[Top 10] Share Market Books In Hindi 2022 – बेस्ट सबसे अछे शेयर मार्किट बुक्स इन हिंदी

किताब आपके जीवन में कितना बदलाव ला सकते है जिसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते है। ऐसी (Share Market Books In Hindi) तरह शेयर बाजार पर कई करोड़पति और अरबपति द्वारा लिखी गई किताब को पढ़कर उन्ही की तरह शेयर बाजार को समझकर लाखो पैसे कमा सकते है। जी आज हम आपको इस आर्टिकल में Top 10 किताब के बारे में बताने वाले है, Share Market Books In Hindi 2022।

हर शुरुवाती निवेशक जो Share Market में कदम रखता है उसके लिए सबसे बड़ा चुनौती होता है सही स्टॉक में निवेश करना यही की सही कंपनी का शेयर खरीदना, यह सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए कई साल लग सकते है , लेकिन अगर यही सब ज्ञान आप शेयर मार्केट की बुक्स से कुछ महीने में जाकारी हासिल कर सकते है। इस Share Market Books In Hindi’ सभी बुक्स को पढ़कर शेयर मार्केट की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Top 10 Best Share Market Books In Hindi – शेयर मार्किट बुक्स इन हिंदी 2022

इस लेख के जरिए हम आपको इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग और शेयर मार्केट में बड़े बड़े इन्वेस्टर के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले अगलग–अलग। स्ट्रेटेजी से जुड़ी किताबों के बारे में आपको जाकारी मिलने वाला है। जिससे आप शेयर मार्केट बुक्स इन हिंदी को पढ़कर शेयर बाजार में इन्वेस्ट कर सकते है। चलिए जानते है, उन सभी बुक्स ऑनलाइन Amazon के जरिए खरीद सकते हैं।

1. The Inteligent Investor | द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर

दोस्तो अगर आप शेयर मार्केट में सफल ट्रेडर बनना और करना चाहते है, मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर Book The Inteligent Investor बुक को आप एक जरूर पढ़े क्युकी इस बुक्स में आपको शेयर मार्केट की बेसिक से लेकर एडवांस लेवल की जानकारी दी गई है। जिससे कोई भी नया इन्वेस्टर इस बुक को पढ़कर शेयर बाजारों में अपना सफर की शुरुवात कर सकता है।

आपको बता दे की यह अब तक की सबसे बेस्ट बुक्स जिसे बारे बारे इन्वेस्टर पढ़ने के लिए कहते है। और यह बुक्स शेयर मार्केट की अबतक की सबसे बेस्ट बुक्स में से एक है, इस बुक्स को महान इन्वेस्टर बेंजामिन ग्राहम के द्वारा लिखा गया है।

यह भी पढ़े – Share Market Books In hindi Pdf Download

2. Rich Dad Poor Dad | रिच डैड पूअर डैड

दूसरी सबसे बड़ी बुक है रिच डैड पूअर डैड है जिसे Robert Kiyosaki और Sharon Lechter द्वारा लिखा गया है। जिसे आज दुनिया का हर एक इन्वेस्टर जनता है, दोस्तो यह बुक आज हर एक इन्वेस्टर के द्वारा पढ़ा जाता है। जिसमे Share Market के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। इस बुक्स के अंदर अपने पैसों मैनेजमेंट के बारे में भी जाकारी दी गई है।

रिच डैड पूअर डैड के लेखक रॉबर्ट कियोसकी ने दुनिया के करोड़ों लोगों को उनके अमीर बनने के सपने को साकार बनाने में उनकी किताब Rich Dad Poor Dad books in hindi से काफी मदद मिली है। उन्होंने इस बुक्स में कहा है की कैसे कोई काम पढ़ा लिखा और नॉलेज लेकर और सीखकर लाखो रुपए कमाने के साथ पैसे की समझ और किस तरह से पैसे का इस्तेमाल करके अमीर बना जा सकता है।

3. A Beginner’s Guide to the Stock Market | एक बेगीनार गाइड तो थे स्टॉक मार्केट

इस बुक्स को पढ़कर कैसे कोई बेगिनर स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करके प्रॉफिट कमा सकता है। इस बुक्स में आपको वो सब कुछ जानने को मिलेगा जो एक बेगिनर को जानना चाहिए,इस बुक के लेखक और हेज फंड के मैनेजर Matthew R.Kratter आपको इस बुक से जानने को मिलने वाला है।

जैसे ब्रोकरेज अकाउंट बनाने के लिए सबसे अच्छी कौनसा होगा, और अपना पहला स्टॉक कैसे खरीदे, और आप कैसे अच्छे और सफल स्टॉक को कैसे खरीद सकते है। और आपको बहुत कुछ जानने को मिलने वाला है। इस बुक्स में आपको उन समस्या पर भी ध्यान दिया गया है, जो हर एक नाया इन्वेस्टर करता है।

यह भी पढ़े – Demat account kya hai

4. Swing Trading Books | स्विंग ट्रेडिंग बुक इन हिंदी

शेयर मार्केट चौथे बुक में लेखक ने अपनी बुक स्विंग ट्रेडिंग में शेयर बाजार से पैसा कमाने के तरीकों को बहुत ही सरल भाषा में समझाया है, जिससे कोई भी ट्रेडर पढ़कर बहुत ही आसानी के साथ शेयर बाजार को समझ सकता है। इस किताब के लेखक है “रवि पटेल” स्विंग ट्रेडिंग बुक का सबसे बड़ा फायदा यह है।

