India Afghanistan Match Kis Channel Par Aayega – भारत अफ़ग़ानिस्तान का मैच किस चैनल पर आयेगा 2022

इंडिया अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले सभी  फ्यूचर टूर और अगले सभी फिक्चर के बारे में बड़ी घोषणा किया है। जिसमे इसी मार्च महीने में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जिसमे सिर्फ 3 ODI मैचों के सीरीज खेला जाने वाला है। आपको इस पोस्ट में जानने को मिलने वाला है की India Afghanistan Match kis Channel Par Aayega– भारत अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा

आपको बता दे की अफगानिस्तान की सूची में मार्च 2022 में भारतीय टीम दौरा सामिल किया गया है। जिसमे भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी सामिल है। यह एक दिवसीय शृंखला एतिहासिक शृंखला होने वाला है क्युकी इससे पहले तक दोनो देशों का वनडे फॉर्मेट में अब तक एशिया कप और वर्ल्ड कप में ही सामना हुआ है।

भारत वर्सेज अफ़ग़ानिस्तान 2022 का मैच किस चैनल पर आयेगा– India Afghanistan Match Kis Channel Par Aayega

इंडिया अफगानिस्तान के बीच इस महीने यानी की मार्च 2022 में 3 तीन मैचों का ओडीआई सीरीज खेला जाने वाला है। जिसके के लिए अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है। लेकिन अभी तक इस सीरीज का अधिकारी तौर में टाइम और टेबल का अनाउंस नही किया गया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले ओडीआई सीरीज को भारत में किस चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जैसा की अभी भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत ने  श्रीलंका टीम को T20 सीरीज में 3–0 से हराया था।  और उसके बाद 2 टेस्ट मैच में भी इंडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा था। चलिए जानते है की India Afghanistan Match Kis Channel Par Aayega– इंडिया और अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा।

आपको बता दे की इंडिया अफगानिस्तान का मैच भारत में Star Sports नेटवर्क के जरिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमे Star sports 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 टीवी चैनल्स पर लाइव प्रसारण देख सकते है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क डिस्नी हॉटस्टार द्वारा टीवी व ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा लाइव दिखाए जायेंगे।

टीवी चैनल के साथ आप अपने मोबाइल फ़ोन और ओटीटी प्लेटफार्म पर डिज्नी हॉटस्टार की वेबसाइट व ऐप पर मैच को लाइव देख सकते हैं। ये सभी मैच हिंदी और इंग्लिश के अलावा अन्य रीजनल भाषाओ में भी लाइव मैच देख सकते है।

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 HD
  • Star Sports 2 English

India Afghanistan 2022 लाइव स्ट्रीमिंग, टीवी चैनल: (TV Channel List)

देश का नामचैनल का नाम
IndiaStar Sports 1, Star Sports 2, (DD National Channel)
BangladeshGhazi Tv (GTV)
श्रीलंकाSLRC (Channel Eye)
हॉन्गकांगस्टार क्रिकेट
India Afghanistan Match Kis Channel Par Aayega

यह भी पढ़े – FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2022 

यह भी पढ़े – Aaj Kiska Match Hai .

Leave a Comment