Table of Contents
- 1 New Zealand vs Afghanistan Ka Match Kaun Jitega– न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा
- 2 क्या अफगानिस्तान में न्यूजीलैंड को हरा सकता है या नहीं ? न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा, भविष्यवाणी
- 3 FAQ
- 4 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी?
- 5 आज कौन सी टीम जीतेगी?
- 6 न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कैसे देख सकते है?
New Zealand Vs Afghanistan Match Kaun Jitega : जैसा की हम सभी जानते है की T20 World Cup की शुरुआत 17 अक्टूबर 2021 से UAE और ओमान में शुरू किया गया था, जिसमे आज भारत के लिए यह मैच बहुत ही महत्व रखता है, हर एक भारतीय के लिए यह मुकाबला NZ Vs AFG बहुत ही मान्य रखता है, क्या आप इस मुकाबले लोकर बहुत ही उत्सुक होंगे। आज होने मैच न्यूज़ीलैंड Vs अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी करने वाले है।
New Zealand Vs Afghanistan Ka Match Kaun jitega – टी20 वर्ल्ड कप में अब गिनते के कुछ 4-5 मैच बचे है, जिसके बाद 2 सेमीफाइनल मैच और एक फाइनल मैच खेला जाना है। वर्ल्ड कप के दो ग्रुप्स में से ग्रुप A से इंग्लैंड की टीम ग्रुप B से पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मैचों के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और अभी दोनों ग्रुप से एक एक और टीमों को क्वालीफाई करना है।
New Zealand vs Afghanistan Ka Match Kaun Jitega– न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा
जिसके लिए ग्रुप A से ऑस्ट्रेलिया या फिर साउथ अफ्रीका क्वालीफाई कर सकती है और ग्रुप B से दूसरी टीम न्यूजीलैंड या इंडिया टीम हो सकती है। इसके लिए आज होने वाले न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान मैच यह डिसाइड करेगी की कौन ग्रुप B से सेमीफाइनल मैच के लिए क्वालीफाई करने वाली है। आज होने वाले मैच न्यूजीलैंड vs अफ़गानिस्तान का मैच कौन जीतेगा चलिए जानते है।
जैसा की अगर ग्रुप B में न्यूजीलैंड की टीम अपना अगला मैच अफगानिस्तान से जीतती है तो न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल 2 में पहुंच जाएगी और यदि न्यूजीलैंड हारती है तो इंडिया की टीम सेमीफाइनल में एंट्री मिल जाएगी इस पोस्ट में हम जानने वाले है की इस मैच की भविष्यवाणी क्या है – New Zealand vs Afghanistan Ka Match Kaun Jitega
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच : टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान के साथ 7 नवंबर 2021, रविवार को दोपहर 3:30 PM बजे खेला जायेगा। यह मैच वेदर ,पिच की कंडीशन और सबसे बड़ी बात, अगर अफगानिस्तान इस मैच का टॉस जीतता है, तब अफगानिस्तान को इस मैच को जितने के चांस बढ़ सकते है। लेकिन अगर अनुभव में न्यूजीलैंड की टीम को इस तरह के मैच को खेलने का अनुभव अधिक है।
चलिए अब यह जानते है की अगर अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीतती है तो इंडिया की टीम किस तरह से सेमीफाइनल में पहुंच सकती है आपको बता दे की यदि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करके 160 रन बनादेती है और न्यूजीलैंड को 30 रनो से मात देती है, तो ऐसे में भारत को सेमीफाइनल के टिकेट लेने के लिए 8 नवंबर को होने वाले मैच में भारत नामीबिया को 21 रनो से जीत दर्ज करने होगी।
क्या अफगानिस्तान में न्यूजीलैंड को हरा सकता है या नहीं ? न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा, भविष्यवाणी
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजीत आगरकर से एक चर्चे पर पूछा गया की क्या अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड को टीम को हरा सकती है या नहीं ” तो उन्हे कहा है की बिलकुल अफगानिस्तान टीम न्यूजीलैंड को हरा सकती है और उनके टीम में टैलेंट खिलाड़ी है, उनके गेंदबाज काफी बेहतर है, और यह मैच दोपहर को खेला जा रहा है।
जिससे अफगानिस्तान के स्पिनर को काफी मदद मिलेगी अगर अफगानिस्तान की टीम अच्छी गेंदबाजी करती है तो जरूर न्यूजीलैंड को परेशान कर सकती है.
यह भी पढ़े- इंडिया नामीबिया लाइव मैच किस चैनल पर आएगा
दोनों ही टीम अभी तक 4-4 मैच खेल चुकी है, जिसमे से न्यूजीलैंड की टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान की टीम से खेला था और इसमें उसे 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद दूसरा मैच इंडिया से 8 विकेट से जीता, फिर तीसरा मैच स्कॉटलैंड से 16 रन से जीता और अपना लास्ट मैच नामीबिया से 52 रन से जीता।
इसके बाद अफगानिस्तान की बात करें तो अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच स्कॉटलैंड के साथ खेला था, जिसे अफगानिस्तान ने 130 रन से जीता था, उसके बाद दूसरा मैच पाकिस्तान से खेला गया था, जिसमे पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत लिया था, तीसरा मैच अफगानिस्तान ने नामीबिया से 62 रन से जीता था और अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान ने इंडिया टीम से मैच 66 रन से हरी थी।
न्यूजीलैंड अफगानिस्तान का मैच कौन सी टीम जीतेगी– आकड़ो के अनुसार अफगानिस्तान टीम का जितना काफी मुश्किल है, लेकिन अगर अफगानिस्तान अपनी गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तो न्यूजीलैंड टीम को हरा सकती है खास कर स्पिनर्स, अगर अफगानिस्तान अच्छी गेंदबाजी और बैटिंग अच्छा स्कोर बना देती है।
तो यह मैच न्यूजीलैंड को जितना काफी मुस्किल हो सकता है ,और इसके साथ भारत बड़ी आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना सकती है। दोस्तो आपका इस पर क्या राय है तो आप कमेंट करके बता सकते है, की अफगानिस्तान vs न्यूजीलैंड का मैच कौन जीतेगा? Afghanistan Vs New Zealand Ka Match Kaun jitega?
S.No | Afghanistan | New Zealand |
1 | मोहम्मद नबी (कप्तान) | केन विलियमसन (कप्तान) |
2 | रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर) | टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर) |
3 | हजरतुल्लाह जजई | डेवोन कॉनवे |
4 | उस्मान गनी | काइल जैमीसन |
5 | मोहम्मद शहजाद | टॉम लैथम |
6 | हशमतुल्ला शाहिदी | हेनरी निकोल्स |
7 | हामिद हसन | टिम साउदी, |
8 | फरीद अहमद | ग्लेन फिलिप्स |
9 | नजीबुल्लाह जादरान | नील वैगनर |
10 | राशिद खान | मिशेल सेंटनर |
11 | मुजीब उर रहमान | विल सोमरविले, |
यह भी पढ़े- T20 वर्ल्ड कप 2021 का मैच किस चैनल पर आएगा
FAQ
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी?
आज के मैच में जो भी पहले बैटिंग करेगा, वह एक आच्छा स्कोर चेस कर पाएगा ।
आज कौन सी टीम जीतेगी?
आज के मैच में New Zealand की टीम जीतेगी ।
न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान का मैच कैसे देख सकते है?
इंडिया नामीबिया का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं।