India Ka Agla Match Kab hai 2022 | भारत का अगला मैच कब है | इंडिया का अगला मैच कब होगा

अगर आप भी क्रिकेट के फैंस है और आप यह जानना चाहते है की India Ka Agla Match Kab Hai 2022 में तो आप इस आर्टिकल को पर पढ़े। इससे पहले हम आपको बता दे की क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे पूरे दुनिया में देखना पसंद करते है। इस खेल में पैसा के साथ–साथ खिलाड़ियों को सम्मान भी दिया जाता है। इसी लिए हर भारतीय क्रिकेट फैंस को यह पता होना चाहिए की भारत का अगला मैच कब होने वाला है।

जैसा की आपको पता ही होगा की भारत का अगला मुकाबला 2 टेस्ट मैच एक सीरीज श्रीलंका के साथ खेला जाने वाला है। यह टेस्ट मैच WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप) टूर्नामेंट के लिए भी भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण है। भारत श्रीलंका के बीच अगला टेस्ट मैच को 4 मार्च 2022 से आय. एस.बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाने वाला है। और दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से लेकर 16 मार्च तक खेला जाने वाला है।

भारत का अगला मैच कब है– India Ka Agla Match Kab Hai | इंडिया का अगला मैच कब होगा

भारत का अगला मुकाबला क्रिकेट मैच कब होने वाला है– तो इसके नेकर कई बीसीसीआई की तरफ से T20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत कई इंटरनेशनल टूर्नामेंट कई देशों के साथ खेलने वाला है। जिसमे भारत का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ 2 टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। जिसकी शुरूवात 4 मार्च 2022 को खेला जाएगा। मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में सुबह 9: 30 बजे से शुरू होगा।

India Ka Agla Match Kab Hai– भारत का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ 9 जून 2022 से शुरू होगा। जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम भारत के दौरे पर आने वाली है। इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका की टीम के साथ 5 T20 इंटरनेशनल मैच खेला जाने वाला है। यह सभी मैच भारत के 5 अगल – अलग राज्य में खेला जाएगा। जिसकी शुरूवात चेन्नई क्रिकेट स्टेडियम से होगा वहा पर इस सीरीज का पहला मैच खेला जाने वाला है।

भारत साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे 5 T20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुवात जून महीने 2022 से शुरू होगा। जिसमे पहला टी20 मैच 9 जून 2022 को पहला मैच होगा, उसके बाद दूसरा टी20 मैच 12 जून 2022 को और तीसरा 14 जून और चौथा टी20 मैच 17 जून और पांचवा मैच 19 जून को खेला जाने वाला है। यह सभी मैच आपको भारतीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

यह भी पढ़े- एशिया कप 2022 कब शुरू होगा

भारत साउथ 2022 मैच का शेड्यूल कुछ इस प्रकार है होगा–

डेट और टाइमिंग मैचमैच का समय स्थान
9 जून 2022पहला T20 मैच शाम 7:00 बजेचेन्नई
12 जून 2022दूसरा T20 मैच शाम 7:00 बजेबेंगलुरु
14 जून 2022तीसरा T20 मैच शाम 7:00 बजेनागपुर
17 जून 2022चौथा T20 मैच शाम 7:00 बजेराजकोट
19 जून 2022पांचवा T20 मैच शाम 7:00 बजेदिल्ली
India Ka Agla Match Kab hai

India Ka Agla Match Kis Channel Par Aayega– इंडिया का अगला मैच किस चैनल पर आएगा

इंडिया का अगला मैच का लाइव प्रसारण किस टीवी चैनल्स पर देख सकते है आप तो हम आपको बता दे की इंडिया का अगला मैच का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1 और Star Sports 2 HD चैनल्स पर देख सकते है। इसके साथ ही आप इन सब का लाइव कमेंट्री हिंदी और इंग्लिश दोनो भाषा में देख सकते है।

यह भी पढ़े – (100 %) FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2022

यह सभी मैच को आप अपने मोबाइल फोन पर लाइव मैच कैसे देख सकते है। तो मिली जानकारी के अनुसार इंडिया साउथ अफ्रीका का लाइव प्रसारण Disney Hotstar मोबाइल ऐप पर लाइव मैच देख सकते है।

India Ka Agla Match Kab hai और किसके साथ होगा ?

भारत का अगला मैच इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून 2022 से शुरू होगा, जिसके लिए साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम भारत का दौरा करने वाली है, जिसमे 5 टी20 का सीरीज खेला जायेगा ।

इंडिया का मैच कब है 2022 में?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत होगी, पहले टी20 मैच 9 जून को होगा वही , दूसरा टी20 मैच 12 जून को और तीसरा 14 जून व चौथा 17 और आखिरी टी20 मैच 19 जून को खेला जायेगा।

Leave a Comment