की लेखक बताते है की नाया ट्रेडर इस लिए मार्केट में आना चाहता है की वह शुरुवात में काम नुकसान के साथ अच्छा प्रॉफिट कमा सके है। और धीरे धीरे वह शेयर बाजार के बारे सीखता रहे, जिससे वह काफी समय तक शेयर बाजार से कम सके है। इस इस किताब से यह सीखेंगे की लाभ और नुकसान का अनुपात 1:3 से ऊपर यह फिर 1:5 से भी ऊपर हो सकता है।

5. शेयर मार्किट में मुनाफे के मंत्र | Share Market Mein Munafe Ke Mantr

शेयर मार्किट में मुनाफे के मंत्र किताब को भारत के प्रसिद्ध ” सुधा श्रीमाली” द्वारा लिखा गया है, जिसमे आपको कुल 28 चैप्टर है, इस बुक्स में आपको शेयर मार्किट में निवेश से स्मान्धित जानकारी दी गई है। जैसे की Share Market kya hai और शेयर मार्केट में निवेश के दौरान क्या क्या समस्या आ सकती है। उससे जुड़ी जानकारी दी गई।

इस बुक्स में आपको यह भी बताया जाता है की Share Market में अपने पोर्टफुलियो मैनेजमेंट कैसे कर सकते है? और साथ ही आपको मार्केट में किन किन बातों पर ध्यान देना है। उन सभी के बारे बताया गया है इस किताब में यह मार्केट में आपको हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में किताब मौजूद है।

1. The Inteligent InvestorBUY NOW
2. Rich Dad Poor Dad BUY NOW
3. A Beginner’s Guide to the Stock MarketBUY NOW
4. Swing Trading Books BUY NOW
5. Share Market Mein Munafe Ke MantraBUY NOW
6. Soch Badlo Jindagi BadloBUY NOW
7. शेयर मार्किट से कैसे बनाए 10 करोड़BUY NOW
8. Money Works In Stocks And ShareBUY NOW
Share Market Books In Hindi
6. सोच बदलो जिंदगी बदलो | Soch Badlo Jindagi Badlo

Share Market Books In Hindi में अगली छ्टे नंबर पर अगली बुक है सोच बदलो जिंदगी बदलो जिसे ” ब्रायन ट्रेसी ” द्वारा लिखी शेयर मार्किट पर सबसे अच्छी बुक है, इस बुक में आपको कुल 12 चैप्टर दिए गए है, जिसमे बढ़ाया गया है, शेयर मार्केट में ट्रेडर करने वाले ट्रेडर और इन्वेस्टर कैसे अपनी सोच बदल सकते है। इस बारे बुक में डिटेल्स में बताया गया है।

7. शेयर मार्किट से कैसे बनाए 10 करोड़ | Share Market Se Kaise Bnaye 10 crore Hindi Books

अगली शेयर मार्केट की हिंदी बुक्स में सामिल है ” शेयर मार्केट से कैसे बनाए 10 करोड़ ” जिसे Nikolas Darvas के द्वारा लिखी गई किताब है। जिसे कई ट्रेडर द्वारा पसंद किया जाता है यह बुक्स न्यू ट्रेडर के लिए मोटिवेशन का काम करती है।

उन्हें इस बुक में अपने अनुभव को साझा किया है। जिसकी वजह से आज हर इन्वेस्टर के द्वारा इस बुक को पसंद किया जा रहा है। आपको बता दे की इस पुस्तक की भाषा बहुत सरल है और निवेश के नियम को भी बहुत ही आसान भाषा में समझाया गया है।

8. Money Works In Stocks And Share | मनी वर्क्स इन स्टॉक और शेयर

अगले शेयर मार्केट की हिंदी बुक्स में सामिल है “मनी वर्क इन स्टॉक एंड शेयर” किताब है जिसे ” Amer Alk” द्वारा लिखा गया है। इस किताब में इसी बात पर फोकस की गया है की स्टॉक के फंडामेंटल, रिसर्च कैसे करे शेयर के अहम बातो को इस बुक्स के जरिए, ट्रेडर सिख सकता है। क्युकी किसी कंपनी के शेयर में पैसे लगाने से पहले इस कंपनी के फंडामेंटल के बारे में जानकारी होनी बहुत जरूरी है। जिससे अपने पैसे को डूबना से बचाया जा सकता है।

  • Best Share Market Books In Hindi
  • Share Market Books In Hindi
  • Share Market Books for Beginners in Hindi
  • Share Market Books for Beginners in Hindi
Q. Stock Market में beginners के लिए सबसे बुक्स कौनसी है?

अगर आप स्टॉक मार्केट मे नए है ,और ट्रेडिंग, पैसा लगाना सीखना चाहते है, तो आप मार्केट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बुक The Inteligent Investor पढ़ सकते हो।

Q. share market के ऊपर लिखी सबसे बेस्ट बुक कौनसी है ?

share market को जानने के लिए हिन्दी और इंग्लिश मे काफी किताब है , जैसे- Rich Dad Poor Dad ,A Beginner’s Guide to the Stock Market पढ़ सकते है।

Intraday trading स्टॉक मार्किट से पैसा कैसे कम सकते है ?

आप intraday trading पैसे कमाना चाहते है , intraday trading की पहचान किताब पढ़ के कमा सकते है ।

Leave a Comment