India Afghanistan 2022 Match Kis Channel Par Aayega – इंडिया VS अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा।

India Afghanistan क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल होने वाले सभी  फ्यूचर टूर और अगले सभी फिक्चर के बारे में बड़ी घोषणा किया है। जिसमे इसी मार्च महीने में अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है। जिसमे सिर्फ 3 ODI मैचों के सीरीज खेला जाने वाला है। आपको इस पोस्ट में जानने को मिलने वाला है की India Afghanistan Match kis Channel Par Aayega– भारत अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा

आपको बता दे की अफगानिस्तान की सूची में मार्च 2022 में भारतीय टीम दौरा सामिल किया गया है। जिसमे भारत के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज भी सामिल है। यह एक दिवसीय शृंखला एतिहासिक शृंखला होने वाला है क्युकी इससे पहले तक दोनो देशों का वनडे फॉर्मेट में अब तक एशिया कप और वर्ल्ड कप में ही सामना हुआ है।

India Afghanistan Ka Match Kis Channel Par Aayega– इंडिया अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा

इंडिया अफगानिस्तान के बीच इस महीने यानी की मार्च 2022 में 3 तीन मैचों का ओडीआई सीरीज खेला जाने वाला है। जिसके के लिए अफगानिस्तान की टीम भारत का दौरा करने वाली है। लेकिन अभी तक इस सीरीज का अधिकारी तौर में टाइम और टेबल का अनाउंस नही किया गया है।

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाले ओडीआई सीरीज को भारत में किस चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जैसा की अभी भारतीय टीम काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। भारत ने  श्रीलंका टीम को T20 सीरीज में 3–0 से हराया था।  और उसके बाद 2 टेस्ट मैच में भी इंडिया का अच्छा प्रदर्शन रहा था। चलिए जानते है की India vs Afghanistan Match Kis Channel Par Aayega– इंडिया और अफगानिस्तान का मैच किस चैनल पर आएगा।

आपको बता दे की इंडिया अफगानिस्तान का मैच भारत में Star Sports नेटवर्क के जरिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। जिसमे Star sports 1 और स्टार स्पोर्ट्स 2 टीवी चैनल्स पर लाइव प्रसारण देख सकते है। स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क डिस्नी हॉटस्टार द्वारा टीवी व ओटीटी प्लेटफार्म द्वारा लाइव दिखाए जायेंगे।

  • Star Sports 1
  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 2 English
  • Star Sports 3
  • Star Sports 2 Hd

अगर आप India Afghanistan का मैच अपने टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव दिखाया जायेगा।

India Afghanistan 2022 लाइव स्ट्रीमिंग, टीवी चैनल: (TV Channel List)

देश का नामचैनल का नाम
IndiaStar Sports 1, Star Sports 2, (DD National Channel)
BangladeshGhazi Tv (GTV)
श्रीलंकाSLRC (Channel Eye)
हॉन्गकांगस्टार क्रिकेट

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप कौन से चैनल पर आएगा

इंडिया अफगानिस्तान का मैच कब है – Bharat Afghanistan Ka Match Kis Channel Par Aayega

भारत और अफ़ग़ानिस्तान का मैच कब है- टी20 विश्व कप में भारत vs अफगानिस्तान का मैच 3 नवंबर 2021, बुधवार को खेला जायेगा। यह मैच भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम मुकाबला होगा, जिसमे किसी भी तरह भारतीय टीम को यह मुकाबला जितना होगा जिससे इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बना सकती है।

India Afghanistan के बीच मैच कितने बजे से शुरू होगा– दोस्तो जैसा की यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए बहुत ही अहम होने वाला है, क्युकी इससे पहले भारतीय टीम दोनो मैच हार चुके है, यह मुकाबला इंडिया और अफगानिस्तान के बीच मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर चालू होगा, इस मैच का टॉस आपको मैच से ठीक 30 मिनट पहले किया जायेगा।

भारत और अफ़ग़ानिस्तान का मैच कैसे देख सकते है- अगर आप India Afghanistan का मैच अपने टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं तो आप स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने मोबाइल फोन पर लाइव मैच देखना चाहते है तो आप हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी लाइव मैच देख सकते है।

भारत अफगानिस्तान मैच किस मैदान में खेला जाएगा?

इंडिया और अफगानिस्तान के बीच यह मैच अबुधाबी के शेख ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करनी चाहिए जिससे विनिंग चांस कभी बढ़ जाता है और इस मैदान में दर्शको की कैपेसिटी अधिकतम 20,000 है।

यह भी पढ़े- आईपीएल 2022 कब शुरू होगा

भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन क्या होगी।

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमीमोह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

Leave a Comment