Table of Contents
- 1 T20 World Cup 2021 : इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब है- T20 World Cup me India Vs Pakistan Ka Match Kab Hai
- 2 टी20 वर्ल्ड कप– इंडिया vs पाकिस्तान का मुक़ाबला कब है 2021- T20 World Cup me India vs Pakistan Ka Match Kab hoga
- 3 India Pakistan Ka Match Kis Channel Par Aayega
- 4 भारत बनाम पाकिस्तान मैच किस स्टेडियम (Stadium) में खेला जायेगा
T20 World Cup 2021 कप की शुरुआत 17 अक्टूबर से UAE में शुरू होने जा रहा है, जिसके लेकर बड़ी अपडेट्स यह है की भारत और पाकिस्तान का मैच कब है 2021, काफी क्रिकेट के फैंस यह जानने चाहते है की भारत और पाकिस्तान का T20 World Cup में कब – कब खेला जाएगा, इसी के बारे में हम आपको बनाते वाले है।
UAE में होने वाले आईसीसी T20 विश्व कप 2021 सभी 16 टीमों की तरह से प्लेइंग 11 की घोषणा की जा चुकी है जिसमे सभी टीमों के मैच और वेन्यूज और शेड्यूल जारी कर दिया गया है है। टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीम होंगी, जिसे होस्ट बीसीसीआई करने वाला है, आपको बता दें कि सभी मैच यूऐई और ओमान में खेले जायेंगे। टी20 वर्ल्ड कप में इंडिया पाकिस्तान का मैच कब है – T20 World Cup mein India vs Pakistan Ka Match Kab Hai
T20 World Cup 2021 : इंडिया और पाकिस्तान का मैच कब है- T20 World Cup me India Vs Pakistan Ka Match Kab Hai
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब होगा चलिए जानते है कि आईसीसी की शेड्यूल और रैंकिंग के अनुसार भारत को सुपर टावेल्व Group B में रखा गया है, और वही पाकिस्तान को भी Group B में जगह मिली है। कोरोना वायरस की वजह से टी–20 वर्ल्ड कप इस साल भारत की जगह UAE और ओमान में सिफ्ट किया गया है।
यह भी पढ़े- IPL 2022 मेगा ऑक्शन रूल्स , (RTM) कार्ड क्या है
भारत और पाकिस्तान को ग्रुप बी में रखा गया है और शुरुआत में ग्रुप B और A को आपस में 5–5 मैच खेलने होंगे। ये सभी मैच राउंड 2 के होंगे और इनकी शुरुआत 24 अक्टूबर से होगी। इंडियन टीम को अपने मैच पकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, राउंड 1 में जीतने वाली बी1 और ऐ2 टीम से खेलने हैं। तो इस प्रकार भारतीय और पाकिस्तान दोनों के बीच टी–20 में मैच खेला जाएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की टी20 वर्ल्ड कप 2021 में कुल 45 मैच होंगे , जिसमे 12 मैच राउंड 1 होगा (सुपर 8) टीमें खेलेंगी, और इसके बाद राउंड 2 में कुल 30 मैच होंगे, जिसमे 15 मैच ग्रुप A के और 15 मैच ग्रुप B की टीमों के बीच खेले जायेंगे। इसके बाद आखिरी में 3 नॉक आउट मैच खेले जायेंगे, जिसमे दो सेमिफाइनल मैच और एक फाइनल मैच खेला जायेगा।
टी20 वर्ल्ड कप– इंडिया vs पाकिस्तान का मुक़ाबला कब है 2021- T20 World Cup me India vs Pakistan Ka Match Kab hoga
Ind vs Pak Ka Match Kab Hai- टी20 विश्व कप में इंडिया और पाकिस्तान के बीच पहला मैच 24 अक्टूबर 2021 , रावीवार के दिन शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आपको बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच पूरे टी–20 विश्व कप में कुल 8 मैच खेला जा चुका है जिसमे भारतीय टीम ने 7 मुकाबले जीते है और वही पाकिस्तान सिर्फ एक मैच 2012 में हुए टी–20 विश्व में जीता था।
यह मैच दोनों टीमों के लिए टी20 विश्व कप में 9 मैच होगा और इसी मैच से दोनों टीमों के मिशन वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, क्योकि दोनों इंडिया पाकिस्तान 2 साल बाद आमने सामने होंगी।
इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने मैच को आप किसने बजे से भारत में TV Channel पर देख सकते है, आपको बता दे की इंडिया और पाकिस्तान के बीच मैच भारतीयसमयानुसार शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा, और यह मैच लाइव Dubai स्टेडियम में खेला जाएगा, इस मैच का टॉस 7 PM बजे होगा।
India Pakistan Ka Match Kis Channel Par Aayega
अगर आप इंडिया पाकिस्तान का मैच अपने टीवी पर लाइव देखना चाहते हैं, आईपीएल लाइव जिस टीवी चैनल पर शुरू हुआ था , उसी TV Channel पर T20 World Cup का लाइव प्रसारण देख सकते है। T20 वर्ल्ड कप के सभी मैच को स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते हैं।
इसके अलावा अगर आप टी 20 विश्व कप मैच लाइव अपने मोबाइल फोन पर देखना चाहते हैं तो आपके मोबाइल फोन मे हॉटस्टार ऐप के जरिए लाइव मैच देख सकते है। hotstar वेबसाइट पर भी यह मैच लाइव दिखाया जायेगा।
चैनल का नाम |
Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, DD Sports channel |
भारत बनाम पाकिस्तान मैच किस स्टेडियम (Stadium) में खेला जायेगा
भारत बनाम पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को किस स्टेडियम (Stadium) में खेला जायेगा- इंडिया और पाकिस्तान के बिच 24 अक्टूबर को वाले मैच को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। इस मैदान में दर्शको की कैपेसिटी अधिकतम 25000 है।
अगर आप भी स्टेडियम में जाकर लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको यह जानकर खुशी होगी की ICC T20 World Cup के लिए टिकट ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। जिसे आइसीसी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इससे जुड़ी सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
यह भी पढ़े
♦ T20 World Cup Ka Final Kab hai
♦ IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
♦ T20 World Cup Live Kaise Dekhe Free