Aaj Kiska Match Hai IPL – आईपीएल 2022 फाइनल ( रविवार 29 May 2022) आज किसका मैच है | Tata IPL Mein आज किस-किस का मैच है

आज हम आपको आईपीएल 2022 में Aaj Kiska Match Hai होने वाले सभी मुकाबले और मैच के शेड्यूल से जुड़ी सभी जानकारी आपको आज के आर्टिक में जानने को मिलने वाला है। जैसा की आपको पता होगी की Tata IPL 2022 की शुरुवात 26 मार्च से हुआ था। जिसमे पहला मैच CSK और KKR के बीच इस सीजन का पहला खेला गया था। आईपीएल 15 वे सीजन का फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा।

टाटा आईपीएल 2022 के 15वे सीजन में BCCI द्वारा किए गए जिसमे हमे पहली बार आईपीएल 2022 में 10 टीमें है और मैच को राउंड रोबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है। एक तरफ ग्रुप A में 5 टीमें है और ग्रुप बी में 5 टीमें है। दोस्तो ऐसे में यह जानना चाहते है की Aaj Kiska Match Hai 2022 आईपीएल 2022 में आज किसका मैच है। और किसके बीच आज का आईपीएल मैच खेला जाएगा। किस जगह आज का मैच होगा। आज का मैच कितने बजे से शुरू होगा इन सभी की जानकारी आपको देने वाले है चलिए जानते है की IPL 2022 Me Aaj Kiska Match Hai।

आज किसका मैच है? IPL Me Aaj Kiska Match Hai 2022 ? | यहां देख सकते है आईपीएल 2022 में आज किसका मैच है

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल लिस्ट डाउनलोड

टाटा आईपीएल 2022 का सीजन लगभग अपने समाप्ति की तरफ पहुच चूका है। ऐसे बहुत से फैन्स यह जानना चाहते है की आज आईपीएल में किसका मैच कितने बजे और कहा खेला जायेगा । और इस सीजन का ट्राफी कौनसी टीम जीतेगा यह जानने के लिए फैन्स बहुत समय से इन्तेजार कर रहे है चलिए जानते है की आक किसका मैच है। आज रविवार 29 मई को फाइनल मैच आज शाम 8:00 बजे राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बिच खेला जायेगा जिसकी जानकारी हम आपको नीचे बने टेबल के माध्यम से बताने वाले है। आज शाम रविवार 27 मई को होने वाले फाइनल मैच को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जायेगा ।

TATA IPL 2022 आज का मैच IPL 2022 आज किसका मैच है जानकारी
तारीख और दिन29 मई 2022, रविवार
मैच नंबरफाइनल मैच
आज किसका मैच है IPL 2022गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स
किस स्टेडियम/मैदान/वेन्यूअहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम
आज का मैच कितने बजे से हैशाम 8:00 पर शुरू होगा
IPL 2022 Updateटेलीग्राम ज्वाइन करे
IPL Match Predictionआज के मैच की भविष्यवाणी
Aaj Kiska Match Hai
Aaj Kiska Match Hai 2022
Aaj Kiska Match Hai 2022

संभावित प्लेयिंग 11 खिलाडियों के नाम RCB.. विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल।

संभावित प्लेयिंग 11 खिलाडियों के नाम GT.. रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

यह भी पढ़े – (100 %) FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2022

Aaj Kiska Match Hai 2022– दोस्तो आईपीएल के सभी फैंस को यह मालूम होना चाहिए की आज किसका मैच होने वाला है तो हम आपको बता दे की आज का मैच पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल का 50वा मैच खेला जाएगा। जिसे मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 3: 30 बजे से शुरू होगा। और इस मैच टॉस शाम 3:00 बजे होगा इसी के साथ आईपीएल के लाइव अपडेट्स स्कोर, पॉइंट्स टेबल से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Aaj Kiska Match Hai (रविवार 29 May 2022)– आज होने वाले मैचों की सभी जानकारी कुछ इस प्रकार है

ऊपर दिए गए टेबल के माध्यम में आज का आईपीएल मैच किसके बीच और कितने बजे और कहा खेला जाएगा उनकी सभी की जानकारी आपको अब तक जान पाए होंगे इसके साथ ही। यदि आप आईपीएल 2022 शेड्यूल के जरिए आईपीएल 2022 की अपकमिंग मैचों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। आज होने वाले आईपीएल मैच का समय शाम 7:30 PM बजे का है। लेकिन हर शनिवार और रविवार को आईपीएल का डबल हेडर मैच खेला जाता है।

जिसमे पहले मैच का समय दोपहर 3:30 पीएम बजे का है और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे खेला जाता है। इस तरह डबल हेडर का मैच को आप लाइव टेलीकास्ट देखने लिए अपने टीवी पर Star Sports चैनल्स पर लाइव मैच देख सकते है। अगर आपको अपने मोबाइल फोन पर लाइव टेलीकास्ट देखना है तो आप इसका प्रसारण Disney Plus Hotstar ऐप के जरिए मोबाइल पर लाइव आईपीएल और T20 वर्ल्ड कप का भी लाइव टेलीकास्ट देख सकते है।

