Aaj Ka Match Kaun Jitega भविष्यवाणी: IPL यानी की इंडियन प्रीमियर लीग का 15वे सीजन की शुरुवात 26 मार्च से शुरू हो गया है। जिसको लेकर फैंस अपने फेवरेट टीम को सपोर्ट और Dream 11 के प्रिडिक्शन का Fantasy Team बनाने को लेकर आज के मैच का भविष्यवाणी का अनुमान लगाने और टीम के Head To Head मुकाबले में कौनसी टीम बेहतर उसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताने वाले है। तो चलिए जानते है की Aaj Ka Match Kaun Jitega– आज के मैच की भविष्यवाणी 2022।
अगर दोस्तो प्रिडिक्शन या भविष्यवाणी को लेकर अनुमान लगा काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप इन बातो का ध्यान रखते है जैसे की अभी के समय दोनो टीमों से कौनसी टीम बेस्ट है, टीम का कौनसा धाकड़ प्लेयर अभी के समय फार्म में है। यह फिर टीम को कौनसी पिच पर टॉस जीतकर बैटिंग या फील्डिंग के लिए बेहतर होगी इन सभी के बारे में जानकारी होने के बाद आप Aaj Ka Match Kaun Jitega भविष्यवाणी– आज का मैच कौन जीतेगा इस बारे में आप 70 से लेकर 85 % तक तक अनुमान लगा सकते है।
Table of Contents
- 1 आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2022– Aaj Ka Match Kaun Jitega | आज के मैच की भविष्यवाणी: LSG vs RR IPL Match Prediction
- 2 LSG vs RR Match Prediction – आईपीएल 2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक का मैच प्रीव्यू
- 3 LSG vs RR Head To head Records– आज के आईपीएल मैच की भविष्यवाणी 2022
- 4 आज के मैच का प्रेडिक्शन सबसे ज्यादा स्कोर किसका होगा भविष्यवाणी 2022 LSG vs RR
- 5 LSG vs RR Playing 11 Head To head – आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
- 6 TATA IPL 2022 T20 Match प्रिडिक्शन– LSG vs RR की टीमों की तुलना
- 7 LSG vs RR Dream 11 Prediction IPL 2022: आज की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन
- 8 IPL 2022 Mumbai, Brabourne Stadium, Weather Report – Aaj Ke Match Ka Pitch Report
- 9 Aaj Ka Match Kaun Jitega LSG vs RR ?
- 10 आज के मैच की भविष्यवाणी क्या है?
- 11 आज कौन सी टीम जीतेगी?
- 12 AAJ का IPL T20 मैच कौनसी टीम ने जीता था ?
आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2022– Aaj Ka Match Kaun Jitega | आज के मैच की भविष्यवाणी: LSG vs RR IPL Match Prediction
जैसा की आपको मालूम है की हम अभी करेक्ट अनुमान आज के मैच को लेकर नहीं लगा सकते है। लेकिन अगर कोई आज के मैच प्रिडिक्शन करना चाहता है और उस जरिए Dream 11 पर अपनी टीम बना कर अच्छा कैश रिवार्ड्स जीत सकता है। उसके लिए आपको ऊपर बताए गए पॉइंट्स को ध्यान में रखकर आज के आईपीएल का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी करके अपनी फैंटेसी टीम बना सकते है। चलिए जानते है की Aaj Ka Match Kaun Jitega।
आज 15 मई रविवार को होने वाले डबल हैडर मुकाबला में दूसरा मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच भिड़ंत होगी जिसकी जानकारी आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने वाले है की आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी, Dream 11 मैच प्रिडिक्शन की जानकारी आपको इस आर्टिकल मिल सकती है। तो आप इसे पूरा रीड करे तो चलिए जानते है की आज का मैच कौन जितने वाला है। किस तरह से आज का मैच टीमें जीत सकती है और सभी तरह की जानकारी आपको मिलने वाला है।
अगर बात करे आज के मैच की तो आज आईपीएल का 63वां मैच राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से यह मैच खेला जाएगा। आज का मैच RR VS LSG के बिच खेला जाएगा, इस साल के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स टीम का अच्छा पर्दर्शन देखने को मिले है, जैसा की आपको पता है की RR का इस साल के सीजन में काफी अच्छा पर्दर्शन बैंगलोर के फैन्स को देखने को मिले है इसी वजह RR आईपीएल पॉइंट्स टेबल के टॉप 3 स्थान पर में बना हुआ है।
अगर बात दोनो टीमों की परफॉर्मेंस की जाए तो दोनो टीमों ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक का अच्छा पर्दर्शन रहा है इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने कुल 12 मैच खेली हैं जिसमे में से 7 मैच में जीत और 5 मैच में हार के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल के 3 स्थान पर है । वही दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल सीजन में अब तक कुल 12 मैच खेल चुकी है जिसमे लखनऊ ने 8 मैच में भी जीत दर्ज किया है और 4 मैच हार मिली है। इसी के साथ LSG की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल के 2वे स्थान पर है।
LSG vs RR Match Prediction – आईपीएल 2022 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद अब तक का मैच प्रीव्यू
लखनऊ सुपर जायंट्स– अगर देखा जाए तो लखनऊ ने इस साल के आईपीएल सीजन में अच्छा पर्दर्शन रहा है, पिछले मैचों की परफॉरमेंस बात करे तो LSG की तरफ से अच्छा प्रदर्शन देखने को मिले है। लखनऊ ने अपना आखिरी मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था, जहां वह 62 रन से हार गई थी। दीपक हुड्डा उस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 26 रन बनाने में सफल रहे।
राजस्थान रॉयल्स – इस साल के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम के तरफ से शानदार पर्दर्शन देखने को मिले है अगर बात करे राजस्थान रॉयल्स ने अपना आखिरी मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेला जहां दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 8 विकेट से हराया। उस खेल में राजस्थान रॉयल्स के लिए रविचंद्रन अश्विन और देवदत्त पडिक्कल ने क्रमशः 50 रन और 48 रन बनाए।

LSG vs RR Head To head Records– आज के आईपीएल मैच की भविष्यवाणी 2022
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स….
