Table of Contents
T20 World Cup Me Kal Kiska Match Hai– इस साल होने वाले T20 World Cup 2021 दुबई और ओमान में खेला जा रहा है जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा होस्ट किया जा रहा है, आपको बता दे की ICC T20 World Cup 2021 में कुल 45 मैच होंगे जिसमे टी20 वर्ल्ड कप में कॉलीफियर मैच 8 टीमों के बीच 15 मैच खेला जा चुका है।
दूसरे राउंड का मैच 22 अक्टूबर से सुपर 12 टीमों के बीच कल शाम शुरू हो गया था। 24 अक्टूबर को इंडिया और pakistanl के बीच खेला गया था जिसमे पाकिस्तान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच इंडिया से 10 विकेट से जीता था और दूसरा मैच 25 अक्टूबर अफगानिस्तान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया था, जिसमे अफगानिस्तान ने स्कॉटलैंड से यह 130 रनो से जीता था।
T20 वर्ल्ड कप में कल किसका मैच है– T20 World Cup Me Kal Kiska Match hai
कल किसका– किसका मैच है– कल 3 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप में दो मैच खेला जाएगा जिसमे पहला मैच न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड टीमों के बीच यह मैच भारतीय समय अनुसार बीच दोपहर 3:30 PM से शुरू होगा l
कल किसका मैच होगा – जैसे की हमने आपको कल होने वाले T20 वर्ल्ड कप पहले मैच के बारे बताया है, और दूसरा मैच इंडिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दे की यह दोनो मैच आबूधाबी के शेख ज्यादा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है।
T20 वर्ल्ड कप में कल किसका मैच है
कल का पहला T20 मैच | न्यूज़ीलैंड और स्कॉटलैंड |
कल का दूसरा T20 मैच | इंडिया और अफगानिस्तान |
पहला मैच मैदान/समय | शेख ज्याद क्रिकेट ग्राउंड / 3:30 pm बजे |
दूसरा मैच मैदान/समय | शेख ज्याद क्रिकेट ग्राउंड / 7:30 pm बजे |
T20 WC 2021 मैच Live Score | यहाँ देखे |
कल का मैच किस चैनल पर आएगा | Star Sport 1, Star Sport 2, और Star Sport HD |
यह सभी मैच भारतीय टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाएगा जिसमे Star Sports 1 पर हिंदी भाषा में और Star Sports 2 पर इंगलिश में देख सकते है। इसके साथ ही अगर आप मैच को लाइव अपने फोन में देखना चाहते है तो डिजनी Hotstar ऐप पर लाइव मैच देख सकते है।
टी20 विश्व कप 2021 लाइव मैच कैसे देख सकते है
ICC T20 World Cup के लाइव प्रसारण के राइट्स Star Sports TV channel को दिया गया है जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस और सपोर्टर Star Sport 1 और Star Sports 2 , Star Sports 2 Hindi, Star Sports HD इन सभी चैनल के जरिए आप इस साल के T20 World Cup 2021 के मैच को घर बैठे देख सकते है। इसके अलावा आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के सभी मैचों को Star Sports HD चैनल्स पर भी बेहतरीन अनुभव के साथ लाइव मैच देख सकते है।
अगर आप क्रिकेट और आईपीएल से जुड़े सभी जानकारी लेना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को फॉलो कर सकते है। जिसमे आपको क्रिकेट, आईपीएल 2022 और अर्निंग से जुड़ी सभी जनकारी शेयर किया जाता है। इस साल T20 World Cup बहुत ही शानदार रहा है। जिसमे न्यू न्यू हिस्ट्री देखने को मिली है T20 World Cup Me Kal Kiska Match Hai।
यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल लिस्ट डाउनलोड
यह भी पढ़े – टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज किसका किसका मैच है