यह भी पढ़े – Free Me IPL Dekhne Wala Apps Download

आज का आईपीएल प्वाइंट्स टेबल 2022– Tata IPL Points Table Updated Ank Talika 2022

स्थानटीममैचजीतेहारेपॉइंट्सनेट रन रेट
1GT1410420+0.316
2RR149518+0.298
3LSG149518+0.251
4RCB148616-0.253
5DC147714-0.204
6PBKS147714+0.126
7KKR146812+0.146
8SRH146812-0.379
9CSK144108-0.203
10MI144108-0.506
KAL Ka Match Kisne Jeeta- कल का मैच किसने जीता

कल का मैच सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था। मुंबई इंडियंस MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और मुंबई इंडियंस के सामने 194 रनों का लक्ष्य दिया था। जब की मुंबई इंडियंस रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 190 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को हैदराबाद ने 3 रनों से जीत लिया था।

कल का मैच दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था।पंजाब किंग्स PBKS ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 160 रनों का लक्ष्य दिया था। जब की पंजाब किंग्स रनों का पीछा करते हुए पंजाब ने 20 ओवरों में 142 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स ने 17 रनों से जीत लिया था।

कल का मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया था। राजस्थान रॉयल्स RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 179 रनों का लक्ष्य दिया था। जब की लखनऊ सुपर जायंट्स रनों का पीछा करते हुए लखनऊ ने 20 ओवरों में 154 रन ही बना सकी और इस मुकाबले को राजस्थान ने 24 रनों से जीत लिया था।

कल का मैच राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। दिल्ली कैपिटल्स DC ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 161 रनों का लक्ष्य दिया था। जब की दिल्ली कैपिटल्स रनों का पीछा करते हुए 19 ओवरों में दिल्ली ने 161 रन बनाकर इस मुकाबले को 8 विकेट से जीत लिया था।

कल का मैच खनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। गुजरात टाइटंस GT ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 144 का लक्ष्य दिया था। जब की लखनऊ सुपर जायंट्स रनों का पीछा कटे हुए 82 रन ही बना सकी और इस मैच को गुजरात टाइटंस 62 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था।

कल का मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। कप्तान रोहित शर्मा MI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के सामने 166 रनों का लक्ष्य दिया था। जब की मुंबई इंडियंस ने 117 रन ही बना सकी और इस मैच को कोलकाता नाइट राइडर्सने 52 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था।

कल का मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और बल्लेबाजी करते हुए DC ने 20 ओवेर्स में कुल 208 रन बनाए। जब की सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवेर्स में कुल 186 रन ही बना सकी और इस मैच को दिल्ली ने 21 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था।

कल का मैच दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला गया था। दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और बल्लेबाजी करते हुए DC ने 20 ओवेर्स में कुल 208 रन बनाए। जब की सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवेर्स में कुल 186 रन ही बना सकी और इस मैच को दिल्ली ने 21 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था।

कल का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था। CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवेर्स में और 8 विकेट के नुकशान पर कुल 173 रन बनाए। जब की चेन्नई सुपर किंग्स ने ल8 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकीऔर इस मैच को बैंगलोर ने 13 रन से इस मुकाबले को जीत लिया था।

कल का मैच गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया था। गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। और पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवेर्स में कुल 143 रन बनाए। जब की पंजाब किंग्स ने लक्ष्य को 16 ओवर में पूरा किया और 8 विकेट से जीत हासिल किआ है।

यह भी पढ़े

आईपीएल में आज किसका मैच है?

टाटा आईपीएल 2022 में आज 27 मई को दूसरा क्वॉलीफायर मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जायेगा।

आज शाम को कौन कौन सी टीम का मैच होगा ?

आज शाम राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज का मैच होगा ।

टाटा आईपीएल 2022 के अंक तालिका में सबसे ऊपर कौनसी टीम है ?

टाटा आईपीएल 2022 के अंक तालिका में सबसे ऊपर टॉप पर Gujarat Titans की टीम है ।

आज IPL 2022 का मैच कितने बजे से है?

आज आईपीएल का मैच 7:30 बजे शुरू होगा, और टॉस 7:00 बजे किया जाएगा।

आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा?

आज का मैच कौन जीतेगा तो हम आपको अपने अनुमान और पिछले रिकार्ड्स के अनुसार आज का मैच दिल्ली कैपिटल का जितने का चान्स अधिक है ।

Tags- IPL 2022 में आज 11 मई को Aaj Kiska match hai or kiske Sath Hai, Aaj Kiska Match Hai, Aaj Kiska Kiska Match Hai, IPL 2022 Aaj Kiska Match Hai, TATA IPL 2022 Me Aaj Kiska Match Hai

Leave a Comment