Table of Contents
- 1 Pro Kabaddi League Match Kis Channel Par Aaega – प्रो कबड्डी लीग मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा
- 2 प्रो कबड्डी लीग का मैच लाइव कैसे देख सकते है 2021-22 – Pro Kabaddi League Live Match Kaise Dekhe
- 3 प्रो कबड्डी लीग का मैच कितने बजे से शुरू होगा – Vivo PKL Match Kitne Baje se shuru hoga
- 4 प्रो कबड्डी लीग मैच किस चैनल पर आएगा ?
- 5 प्रो कबड्डी लीग मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
- 6 प्रो कबड्डी लीग का मैच लाइव कैसे देख सकते है ?
Pro Kabaddi League Match Kis Channel Par Aaega: दोस्तो जैसा की कब्बड्डी के फैंस जानते है की साल 2020 में कोरोना वायरस की वजह से प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो पाया था, और इसके साथ और कई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट परभावित हुआ था लेकिन अब फाइनली सभी कबड्डी फैंस को इस साल 2021-22 में कबड्डी मैच देखने को मिलने वाले है इसके लिए PRO kabaddi की ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके बताया गया है।
इस साल प्रो कबड्डी के फैंस लिए बड़ी खबर है इस साल प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत 22 दिसंबर 2021 से होगी। आपको बता दे की प्रो कबड्डी लीग का यह आठवां सीजन होने वाला है पिछले दो साल से एक बार भी प्रो कबड्डी लीग का आयोजन नही हुआ था लेकिन इस बार फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है की वो एक बार फिर से 2 साल बाद कबड्डी-कबड्डी देख पाएंगे।
Pro Kabaddi League Match Kis Channel Par Aaega – प्रो कबड्डी लीग मैच किस चैनल पर प्रसारित होगा
दोस्तो कबड्डी के फैंस यह जानना चाहते है की प्रो कबड्डी लीग का मैच किस चैनल पर आएगा इससे जुड़ी सभी जानकारी आपको जानने को मिलने वाले है। दोस्तो आपको जाकर हैरानी होगी भारत में आईपीएल के बाद दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला स्पोर्ट्स है। जिसे पिछला प्रो कबड्डी लीग मैच भारत में 435 मिलियन ( 43.5 करोड़) व्यूअर्स ने देखा था। जो किस आईपीएल के बाद दूसरा सबसे देखा जाने वाला स्पोर्ट्स बना गया है।
प्रो कबड्डी लीग पहले सीजन की शुरुवात 2014 में आयोजित किया गया था इस सीजन पहला विनर (जयपुर पिंक पैंथर ) ने जीता था। जबकि इस साल Pro Kabaddi League की शुरुवात 22 दिसंबर 2021 से हो रही है, जिसमे सबसे पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा की टीम के बीच खेला जायेगा टूर्नामेंट में 12 टीमों होंगे जिसके बिच ग्रुप स्टेज में 66 मैच खेले जाएंगे ।
आपको बता दे की मिली जानकारी मुताबिक आईपीएल की तरह इसमें भी कोरोना के नियमों का पालन करते हुए सभी मैचों का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए सभी खिलाड़ियों को बायो बबल में रखा जायेगा।
प्रो कबड्डी लीग का ऑफिशियल टीवी पार्टनर होने के साथ इस टूर्नामेंट को लाइव टेलीकास्ट का राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर् के पास है जिसके जरिए दर्शक स्टार स्पोर्ट्स टीवी चैनल के द्वारा लाइव प्रो कब्बड्डी के सभी मैच देख सकते है। जिसमे आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल, या फिर ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर भी कबड्डी के मैच लाइव दिखाए जायेंगे।
देश का नाम | टीवी चैनल का नाम |
भारत | स्टार स्पोर्ट्स 1 , स्टार स्पोर्ट्स 2 , स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी |
पाकिस्तान | जिओ सुपर (TBC) |
बांग्लादेश | Channel 9 Gazi TV |
श्रीलंका | SLRC ( Channel Eye) |
प्रो कबड्डी लीग का मैच लाइव कैसे देख सकते है 2021-22 – Pro Kabaddi League Live Match Kaise Dekhe
प्रो कबड्डी लीग भारत की दूसरी सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स गेम है जिसे पूरे भारत में 43 करोड़ लोगो द्वारा देखा जाता है। जो अपने आप में सबसे बड़ा नल है। आईपीएल के बाद दूसरा स्पोर्ट्स खेल जिसे Tv चैनल्स पर इतने लोगो ने देखा था। कैसे आईपीएल KPL Live Match Kaise Dekhe सकते है इसके बारे में हम आपको बताने वाले है।
दोस्तो प्रो कबड्डी लीग भारतीय खेल है जिसे पूरे दुनिया में भी खेला जाता है। PkL लाइव मैच देखने के लिए आप Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hd, Star Sports 3 Tv चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट देख सकते है। इसके अलावा अगर आप मोबाइल फोन पर PKL लाइव देखना चाहते है। तो इसे आप डिजनी हॉटस्टार प्लस ऐप और वेबसाइट ऑनलाइन देख सकते है। Vivo Pro Kabaddi League Match Kis Channel Par Aaega
यह भी पढ़े
- IPL 2022 Kis Channel Par Aayega
- IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
- T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega
प्रो कबड्डी लीग का मैच कितने बजे से शुरू होगा – Vivo PKL Match Kitne Baje se shuru hoga
जैसा की सभी कबड्डी के फैन्स को पता है की 22 दिसम्बर भारत का दूसरा सबसे ज्यादा लोकप्रिय खेल कबड्डी की शुरुवात हो रही जिसमे पहला मैच बेंगलुरु बुल्स और यू मुम्बा के बीच खेला जायेगा, यह भारतीय समय अनुसार पहला मैच शाम 7: 30 pm शुरू होगा और वही दूसरा मैच 8: 30 pm आखरी तीसरा मैच रत 9: 30 खेला जायेगा .
यह भी पढ़े – आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी
प्रो कबड्डी लीग मैच किस चैनल पर आएगा ?
(PKL) प्रो कबड्डी लीग लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hd, Star Sports 3 Tv चैनल्स पर आएगा ।
प्रो कबड्डी लीग मैच कितने बजे से शुरू होगा ?
प्रो कबड्डी लीग मैच कितने बजे से शुरू होगा तो हम आपको बता दे भारतीय समय के अनुसार मैच शाम 7 :30 बजे से शुरू जिसका आखिरी मैच 9:30 बजे तक खेला जियेगा.
प्रो कबड्डी लीग का मैच लाइव कैसे देख सकते है ?
PkL लाइव मैच लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनल पर देख सकते है जैसे की Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hd, Star Sports 3.