टाटा आईपीएल 2022 का सीजन समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का अगला मैच और Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया था। इस सीरीज की शुरुआत 9 जून 2022 से लेकर 19 जून तक हुआ था, जिसमे दोनों टीमों की बिच यह सीरीज 2-2 के बराबारी पर ड्रा हुआ था। लेकिन साउथ अफ्रीका से 5 मैचों की टी20 सीरीज ड्रा होने के बाद भारतीय टीम का अगला मैच टी20 मैच आयरलैंड के साथ 2 मैच टी20 सीरीज खेले जायेंगे और इस दौरान दर्शक ग्राउंड पर जाकर IND vs IRE का लाइव मैच देख सकते है।
जैसा की हम सभी भारतीय फैंस ने देखा है की भारतीय टीम इस साल न्यूजीलैंड के साथ खेले गए T20 और टेस्ट मैच में काफी शानदार प्रदर्शन किया है, टीम इंडिया का अगला टी20 मैच भारत बनाम आयरलैंड के साथ 26 जून 2022 से 2 मैचों का टी20 सीरीज खेले जायेंगे तो ऐसे आप आज का मैच किस चैनल पर आएगा उसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है। और इसी के साथ 26 जून को होने वाले इंडिया और आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज में काफी रोमांच देखने को मिलने वाले है।
Table of Contents
- 1 Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega- आज का T20 मैच किस चैनल पर आएगा
- 2 IND vs IRE T20 Schedule 2022 टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- 3 India vs Ireland T20 2022 टीमों के प्लेयिंग 11
- 4 आज का T20 मैच किस चैनल पर आ रहा है – Aaj Ka Match Kis Channel Par aa Raha Hai
- 5 आज का लाइव मैच लैपटॉप या कंप्यूटर पर कैसे देखें – IPL Match Ki Live Streaming Computer or Laptop Par Kaise Dekhe
- 6 भारत आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा ?
- 7 भारत आयरलैंड का T20 मैच लाइव मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
- 8 भारत आयरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega- आज का T20 मैच किस चैनल पर आएगा
आज का मैच IND और IRE का मैच किस चैनल पर आएगा – दोस्तों 26 जून से शुरू हो रहे भारत बनाम आयरलैंड के बिच टी20 आज का मुकाबला का लाइव स्ट्रीम किस चैनल पर आ रहा है और किस चैनल पर लाइव मैच देख सकते है। हम आपको बता दे की 26 जून से भारत बनाम आयरलैंड (India vs Ireland) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। भारतीय टीम की तरफ से बतौर कप्तान हार्दिक पंड्या होंगे। और इस सीरीज का पूरा शेड्यूल, मैचों की टाइमिंग, स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग चैनल्स की पूरी जानकारी यहां दी गई है।
26 जून से होने वाले टी20 सीरीज आयरलैंड बनाम भारत के बीच होने वाले आज का मैच Aaj Ka Match Kis Channel Par Aayega लाइव प्रसारण किस चैनल पर होंगे तो हम आपको बता दे की India vs Ireland के बीच होने वाले 2 टी20 मैचों एक सृख्ला खेला जाने वाला है जिसकी शुरुवात 26 जून से लेकर 28 जून तक मैच खेल जायेगा जिसके लिए भारतीय टीम आयरलैंड के दौरे पर है।
भारत और आयरलैंड के बिच होने वाले टी20 सीरीज के सभी मैचों को लाइव टेलीकास्ट का राइट्स Sony Sports नेटवर्टीक के पास है। आयरलैंड बनाम भारत का लाइव मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स HD इसके साथ सोनी टेन 3 टीवी चैनलआर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में पर लाइव प्रसारण देख सकते है । India vs Ireland 2022 में होने वाले इस साप्ताहा मैच के schedule कुछ इस तरह है-
चौथे मैच का शेड्यूल | आयरलैंड बनाम भारत |
स्टेडियम | डबलिन स्टेडियम (विलेज) |
आज टी20 मैच टाइमिंग | रात 9:00 बजे से शुरू |
टॉस का समय | रात 8:30 बजे से शुरू |
चैनल के नाम | Sony Six, Sony Six HD, SONY TEN 3 (Hindi), Sony Ten 4 (Tamil) |
DTH Name (Channel) | Channel No- |
---|---|
India & Subcontinent | Sony Six and Sony Six HD Telecast LIVE India vs Ireland |
TATA Sky | Sony Six – 484, Sony Six HD – 483 |
Airtel Digital TV | Sony Six – 291, Sony Six HD – 292 |
Dish TV | Sony Six – 623, Sony Six HD – 625 |
D2H TV | Sony Six – 423, Sony Six HD – 928 |
Sun Direct | Sony Six – 508, |
IND vs IRE T20 Schedule 2022 टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल
- 26 जून पहला टी20 – भारत और आयरलैंड पहला मैच, डबलिन स्टेडियम
- 28 जून, दूसरा टी20- भारत और आयरलैंड दूसरा मैच, डबलिन स्टेडियम
India vs Ireland T20 2022 टीमों के प्लेयिंग 11
Ireland का प्लेयिंग 11 क्या होगा – एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), मार्क अडैर, कर्टिस कैंफर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, स्टीफन डोहेनी, जोश लिटिल, एंड्रयू मैकब्राइन, बैरी मैकार्थी, कॉनर ओल्फर्ट, पॉल स्टर्लिंग, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, क्रेग यंग।
