Table of Contents
- 1 Demat account kya hai और कैसे काम करता है?
- 2 Demat account kya hai! और डीमैट अकाउंट से क्या फायदा है ?
- 3 शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कहा खोल सकते है ?
- 4 Demat account open करने में कितने खर्च होते है?
- 5 डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी ड्यूक्यूमेंट कौनसे कौनसे है–
- 6 डीमेट अकाउंट कैसे खोलें ? पूरा प्रोसेस क्या है
जब कोई व्यक्ति शेयर खरीदने और बचने के लिए सबसे पहले Share market kya hai और पास Demat account kya hai इसके बारे में जानकारी होने बहुत जरूरी होती है इसके बिना कोई भी व्यक्ति शेयर बाजार में शेयर खरीद और न ही बेच सकता है।
तो हम आपको डीमैट अकाउंट क्या है इसकी जानकारी देने वाले है, की डीमैट अकाउंट कैसे काम करता है? Demat account kaise बना सकते है। इन इन सभी के बारे में आपको जानकारी मिलने वाला है। जिस तरह से डीमैट अकाउंट आपको ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफार्म शेयर खरीद और बचने में मदद करता है।
Demat account kya hai और कैसे काम करता है?
दोस्तो जिस तरह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के लिए आपको एक बैक अकाउंट की जरूरत होती है उसी तरह Share मार्केट में आपको ट्रेडिंग करने लिए एक डीमैट अकाउंट जरूरत होती है। इसके बिना आप कोई भी शेयर न तो खरीद और नही बेच सकते है।
तो आखिर Demat account kya hai और demat अकाउंट का मतलब Dematerialized account होता है।
Dematerialized — का अर्थ होता है किसी भी पेपर ड्यूक्यूमेंट को डिजिटल रूप में बदलकर उसे डिजिटल स्टोर करके रखना होता है। और अकाउंट का मतलब।
Account — को हम हिंदी खाता भी कहते है इसका अर्थ होता है, किसी भी चीज का रिकॉर्ड रखना होता है। कभी भी ऑनलाइन एक्सेस किया जा सकता है।
दोस्तो आज से कुछ साल पहले यह सब करना काफी मुस्किल हुआ करता था! हम आपको बता दे की डिजिटल पेमेंट सुविधा आने पहले लोग अपने पैसे को कैश में रखते थे। सभी ट्रांजेक्शन भौतिक यानी की कैश में हुआ करता था।
इसमें सबसे बड़ी प्रोब्लम यह था की लोगो बहुत सारा कैश अपने पास लेकर सफर करना पड़ता था और लोगो के पैसे को डाकू द्वारा लूट लिया जाता था या पैसा गुम हो जाते थे जो नोट्स थे वो पुराने होकर फट जाते थे जिससे लोगो बड़े धयान से लोगो को कैश रखना होता और काफी नुकसान भी हो जाया करता था ।
दोस्तो अगर आज की समय की बात करे तो जबसे डिजिटल बैंकिंग की सुविधा आई है जिसमे ट्रेडिंग करने वालो के लिए काफी आसान होगया है। कैश लेकर बहुत कम लोग सफर करते है।
डिजिटल बैंकिंग की वजह से अब हमारे पैसे डिजिटल फॉर्म में होते है जो की कैश से काफी ज्यादा सेफ हो चुका है ! बिलकुल इसी तरह पहले जब भी कोई शेयर खरीदता था उसे शेयर सर्टिफिकेट दिए जाते थे जो की पेपर की फॉर्म हुए करता था।
यह सेरीटिफिकेट ही प्रूफ होता था की शेयर का ऑनर मालिक कौन है शेयर सर्टिफिकेट की वजह से बहुत सारी प्रबल होते थे जैस की सेरीटिफिके कभी गुम होता जाता है काफी फट जाते थे इस तरह की बहुत से मुस्कील शेयर ऑनर को हुआ करता था।
इन सभी प्रोब्लम को देखते हुए 1996 में एक योजना बनाई बनाई गई जिसमे सारे शेयर सर्टिफिकेट को डिजिटली स्टोर करके रखा जाएगा यानी की शेयर शेयर को Demat यानी Demetrailized फॉर्म रखे जाएंगे और साथ शेयर के खरीद और बेचने के सारे रिकॉर्ड भी डिजिटल account में स्टोर होगा। इसी पक्रिया को Demat account कहा जाता है।
Demat account kya hai! और डीमैट अकाउंट से क्या फायदा है ?
दोस्तो डीमैट अकाउंट से क्या फायदे हैं और हमे डीमैट अकाउंट क्यों ओपन करना चाहिए है। जैसा कि आप अभी तक यह समझ चुके होंगे की डीमैट अकाउंट शेयर बाजार का सबसे बड़ा पार्ट है इसके बिना हम शेयर मार्केट में ट्रेडिंग नही कर सकता है। और न ही किस कंपनी के शेयर को खरीद और नही बेच सकते है।
शेयर मार्केट में डीमैट अकाउंट कहा खोल सकते है ?
