Table of Contents
- 1 U19 World Cup 2022 Ka Match Kis Channel Par Aayega –U19 वर्ल्ड कप 2022 का मैच किस चैनल पर आएगा
- 2 Under 19 World Cup Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga – U19 वर्ल्ड कप का कितने बजे शुरू होगा
- 3 Under 19 World Cup Ka Match Kis Channel Par Aayega – U19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किस चैनल पर आएगा।
- 4 U19 World Cup Ka Match mobile Par Kaise dekhe – U19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण मोबाइल पर कैसे देखे।
क्रिकेट को पसंद करने फैंस U19 World Cup का बेसबरी से इंतेजार कर रहे है, तो आज हम आपको U19 World Cup Match Kis Channel Par Aayega इससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है, जल्द ही अगले साल जनवरी महीने से वेस्टइंडीज में यह ICC U19 World Cup का सभी मैच खेला जाएगा, जिसके बीसीसीआई की तरफ से वर्ल्ड कप में खेले जाने वाले सभी खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दिया गया है।
U19 विश्व कप के लिए 16 देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। भारत की तरह से भी अंडर 19 विश्व कप के लिए 17 सदस्य की टीम की ऐलान किया जा चुका है, आपको बता की इस टूर्नामेंट में कुल 48 मैच खेले जाएंगे, और यह सभी मैच ओने डे ODI फॉर्मेट यानि 50 ओवेर्स का मैच होगा , इस टूर्नामेंट का फिनाले मैच 5 फरबरी 2022 को होना है। अगर आपको अभी भी नहीं पता है कि आप ये सभी मुकाबले भारत में कितने बजे और किस चैनल पर आएगा तो इसका जवाब आपको इस आर्टिकल में बताने वाले है।
U19 World Cup 2022 Ka Match Kis Channel Par Aayega –U19 वर्ल्ड कप 2022 का मैच किस चैनल पर आएगा
ICC U19 World Cup की शुरुवात साल 2022 में जनवरी महीने से वेस्टइंडीज में सभी 48 मैच खेले जाएंगे जिसमे 16 देशों के यूवा खिलाड़ी की टीम होंगी जिसमे ,भारत, इंगलैंड, वेस्टइंडीज, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, युगांडा, अफगानिस्तान , आयरलैंड, यूनाइटेड अरब अमीरात, जिम्बाब्वे, स्कॉटलैंड, कनाडा, पपुआ न्यूगिनी, यह सभी देश इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। चलिए जानते है किस U19 World Cup Kis Channel Par Aayega- अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच किस चैनल पर आयेगा।
U19 विश्व कप मैच किस चैनल पर आएगा- अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच लाइव किस चैनल पर आएगा तो हम आपको बता दे की ICC टूर्नामेंट के सभी मैच को ब्रॉडकास्ट टेलीकास्ट करने का अधिकार सिर्फ स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है और आईसीसी ऑफिशियल पार्टनर भी है, जिसकी वजह से सभी आईसीसी टूर्नामेंट का टेलीकास्ट राइट्स में Star Sports Network के पास है।
यह भी पढ़े- Pro Kabaddi League Match Kis Channel Par Aaega 2021
U19 वर्ल्ड कप की शुरुवात 14 जनवरी से वेस्टइंडीज में खेला जाएगा जिसे भारत में Star Sports 1 हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर इंग्लिश भाषा में टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा। जिसे आप Star sports के टीवी चैनल्स से लाइव मैच देख सकते है। इसके अलावा स्टार स्पोर्ट्स 3 पर और स्टार स्पोर्ट्स एचडी चैनल पर भी मैच लाइव दिखाए जायेंगे।
देश का नाम | चैनल्स के नाम |
भारत | Star Sports 1, Star Sports 2 |
श्रीलंका | SLRC (Channel Eye) |
बांग्लादेश | Gazi TV (GTV) |
पाकिस्तान | PTV Sports, Ten Sports |
अगर बात करे अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए जून भारतीय टीम काफी शानदार खेलादियो को जगह मिली है जिसमे दिल्ली के बल्लेबाज यश दुल को इस टीम का कप्तान बनाया चुना गया है . वहीं इस टीम के उप्काप्तन एसके रशीद को बनाया गया है .आपको बता दे की इस टीम दो विकेटकीपर होंगे दिनेश बाना और आराध्य यादव को जगह मिली है.
Under 19 World Cup Ka Match Kitne Baje Shuru Hoga – U19 वर्ल्ड कप का कितने बजे शुरू होगा
Under19 वर्ल्ड कप मैच icc के दुसरे सभी मैचों की तरह इम्पोर्टेन्ट है जिसमे देश योवा खेलाड़ी इस टीम का हिस्सा होते है, और खास कर भारत में हर क्रिकेट मैच महत्व होता है फैन्स के लिए फिर वह चाहे किसिस भी फॉर्मेट का मैच क्यों न हो लोग भारत क्रिकेट खेलना और देखना पससंड करते है, चलिए अब जन्नते है की अंडर 19 वर्ल्ड कप भारत में कितने बजे से टीवी चैनल पर दिखाया जियेगा हम आपको बता दे की इसका पर्सरण भारतीय समयानुसार दोपहर 1 :30 PM से शुरू होगा .
Under 19 World Cup Ka Match Kis Channel Par Aayega – U19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण किस चैनल पर आएगा।
दोस्तो जैसा भारत के पड़ोसी देशों में भारत की तरह क्रिकेट को बहुत पसंद किया जाता है जैसे की कुछ भारत के उपमहाद्वीपीय देश जैसे की ( भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश मालदीप) इन जगहों पर प्रसारण का अधिकार Star India के पास है, क्युकी जिस तरह से क्रिकेट वर्ल्ड फेमस है जिससे यह पर क्रिकेट फैंस भी ज्यादा है (ICC U 19 World Cup 2022 का लाइव मैच Star Sports के चैनल पर लाइव देख जा सकता है।
U19 World Cup 2021 Ka Match Kis Channel Par Aayega– तो हम आपको बता दे की भारत में युवा खिलाड़ियों का वर्ल्ड कप U19 को Star Sports TV channel पर T20 वर्ल्ड कप की तरह इस टूर्नामेंट का भी लाइव टेलीकास्ट देखने के लिए Star sports के चैनल के नाम है जिनपर फैंस लाइव प्रसारण देख सकते है
- Star Sports 1
- Star Sports 1 Hindi
- Star Sports 2 English
- Star Sports 2 Hd
U19 World Cup Ka Match mobile Par Kaise dekhe – U19 वर्ल्ड कप का लाइव प्रसारण मोबाइल पर कैसे देखे।
आज के समय लोग टीवी से ज्यादा मोबाइल पर क्रिकेट मैच को देखना पसंद करते है यही प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए दोस्तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अंडर19 वर्ल्ड कप का मैच लाइव मोबाइल पर कैसे देखें सकते है और साथ किस ऐप पर उ-19 विश्व कप मैच किस ऐप पर लाइव प्रसारण किया जाने वाला है।
तो दोस्तो बता दे किलो जानकारी के अनुसार इस साल का आईसीसी U19 विश्व कप का लाइव प्रसारण क्रिकेट लवर की सबसे पसंदी ऐप Hotstar App पर इस साल के U19 विश्व सभी मैच का लाइव प्रसारण किया जायेगा आप डिज्नी हॉटस्टार के ऐप और वेबसाइट पर भी ये मैच लाइव देख सकते हैं।U19 World Cup 2022 Match Kis Channel Par Aayega
यह भी पढ़े