भारत vs साउथ अफ्रीका : Aaj Ka Match Kaun Jitega | आज का मैच कौन जीतेगा 2022 भविष्यवाणी, Prediction

भारत vs साउथ अफ्रीका : Aaj Ka Match Kaun Jitega – दोस्तो हाल ही में भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैण्ड के साथबी खेले गए T20 और टेस्ट सीरीज को जीता है जिसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका का दौरा करने वाली है जहा 3 टेस्ट सीरीज और 3 ODI सीरीज खेल जायेगा पहला मैच 26 दिसम्बर को खेला जायेगा ।

आज हम इस आर्टिकल में आपको इंडियन क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीकन क्रिकेट टीम के हेड टूहेड के बारे में जानने को मिलने वाला है भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका की टीम कौनसी टीम सबसे दमदार है और किस टीम ने सबसे ज्यादा मैच जीता है । Aaj Ka Match Kaun jitega जैसा की इस सीरीज का पहला मुकबला 26 दिसम्बर को शुरू होगा ।

IND vs SA 2022 Aaj Ka Match kaun Jitega – आज का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी

India vs South Africa की टीम टेस्ट मैच हेड टू हेड अपने सामने के मैच में दोनों ही टीमों का काफी शानदार पर्दर्शन रहा है, जिसमे साउथ अफ्रीका की टीम टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करी टक्कर दे सकती है जैसे –

टेस्ट मैच कुल – 39 मैचों में – आज का मैच कौन जीतेगा

साउथ अफ्रीका की टीम ने -15 मैच जीते है

और वही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ -14 मैच जीते है जिसमे 10 मैच ड्रा हुआ है.

भारत vs साउथ अफ्रीका : Aaj Ka Match Kaun Jitega- भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हो रहे ODI सीरीज में , दोनों ही टीमों के बीच ODI मैच अभी तक कुल 85 मैच हुए हैं जिसमें भारत ने 35 मैचो को अपने नाम किआ है और वही साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत के खिलाफ 46 मैच जीते है जिसमे 3 मैच ड्रा हो गया था और 1 मैच रद्द हो गया था।

  • मैच – 85
  • भारत की जीत – 35
  • साउथ अफ्रीका की जीत – 46

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारतीय का टेस्ट मैच स्क्वाड टीम

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका का टेस्ट मैच स्क्वाड टीम

डीन एल्गर, टेम्बा बावुमा, क्विंटन डी कॉक, कैगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्टजे, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डूसन। काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवियर।

TEST MatchDate VenueTime (IST)
पहला टेस्ट मैच 26 Dec से 30 Dec 2021Centurion1.30 pm
दूसरा टेस्ट मैच 3 Jan से 7 jan 2022Johannesburg1.30 pm
तीसरा टेस्ट मैच 11 jan से 15 jan 2022Cape Town2.00 pm
आज का मैच कौन जीतेगा
ODI MatchDateVenueTime (IST)
पहला ODI मैच 19 जनवरी से 2022Paarl2:00 PM
दूसरा ODI मैच 21 जनवरी से 2022Paarl2:00 PM
तीसरा ODI मैच 23 जनवरी से 2022Cape Town2:00 PM

आज का आईपीएल मैच 27 सितंबर को हैदराबाद और राजस्थान के बिच मैच होगा के बीच आज शाम 7: 30 बजे शुरू होने वाला है। जैसा की सभी मुंबई इंडियंस फैंस जानते है की इस साल के आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इंडियंस का कुछ खास दबदबा नही रहा है, RCB के कैप्टन Virat Kohli का खास प्रदर्शन नहीं रहा है इस पूरे आईपीएल सीजन में क्या ?

आज का शानदार मुकाबला हैदराबाद और राजस्थान के बीच खेला जाने वाला है। आज आईपीएल का 40वा मुकाबला खेला जाने वाला है। इस सीजन में SRH Vs RR के बीच कुल 14 मैच खेला जा चुका है जिसमे SRH ने 14 मैचों में से 7 मैच को अपने नाम किया है, और वही RR ने 14 मैच से 7 मैच में अपनी जीत हासिल की है।

  • Total Matches –14
  • रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीते है कुल – 7 मैच
  • चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते है कुल – 7 मैच

आज के आईपीएल मैच में SRH और RR के बीच आईपीएल का 40वा मैच होने वाला है, जिसमे दोनो टीम पॉइंट्स टेबल और टॉप चार में अपना जगह बनाने कोशिश है, जिससे आईपीएल के कॉलीफियर में अपने टीम के लिए जगह बना सके ।

आज का मैच RCK और RCB के बीच खेला जाने वाला है, जिससे RCB पॉइंट्स टेबल पर 10 अंको के साथ 3 तीसरे नंबर पर है और वही CSK पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर है।

IPL 2021 Aaj Ka Match Kaun jitega– आज का आईपीएल मैच कौन जीत सकता है भविष्यवाणी

SRH vs RR – अपने ने अभी तक यह जान चुके है की होने वाले मुकाबले में नंबर्स और परफॉर्मेंस के अनुसार RR का इस मैच में पड़ला भारी होगा। तो आज का आईपीएल का भविष्यवाणी क्या होने वाला है, यह मैच कौनसी टीम जितने वाली है।

भविष्यवाणी विजेता – RAJASTHAN ROYALS

RAJASTHAN ROYALS मिडिल ऑर्डर में कौन से खिलाड़ी होंगे।

संजू सैमसन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, एविन लुईस, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, ओशाने थॉमस, मुस्तफिजुर रहमान, तबरेज शम्सी, ग्लेन फिलिप्स, चेतन सकारिया, रियान पराग, राहुल तेवतिया,

SUNRISERS HYDERABAD मिडिल ऑर्डर में कौनसे से खिलाड़ी होंगे।

केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद,

Indian Premier League (IPL) 2021
Date – 27 September 2021
भारतीय समय अनुसार: 07:30 PM IST
Venue: Dubai International Stadium, Dubai

यह भी पढ़े

आज के मैच का पिच रिपोर्ट और शर्तें

IPL फेज 2 का 40वां मैच Dubai International Stadium, Dubai में खेला जाएगा। यहां के पिच के रिकॉर्ड्स के अनुसार रन चेस करने वाले टीम बहुत स्ट्रगल करती है, इस पिच पर खेले गए मैचों के अनुसार इस ,पिच शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी होती है, बैट्समैन अपने टीम के लिए अच्छी स्कोर बना सकते है।

यहां पर खेले गए हाल के तीन मैचों में लगभग 220 रन का कुल स्कोर बनाया गया था। ट्रैक में अच्छी मात्रा में गति और उछाल है जो बल्लेबाजों को अच्छे शॉर्ट्स पर अच्छी पकड़ देता है, (Aaj Ka Match Kaun Jitega) लेकिन इस मैदान में बड़ी सीमाएं भी हैं जो गेंदबाजों के लिए प्लस पॉइंट हो सकती हैं।

Leave a Comment