कुल मैच | 01 मैच |
राजस्थान रॉयल्स की जीत | 1 |
लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत | 00 |
भविष्यवाणी आज का आईपीएल मैच विजेता टीम – राजस्थान रॉयल्स
आज के मैच का प्रेडिक्शन सबसे ज्यादा स्कोर किसका होगा भविष्यवाणी 2022 LSG vs RR
टीम नाम | पहला इनिंग स्कोर | दूसरा इनिंग स्कोर |
RR | 170-180 | 160-180 |
LSG | 190-200 | 170-190 |
LSG vs RR Playing 11 Head To head – आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के बीच होने वाले आज के मैच की संभावित टीम जो हमे आज के मैच में दोनों टीमों के बेस्ट खतरनाक खिलाडी खेलते हुए दिख सकते है जिनमे नाम सबसे पहले ऐसे खिलाडी है जो आज गेम का रुख बदल सकते है चलिए जानते है आज के बेस्ट प्लेयिंग 11 क्या हो सकते है।
यह भी पढ़े- IPL Ank Talika 2022 आईपीएल 2022 अंक तालिका
संभावित प्लेयिंग 11 खिलाडियों के नाम RR.. अजोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।
संभावित प्लेयिंग 11 खिलाडियों के नाम LSG.. क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, करण शर्मा, अवेश खान, दुशमंथा चमीरा, मोहसिन खान।
TATA IPL 2022 T20 Match प्रिडिक्शन– LSG vs RR की टीमों की तुलना
LSG T20 प्लेइंग इलेवन.. | RR T20 प्लेइंग इलेवन.. |
Quinton de Kock(wk) | Jos Buttler |
KL Rahul (c) | Yashasvi Jaiswal |
Deepak Hooda | Sanju Samson (C ‘wk) |
Marcus Stoinis | Devdutt Padikkal |
Ayush Badoni | Rassie van der Dussen |
Krunal Pandya | Riyan Parag |
Jason Holder | Ravichandran Ashwin |
Karan Sharma | Trent Boult |
Avesh Khan | Prasidh Krishna |
Dushmantha Chameera | Yuzvendra Chahal |
Mohsin Khan | Kuldeep Sen |
RR और LSG आज आईपीएल 2022 के 63वां मैच में होने वाले दोनो टीमों की प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार है। जिसके अनुसार Dream 11 पर अपनी प्लेइंग इलेवन टीम बना सकते हैं l अब चलिए जानते है की आज होने वाले मैच नंबर 63 में Aaj Ka Match Kaun Jitega भविष्यवाणी– आज के मैच का पिच रिपोर्ट्स किया है और किस कमीशन आज के कौनसे टीम के बेहतर हो सकता है। पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी किया जा सकता है।
LSG vs RR Dream 11 Prediction IPL 2022: आज की ड्रीम11 टीम प्रेडिक्शन
- कप्तान – जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक
- उपकप्तान – लोकेश राहुल, युजवेंद्र चहल
- विकेट कीपर – जोस बटलर (C), लोकेश राहुल (VC), क्विंटन डी कॉक
- बल्लेबाज – दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, यशस्वी जायसवाल
- ऑलराउंडर – रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर
- गेंदबाज – युजवेंद्र चहल, अवेश खान, मोहसिन खान
यह भी पढ़े
- IPL 2022 Kis Channel Par Aayega
- टी20 वर्ल्ड कप 2022 शेड्यूल लिस्ट डाउनलोड
- T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega
IPL 2022 Mumbai, Brabourne Stadium, Weather Report – Aaj Ke Match Ka Pitch Report
आज के मैच के लिए पिच की अभिमिका बहुत अहम होने वाली है। आज होने वाले आईपीएल का 63वा मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जायेगा। RR और LSG के बीच होने वाले इस मैच को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा और यह इस पर बड़ा स्कोर बनाए जा सकते है, लेकिन इसके साथ इस पिच पर गेंदबाजों और बल्केलेबाजो लिए के लिए अच्छा पिच है क्युकी आज के पिच में उछाल बाउंस देखने को मिल सकते है और इसके साथ आज की पिच ज्यादा सख्त हो सकती है इस वजह से आज की स्पेक्टेट स्कोर 165-170 के आसपास हो सकता है।
इसी के साथ आज मौसम Weather Report की बात करे तो आज शाम में तापमान 31°C रहने वाले है और ओस हुमिदिटी 73% जिसकी वजह से दिउ फैक्टर देखने को मिल सकते है, और पहले ईनिंग के बाद गेंदबाजी करने में मुश्रकिल हो सकते है और इसके बबुजुद आज हवा 18 km/hr इतनी स्पीड से चलने वाली है।
