T20 World Cup Me Aaj Kiska Match Hai | टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आज किसका किसका मैच है

T20 World Cup Me Aaj Kiska Match Hai । टी20 वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है 2021– इस साल होने वाले T20 World Cup 2021 दुबई और ओमान में खेला जा रहा है जिसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई के द्वारा होस्ट किया जा रहा है, आपको बता दे की ICC T20 World Cup 2021 में कुल 45 मैच होंगे जिसमे टी20 वर्ल्ड कप में कॉलीफियर मैच 8 टीमों के बीच 15 मैच खेला जा चुका है।

दूसरे राउंड का मैच 22 अक्टूबर से सुपर 12 टीमों के बीच कल शाम शुरू हो गया था। जिसमे पहला मैच साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था जिसमे ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 5 विकेट से जीता था और दूसरा मैच 23 अक्टूबर इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच खेला गया था जिसमे इंग्लैंड की टीम ने इस मैच 6 विकेट से जीता था। लेकिन आज का मैच इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा।

T20 World Cup me aaj kiska Match Hai– टी20 वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है

आज टी20 वर्ल्ड कप में South Africa vs West Indies के बीच मैच खेला जाएगा, दोस्तो हम आपको इसी तरह के अपडेट्स इस वेबसाइट पर देते रहेंगे तो चलिए जानते है की T20 World Cup Me Aaj Kiska Match Haiटी20 वर्ल्ड कप में आज किसका मैच होगा 2021 आज का मैच सबसे खास और दमदार मैच देखने को मिलने वाला है। जिसमे इस टूर्नामेंट का सबसे शानदार मैच में इस एक होगा।

 T20 वर्ल्ड कप में आज किसका मैच है 
आज का पहला T20 मैचसाउथ अफ्रीका और बांग्लादेश
आज का दूसरा T20 मैच पाकिस्तान और नामीबिया
पहला मैच मैदान/समयDubai / 3:30 pm बजे
दूसरा मैच मैदान/समय Dubai / 7:30 pm बजे
T20 WC में Aaj Ka Match26/10/2021
T20 WC 2021 मैच Live Scoreयहाँ देखे
आज किसका मैच किस चैनल पर आएगाStar Sport 1, Star Sport 2, और Star Sport HD
T20 World Cup Me Aaj Kiska Match Hai

T20 World Cup Me Aaj Kiska Match Hai – तो हम आपको बता दे की आज पहला 3:30 PM बजे से साउथ अफ्रीका vs वेस्ट इंडीज के बीच शुरू होगा और वही दूसरा मैच 7 :30 PM बजे से इस टूर्नामेंट का सबसे महत्वपूर्ण और कांटे दार का मैच होगा एक तरह न्यूजीलैंड टीम होगी और दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम होने वाली है।

जैसे की हमने आपको कल होने वाले T20 वर्ल्ड कप पहले मैच के बारे बताया है, और दूसरा मैच पाकिस्ता और न्यूजीलैंड की टीम के बीच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आपको बता दे की यह दोनो मैच आबूधाबी के शेख ज्यादा क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला है।

जैसा की हमने आपको बताया है की पाकिस्तानी टीम ने कल ही अपने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है। जहा भारतीय टीम ने टी 20 वर्ल्ड कप में वॉर्म अप मैच खेल है। जिसमे शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम है जिसने अभी तक कोई भी वॉर्म अप मैच नही खेले है। इस वजह से भारतीय टीम के पास यह अनुभव हो चुका है की किस तरह से दबाव में मैच को खेल सकते है।

टी20 विश्व कप 2021 लाइव मैच कैसे देख सकते है

ICC T20 World Cup के लाइव प्रसारण के राइट्स Star Sports TV channel को दिया गया है जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस और सपोर्टर  Star Sport 1 और Star Sports 2 , Star Sports 2 Hindi, Star Sports HD इन सभी चैनल के जरिए आप इस साल के  T20 World Cup 2021 के मैच को घर बैठे देख सकते है। इसके अलावा आईसीसी टी 20 विश्व कप 2021 के सभी मैचों को Star Sports HD चैनल्स पर भी बेहतरीन अनुभव के साथ लाइव मैच देख सकते है।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप 2021 शेड्यूल लिस्ट डाउनलोड

Leave a Comment