वेस्ली माधेवेरे, तडिवानाशे मारुमानी, जॉन मसारा, टोनी मुनियोंगा, रिचर्ड नगारावा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

भारतीय टीम का प्लेयिंग 11 क्या होगा- केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

यह भी पढ़े – Asia Cup 2022 Schedule in Hindi Teams Fixtures

India vs Zimbabwe 2022 Schedule क्या है और मैच कितने बजे से शुरू होगा

इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के शेड्यूल की अनाउंसमेंट किया जा चुका है। जिसके अनुसार इंडिया और जिम्बाब्वे का ओडीआई सीरीज 18 अगस्त से शुरू होंगे और यह अखरी मैच 22 अगस्त को खेला जाएगा। जिसका लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार 12:45 बजे से मैच शुरू होगा, तो इस तरह से पूरा शेड्यूल रहने वाला है। चलिए जानते है की इंडिया और ज़िम्बाब्वे का मैच कितने बजे से शुरू होगा-

डेटमैचस्थान/वेन्यूमैच टाइमिंग
18 अगस्त 2022पहला वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे
20 अगस्त 2022दूसरा वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे
22 अगस्त 2022तीसरा वनडे मैचहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे
India Vs Zimbabwe

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 18 अगस्त से शुरू हो रहे से भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैच एक सीरीज खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मैच 18 अगस्त को ज़िम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब स्टेडियम पर खेला जाएगा, और यह सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाने वाला है।

FAQ- इंडिया और जिम्बाब्वे मैच किस टीवी चैनल पर आएगा

भारत और जिम्बाब्वे का मैच किस चैनल पर आएगा ?

India Vs Zimbabwe ODI श्रृंखला का भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। भारत जिम्बाब्वे के सभी मैच इंडिया में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा दिखाए जायेंगे। इंडिया वर्सेस जिम्बाब्वे का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी सिक्स, सोनी सिक्स एचडी (अंग्रेजी), सोनी टेन 3, सोनी टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी टेन 4 और सोनी टेन 4 एचडी (तमिल और तेलुगु) चैनल्स पर देख सकते हैं।

Bharat Zimbabwe Ka Match Kaun Se Channel Per Aayega 2022?

18 अगस्त से शुरू होने वाले वनडे मैचों का लाइव टेलीकास्ट आप अपने टीवी पर Sony Six, और Sony Ten 1 और Sony Ten 3 पर हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में लाइव मैच देख पाएंगे।

भारत और जिम्बाब्वे का मैच कितने बजे से शुरू होगा ?

भारत और जिम्बाब्वे का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:45 बजे से शुरू हो रहा है।

Leave a Comment