दोस्तो जैसा हमारा बैंक अकाउंट किस बैंक ओपन किया जाता है ठीक उसी तरह डीमैट अकाउंट को डिपोजिटरी कंपनी में ओपन किया जाता हैं भी शेयर को स्टोर करने के लिए डीमैट अकाउंट की जरूरत होती है।
दोस्तो आपके जानकारी के लिए बता दे की डिपोजिटरी कंपनी इंडिया में सिर्फ 2 है जिसमे सभी डीमैट अकाउंट ओपन किया जाता है। जिसमे पहला डिपोजिटरी कंपनी का नाम CDSL ( Central Depositry service limited) दूसरा NSDL ( National Securites Depositry Limited ) है ।
इंडिया में जितने भी ब्रोकिंग फर्म है वो सभी इन दोनो डिपोजिटरी फर्म से लिंक होते है अगर आप किसी भी ब्रोकिंग कंपनी से अपने डीमैट अकाउंट को ओपन करवाते है, आपका अकाउंट CDSL या तो NSDL किसी एक कंपनी में ओपन होगा।
इंडिया के सभी ब्रोकरेज कंपनी Zerodha या Groww app, Upstox, 5paisa कंपनी CDSL या फिर NSDL से लिंक होते है। आप डायरेक्ट CDSL या फिर NSDL में डीमैट अकाउंट ओपन नही करवा सकते है इसके लिए आपको ब्रोकिंग फर्म की सहायता लेनी होती है।
NSDL या CDSL में कोई नॉर्मल पर्सन डीमैट अकाउंट क्यों नही ओपन कर सकता है। दोस्तो हम आपको बता दे की इन दोनो डिपोजिटरी कंपनी के रूल और रेगुलेशन काफी इस्ट्रिक्ट होते है और इसमें काफी खर्च होते जो एक वैक्ति के लिए काफी मुस्किल भरा काम हो सकता है। (Demat account kya hai) इसी लिए कोई भी ब्रॉकरेज कंपनी आपसे से डीमैट ओपन करने के लिए वो मंथली या फिर इयरली चर्चे लेते है।
Demat account open करने में कितने खर्च होते है?
दोस्तो एक डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपको किसने पैसे खर्च करने होते है, ब्रोकरेज कंपनी में डीमैट अकाउंट को ओपन करने के लिए अपने चार्ज लेते है।
डीमैट अकाउंट के लिए भारत में बहुत सी ब्रोकरेज कंपनी है जो सभी अपना चार्ज लेते है कोई ब्रोकरेज एक डीमैट अकाउंट के लिए 300 रुपए लेकर 500, कोई 700 रुपए तक चार्ज करते है।
लेकिन मार्केट ऐसे भी बहुत से ब्रोकरेज कंपनी है को अपने डीमैट अकाउंट ओपन करने के लिए आपसे काफी चार्ज करते है। डीमैट अकाउंट ओपन करते समय आप इन सब बातो का ध्यान जरूर करे। जिसे भी कंपनी से आप डीमैट ओपन करना चाहते है उनके चार्जेस को जरूर ध्यान से रेड करे।
डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी ड्यूक्यूमेंट कौनसे कौनसे है–
दोस्तो हमने अभी तक डीमैट अकाउंट क्या है और डीमैट अकाउंट के फायदे इन सभी के बारे जानकारी ऊपर बताए है। आप किसी भी प्लेटफार्म के जरिए अपने डीमैट अकाउंट ऑनलाइन मिनट अपना कर सकते है। क्या आपको अकाउंट ओपन करते समय किन किन ड्यूक्यूमेंट की जरूरत होने वाली चलिए जानते है :
1. Pan card होना चाहिए।
2. Adress proof होना भी जरूरी है। जिसमे आधार कार्ड भी इस्तेमाल कर सकते है।
3. यूजर के पास diriving licence भी होना जरूरी है।
4. Voter ID card
5. Passport id
6. Bank ???? passbooks और Cancel checks
7. Passport size photograph
इन सभी ड्यूक्यूमेंट होने पर आप बड़ी आसानी के साथ आप अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते है।
डीमेट अकाउंट कैसे खोलें ? पूरा प्रोसेस क्या है
डीमेट अकाउंट को खोलने के लिए जरूरी डुक्यूमेंट के बाद अब बात आती है डीमेट अकाउंट ओपन करना का पूरा
प्रोसेस क्या है —
वैसे बैंक अकाउंट और डीमेट अकाउंट में ज्यादा कुछ अंतर नही होता है लेकिन फिर भी आपको असमानताएं देखने को मिलती है।
- सबसे पहले आपको अपनी पसंदीदा ब्रोकर की अधिकारी वेबसाइट या App को ओपन करना है।
- आपको डीमेट अकाउंट के लिए एक सरल फर्म भरने होते है जिसमे आपका नेम ,पता, फोन, आईडी प्रूफ या सभी देने के बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP send किए जाते है।
- ऑटो दर्ज करने के बाद KYC के लिए जन्म तिथि, PAN card, contact details, Bank account details आदि देने के बाद।
- अब आपका डीमेट अकाउंट खुल गया है उसके बाद आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर आपके डीमेट अकाउंट डिटेल्स नंबर जैसे डिटेल मिल जायेंगे।तो आप इस तरह से बड़ी आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन पर अपना डीमेट अकाउंट बना सकते है।
दोस्तो एक यूजर कई डीमेट अकाउंट हो सकते है यह अकाउंट एक ही ब्रोकर के पास या फिर अलग अलग ब्रोकर्स के पास अकाउंट ओपन करा सकता है। निवेश वो सभी अकाउंट के KYC एप्लीकेशन के लिए जरूरी डक्यूमेंट दे सकते है। तब तक वो निवेशक कई डीमेट अकाउंट ऑपरेट कर सकता है। लेकिन एक यूजर का एक ही डीमेट अकाउंट होने चाहिए। Demat account kya hai Demat account kya hai .
यह भी पढ़े-
????– आईपीएल 2021 को फ्री में कैसे देखें, यहाँ मिलेगी आपको पूरी जानकारी