Table of Contents
- 1 India Vs West Indies 2022 Ka Match Kis Channel Par Aayega– भारत वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आएगा
- 2 इंडिया-वेस्ट इंडीज का मैच किस चैनल पर आ रहा है, लिस्ट कुछ इस तरह है-
- 3 India vs West Indies T20 squad- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की T20 प्लेयिंग इलेवन सीरीज के लिए
- 4 इंडिया और वेस्टइंडीज मैचों का टी20 शेड्यूल 2022 जाने कब कौनसा मैच कितने बजे से होगा
- 5 इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच कब और कहा खेला जाएगा सीरीज के सभी मैच
- 6 FAQ- इंडिया और वेस्टइंडीज मैच किस टीवी चैनल पर आएगा
- 7 भारत वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आ रहा है ?
- 8 भारत और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
- 9 भारत और वेस्टइंडीज का मैच किस स्टेडियम में होगा ?
- 10 India vs West Indies ODI सीरीज कब ख़त्म होगी?
India Vs West Indies 2022: इंग्लैंड दौरे के बाद भारतीय टीम अगला टूर्नामेंट इसी महीने 22 जुलाई से वेस्ट इंडीज के साथ तीन वनडे और 5 T20 मैचों का एक एक सीरीज खेलना है। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा ईली जानकारी के अनुसार इस सीरीज के लिए भारतीय टीम वेस्ट इंडीज के दौरे पर होंगी। जिसकी शुरूवात 22 जुलाई से लेकर 7 अगस्त तक खेला जाएगा। आपको बता दे क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम से पहले वनडे मैच की शुरुवात होगी।
इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आएगा तो इससे पहले आपको बता दे की वेस्ट इंडीज दौरे पर जाना है जिसके लिए बीसीसीआई की तरफ 22 जुलाई से होने वाले वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम की घोषणा किआ जा चुकी है, जिसमे वनडे मैचों के लिए शिखर धवन को टीम का कप्तान होंगे। चलिए जानते है की यह सभी मैच भारत में ’ इंडिया वेस्ट इंडीज का मैच किस चैनल पर आ रहा है – India West Indies Match Kis Channel Per a raha hai.
India Vs West Indies 2022 Ka Match Kis Channel Par Aayega– भारत वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आएगा
भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच होने वाले वनडे और टी20 मैचों की शुरुवात 22 जुलाई से होने वाली है, ऐसे में बहुत से क्रिकेट फैन्स यह जानना चाहते है की इंडिया और वेस्ट इंडीज का मैच किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, तो हम आपको बता दे की यह सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले है। लाइव टेलीकास्ट राइट्स ड्रीम 11 की की ओटीटी प्लेटफॉर्म Fancode के पास है।
जिसके जरिए इंडिया और वेस्टइंडीज तीन वनडे इंटरनेशनल मैच और पांच T20 मैचों का लाइव टेलीकास्ट fancode मोबाइल app और वेबसाइट के जारी देख सकते है। जिसे भारतीय फैन्स भी लाइव टेलीकास्ट fancode app पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच देख पाएंगे।
आपको बता दे की भारतीय फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी यह है की इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वनडे और टी20 सीरीज के सभी मैच लाइव टेलीकास्ट fancode app के अलावा लोकल टीवी चैनल्स DD Prasar Bharti (DD Sports) चैनल्स पर भी इंडिया और वेस्टइंडीज का लाइव मैच टीवी पर देख पाएंगे।
यह भी पढ़े – इंडिया और जिम्बाब्वे मैच किस चैनल पर आएगा
इंडिया-वेस्ट इंडीज का मैच किस चैनल पर आ रहा है, लिस्ट कुछ इस तरह है-
DTH Provider Name | DD Sports Channel’s NO. |
---|---|
TATA Sky | DD Sports (453) |
Airtel Digital tv | DD Sports (298), 224 HD |
Dish TV DD Sports | DD Sports (435) |
Videocon D2h | DD Sports (435) |
DD Free Dish | DD Sports (77) |
SUN Direct | DD Sports (510) |
India vs West Indies T20 squad- वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की T20 प्लेयिंग इलेवन सीरीज के लिए
6 जुलाई को बीसीसीआई (BCCI) द्वारा 22 जुलाई से होने वाले वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई है, जिसमे वनडे सीरीज के लिए बाएं हाथ के बैट्समैन और अनुभवी ओपनर शिखर धवन को दूसरी बार भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौपी गई थी। लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैच एक टी20 सीरीज भी खेले जाएंगे जिसके के लिए कप्तानी की जिमीदारी तीनो फॉर्मेट के कॅप्टन रोहित शर्मा को दिया गया है। भारतीय टीम की टी20 प्लेयिंग कुछ इस तरह हो सकता है –
भारत T20 प्लेयिंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
वेस्टइंडीज T20 प्लेयिंग इलेवन: निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल (उपकप्तान), शमराह ब्रूक्स, डोमिनिक ड्रेक्स, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, कीमो पॉल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, डेवोन थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।
यह भी पढ़े – कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 किस चैनल पर आएगा
इंडिया और वेस्टइंडीज मैचों का टी20 शेड्यूल 2022 जाने कब कौनसा मैच कितने बजे से होगा
टाइम टेबल | मैचों से जुडी जानकारी | मैच का समय |
July 29 | पहला टी20 मैच | 8:00 PM |
Aug 1 | दूसरा टी20 मैच | 11:00 PM |
Aug 2 | तीसरा टी20 मैच | 9:30 PM |
Aug 6 | चौथा टी20 मैच | 8:00 PM |
Aug 7 | पांचवा टी20 मैच | 8:00 PM |
इंडिया और वेस्टइंडीज का मैच कब और कहा खेला जाएगा सीरीज के सभी मैच
बीसीसीआई (BCCI) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 22 जुलाई शुरू हो रहे से भारत और वेस्टइंडीज की टीम के बीच 3 वनडे मैच और पांच T20 मैच के सीरीज खेला जाएगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मैच 22 जुलाई से कार्रेबियन क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा और दूसरा वनडे मुकाबला 24 जुलाई को और तीसरा मुकाबला 27 जुलाई को खेला जाएगा यह सभी मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाने वाला है।
27 जुलाई को इस सीरीज तीसरा वनडे मुकाबला का समाप्त होगा, उसके बाद पहला T20 मुकाबला 29 जुलाई से शुरू होगा और दूसरा मुकबला 1 अगस्त को और तीसरा मैच 2 अगस्त को तो चौथा 6 अगस्त को आखरी मैच 7 अगस्त को समाप्त होगा, तो इस तरह इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले मैचों का schedule होने वाला है । आपको बता दे की यह सभी T20 भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से टीवी चैनलों पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
FAQ- इंडिया और वेस्टइंडीज मैच किस टीवी चैनल पर आएगा
भारत वेस्टइंडीज का मैच किस चैनल पर आ रहा है ?
22 जुलाई से शुरू हो रहे इंडिया और वेस्टइंडीज के बिच सीरीज का लाइव टेलीकास्ट ऑनलाइन प्लेटफार्म fancode अप्प और DD Sports टीवी चैनल पर आएगा।
भारत और वेस्टइंडीज का मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
भारत और वेस्टइंडीज का मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से DD Sport टीवी चैनल पर परसारित किआ जाएगा ।
भारत और वेस्टइंडीज का मैच किस स्टेडियम में होगा ?
भारत और वेस्टइंडीज के बिच होने वाले सभी मैच को कैरेबियन क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा ।
India vs West Indies ODI सीरीज कब ख़त्म होगी?
IND vs WI ODI सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार, 27 जुलाई को होगा।