India का प्लेयिंग 11 क्या होगा- हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।
आज का T20 मैच किस चैनल पर आ रहा है – Aaj Ka Match Kis Channel Par aa Raha Hai
आयरलैंड बनाम भारत का मैच किस चैनल पर आ रहा हैं- भारत और आयरलैंड के बीच होने टी20 मैचों का लाइव टेलीकास्ट अपने टीवी पर देखना चाहते है, तो आप india और आयरलैंड का लाइव मैच सोनी सिक्स और सोनी सिक्स hd और साथ ही इसे सोनी टेन 3 पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में देख सकते है। इसके साथ ही आयरलैंड बनाम भारत का मैच मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए Sony Liv App के अलावा Jio TV पर उपलब्ध रहेगा।
यह भी पढ़े – IND vs SA आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2022
इंडिया और आयरलैंड के बीच आज होने वाले मैच का लाइव प्रसारण टीवी चैनल्स पर भारतीय समय अनुसार कब शुरू होगा तो हम आपको बता दे की इसका समय भारतीय समय के अनुसार रात 9 से शुरू होगा , इसके अलावा सोनी नेटवर्क से मिली लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, आयरलैंड और भारत का टी20 मैच लाइव कोमेम्न्ट्री हिंदी और इंग्लिश भाषा सहित तमिल भाषाओं में दिखाया जायेगा, जिसमें –
- Sony Six – English
- Sony Six HD – English
- Sony Ten 3- Hindi
- Sony Ten 3 HD- HINDI
- Sony Liv app– इंग्लिस , हिंदी,
India vs Ireland | 26 JUNE 2022 |
Live Streaming Timing | IST 9:00 PM |
Live Stream Channel & APP | Sony Six & Sony Liv app |
- तमिल,
- तेलगु,
- कन्नड़,
- मलयालम,
- बंगाली और मराठी भाषा भी शामिल है।
अगर आप आयरलैंड और भारत के बिच होने वाले सभी मैच को हिंदी और अंग्रेजी के अलावा दूसरे भासा में देखना चाहते है तो आप स्टार स्पोर्ट्स के सभी रीज़नल चैनल पर जाकर देख सकते है।
यह भी पढ़े
IPL 2022 में आज का मैच किस चैनल पर आएगा अगर बात करें डिजिटल ऑनलाइन Smartphone और Laptop, computer मे आईपीएल लाइव देखने के लिए आपको डिज्नी हॉटस्टार और स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा आईपीएल के 14वे सीजन का प्रसारण किया जाता है।
IND vs SA Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega – अगर आपको भी आईपीएल 2021 को अपने स्मार्टफोन, लैपटॉप पर फ्री मे आईपीएल को देखना चाहते है तो आपको इसके लिए डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट पर या फिर डिज्नी हॉटस्टार के ऐप आपको गूगल play स्टोर से डाउनलोड करना होगा। साथ ही साथ अगर आप इस ऐप का या फिर वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका एनुअल और मंथली सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा।
आज का लाइव मैच लैपटॉप या कंप्यूटर पर कैसे देखें – IPL Match Ki Live Streaming Computer or Laptop Par Kaise Dekhe
इस साल के टाटा आईपीएल की शुरुवात हो चुकी है जिसमे दर्शको पहला मैच चेन्नई और कोलकाता के बिच काफी शानदार मैच देखने को मिले था जिसमे इस मैच को कोलकाता की टीम ने इस पहले मुकाबले को 6 विकेट से p\अपने काम कर लिया था- चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स Match Ki Live Streaming Computer or Laptop Par Kaise Dekhe सकते है!
साथ ही साथ अगर आप डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट का प्रयोग करते है तो आपको इसका सब्सक्रिप्शन पैक लेना जरूरत होगी जिसके बाद बिना किसी ब्रेक के साथ आईपीएल 2021 का मज़ा अपने स्मार्टफोन पर देख सकते है।
दोस्तों हमने आपको इस आर्टिकल में यह बताया है की Aaj ka match kis channel par aayega– आज का मैच किस चैनल्स पर देख सकते हैं इनसे जुजुदी सभी जानकारी आपको हने इस आर्टिकल में बताया है, और यह भी बताया है की आज किसका मैच, आज का मैच कितने बजे से शुरू होगा यह सभी तरह की जानकारी आप प्राप्त कर चुके है,अगर आपको यह जानकारी अछि लगी होगी तो हमारे टेलीग्राम चैनल्स को subscribe जरूर करे धन्यबाद। TAGS- Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega, Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega, Aaj ka Match Kis Channel Par Aaj ka Match Kis Channel Par Aayega .
Telegram Channel | Subscribe Now |
Home Page | Techcricket |
भारत आयरलैंड का मैच किस चैनल पर आएगा ?
भारत आयरलैंड का T20 मैच लाइव टेलीकास्ट भारत में सोनी सिक्स और सोनी सिक्स, सोनी टेन 3 पर हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषा में चैनल पर आएगा।
भारत आयरलैंड का T20 मैच लाइव मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
भारत आयरलैंड का T20 लाइव मैच रात 9 बजे से शुरू होगा।
भारत आयरलैंड का मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
भारत और आयरलैंड का मैच आज रात 9 बजे से शुरू होगा और इस मैच का लाइव टेलीकास्ट सोनी सपोर्ट के टीवी चैनल्स और सोनी लीव मोबाइल एप्प पर लाइव देख सकते है।