आज होने वाले मैच का स्टेडियम रिपोर्ट्स 2022 कुछ इस प्रकार होने वाला है –
- कुल मैच – 12
- पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते मैच – 4
- पहले बाजी करने वाली टीम ने जीते मैच – 8
- पहली पारी में एवरेज स्कोर – 194
- दूसरी पारी में एवरेज स्कोर – 182
- इस पिच का सबसे ज्यादा रन 240 रनों रहा है
- इस पिच का सबसे छोटा रन 128 रनों रहा है
आज मुकाबला RR और LSG के बिच यह मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जायेगा आज के मैच की पिच रिपोर्ट्स की बात करे तो ब्रेबोर्न स्टेडियम एक ऐसी पिच है, जिसपर गेंदबाजों और बल्लेबाजों के लिए काफी मदद मिलती है जिससे गेंदों में उछाल देती है इसके साथ ही हम ऐसे मैचों की उम्मीद कर सकते हैं, पहली पारी में इस पिच पर 170 से अधिक रन बनाने पर दूसरी टीम पर दबाव होगा। 185 से अधिक का लक्ष्य होने पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम अतिरिक्त दबाव में आ सकती है।।
आज होने वाले RR और LSG के बिच मुकाबले को मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम, पर खेला जायेगा इस मैदान की पिच बल्लेबाजो के लिए बैटिंग फ्रेंडली मणि जाती है। जिस वजह से आईपीएल इतिहास इस स्टेडियम पर सर्वाधिक स्कोर Lucknow Super Giant ने बनाया था, LSG ने सिर्फ 6 विकेट खो कर पर 211 रन बनाए थे। यह मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेला गया था ।
ब्रेबोर्न स्टेडियम में इस साल टाटा आईपीएल के ग्रुप स्टेज के कुल 20 मैच खेले जाएंगे। पहला मैच 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। अभी तक इस स्टेडियम में खेले गए मुकाबलों में किस टीम ने कितने रन बनाए। शार्ट बॉउंड्री, और तेज आउटफील्ड बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाएगी। यहां होने वाले मैचों में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे। शुरुआत अच्छी मिले तो यहां 211 रन के स्कोर के लक्ष्य को छूना भी आसान रहेगा। आईपीएल के इतिहास में इस पिच पर कितने बार मैच खेला जा चूका जिसकी जानकारी कुछ इस प्रकार है –
निष्कर्ष (canclusion)
दोस्तों जैसा कि इस पुरे आर्टिकल को पढ़कर यह समझ गए होंगे की Aaj Ka Match Kaun Jitega सकता है और क्यों इन सबे के बारे हमने आपको डिटेल्स में जानकारी उपलध कराया है जिसकी मदद से आप यह अंदाजा लगा सकते है की ( Aaj ka T20 match kaun jitega) इस साल के आईपीएल के 15वे सीजन काफी रोमाचक होने वाला है।
क्युकी इस साल के आईपीएल में टोटल 10 टीम है जिनके बिच कुल 70 लीग मैच खेले जायेंगे, इसके साथ ही आप इस लेख की मदद से आप खेले जाने वाले कोई भी T20 IPL मैच के बारे में बहुत आसानी से जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी कर सकते हैं। तो आप डेली Dream11 टीम बनाने के आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप में ज्वाइन होकर वहां पर पूछ सकते हैं।
Aaj Ka Match Kaun Jitega LSG vs RR ?
आज के आईपीएल मैच मुंबई और दिल्ली के बिच होने वाले मैच का विजेता, राजस्थान रॉयल्स की टीम विजेता होने की ज्होयादा संभावना है।
आज के मैच की भविष्यवाणी क्या है?
आज के मैच में जो भी पहले बैटिंग करेगा, वह एक आच्छा स्कोर खड़ा कर पाएगा।
आज कौन सी टीम जीतेगी?
आज के मैच में पंजाब किंग्स काफी संतुलित मजबूत है और शायद उनकी टीम के खिलाडियों के आधार आज के मैच को जीतने का अनुमान भी लगाया जा सकता है। हालाँकि, दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स जिसके पास बल्लेबाजी मजबूत टीम है।
AAJ का IPL T20 मैच कौनसी टीम ने जीता था ?
आज के मैच में पहले बल्लेबाजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम करने वाली है। और आज का मैच कौन जीतेगा mae aaj ka match kaun jitega.
TAGS- आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2022, आज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2021, आज के मैच की भविष्यवाणी 2021, Aaj Ka Match Kaun Jitega,Aaj Ka Match Kaun Jitega