ICC Women’s world cup 2022 kis channel par aayega – आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा

ICC Women’s world cup 2022 की शुरुवात इसी साल 4 मार्च से शुरू होने वाला है। विमेंस वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैच को न्यूजीलैंड होस्ट करने वाला है। यह विमेंस वर्ल्ड कप का बारवा एडिशन होने वाला है, जिसको लेकर हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है। ICC Women World Cup kis channel par aayegaविमेंस वर्ल्ड कप 2022 किस चैनल पर आएगा। यानी की इस टूर्नामेंट को भारत में किस टीवी चैनल्स पर देख सकते है।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2022 के सभी मैचों का प्रारूप वन–डे इंटरनेशनल फॉर्मेट में खेला जाने वाला है , इसके साथ मैच का फॉर्मेट राउंड–रॉबिंस और नॉकआउट में खेला जाएगा और आपको बता दे की सभी टीमों को ग्रुप स्टेज मैच खेलने है। इस वर्ल्ड कप में कुल आठ देशों की टीमें इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी। जिसमे New Zealand, Australia, England, South Africa, India, Bangladesh, Pakistan, West Indies, टीमें होने वाली है।

ICC Women’s world cup 2022 Kis Channel Par Aayega– आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप किस चैनल पर आएगा

इस साल होने वाले विमेंस वर्ल्ड कप का आयोजन न्यूजीलैंड में इस महीने मार्च 4 तारिक से शुरू हो रहा है। इस टूर्नामेंट में 8 देशों की टीम आपस में कुल 31 मैच खेलने वाली है। जिसका फाइनल मुकाबला अप्रैल में खेला जाएगा। अगर बात करे आप आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप लाइव किस चैनल पर देख सकते है।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट दर्शक किस टीवी चैनल और OTT प्लेटफार्म App पर लाइव मैच कैसे देख सकते है और कब से शुरू होगा लाइव टेलीकास्ट टीवी चैनल्स पर तो हम आपको बता दे की मिली जाकारी के अनुसार इस साल का विमेंस वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट भारत में किस टीवी चैनल पर आएगा तो हम आपको बता दे की इंडिया में विमेंस वर्ल्ड कप के सभी मैच Star Sports Network के साथ DD National TV चैनल्स पर लाइव दिखाया जाएगा।

Star Sports Network के पास आईसीसी के सभी मैचों का लाइव प्रसारण भारत समेत और भारत के अन्य महाद्वीप पर विमेंस वर्ल्ड कप 2022 का लाइव टेलीकास्ट करने की अनुमति राइट्स सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स के पास हैं। जिसमे Star Sports 1 और Star Sports 2 टीवी चैनल पर हिंदी और इंग्लिश इन दोनो भाषा में टेलीकास्ट होगा। इसके साथ डिजिटल प्लेटफार्म डिजनी हॉटस्टार ऐप पर विमेंस वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

ICC Women world Cup Match Kis Channel Par aayega– विमेंस वर्ल्ड कप 2022 मैच लाइव किस चैनल पर प्रसारित होगा

इस साल न्यूजीलैंड में होने वाले आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण भारत के साथ ( भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, मालदीप) इन सभी जगहों पर Star Sports इंडिया की मदद से सभी मैच का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। अगर हम बात करे भारतीय फैंस विमेंस वर्ल्ड कप का लाइव मैच किस चैनल पर देख सकते है।

यह भी पढ़े – (100 %) FREE IPL Match Live Kaise Dekhe 2022

चलिए जानते है की Women world Cup Kis Channel Par aayegaऔर इसे भारतीय दर्शक विमेंस वर्ल्ड कप के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट कहा देख सकते है तो ऍम आपको बता दे की भरता में इसे Star Sports Network के सभी स्पोर्ट चैनल्स पर दिखाया जाएगा जिसमे –

  • Star Sports 1 Hindi
  • Star Sports 1 HD
  • Star Sports 2 English

इन सभी टीवी चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट दिए गए समय पर लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा।

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2022 लाइव स्ट्रीमिंग, टीवी चैनल: (TV Channel)

देश का नामचैनल का नाम
Indiaयहाँ आने मैच किस चैनल पर आएगा
PakistanPTV Sports, Ten Sports
BangladeshGhazi Tv (GTV)
श्रीलंकाSLRC (Channel Eye)
हॉन्गकांगस्टार क्रिकेट
महिला विश्भाव कप 2022 भारतीय टीम स्क्वाड इस प्रकार

भारतीय महिला टीम इस प्रकार: मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिय़ा, दीप्ति शर्मा, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, राजेश्वर गायकवाड़, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघा सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव.

कैंक्लूजन (फाइनल वर्ड)

दोस्तो जैसा की हमने आपको इस आर्टिकल बताया है की ICC Women’s World Cup Match Kis Channel Par Aayega – Women वर्ल्ड कप 2021 का मैच लाइव किस चैनल पर आएगा। और साथ हमने आपको बताया है की टी20 वर्ल्ड कप का मैच लाइव मोबाइल पर कैसे देखें सकते हैं और फिर Jio Tv ऐप पर कैसे ICC Women’s वर्ल्ड कप का मैच लाइव देखें सकते है।

Leave a Comment