आईपीएल 2022 की दो नई टीम कौन सी हैं | IPL 2022 New Teams News List Hindi

IPL 2022 में दो नई टीमें कौन सी होंगी–आईपीएल 2021 खत्म होने वाला है, आईपीएल 14वे सीजन का फाइनल मैच 15 अक्टूबर 2021 को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा, आपको बता दें कि बीसीसीआई के तरफ से आईपीएल 2022 की 15वे सीजन के लिए त्यारी शुरू हो चुकी है। जिसमे सबसे आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की नीलामी 17 अक्टूबर को किया जा सकता है

जिसमे टेंडर खरीदने की अखरी तारीख 5 अक्टूबर तय की गई है। जैसा की आपको जानकारी है अगले आईपीएल 2022 में हमे 8 टीमों की जगह 10 टीमें होंगी, इसकी जानकारी बीसीसीआई की तरफ से पिछले महीने दे दी गयी गयी थी। यह पहली बार नहीं है की आईपीएल के सीजन में 10 टीमें होंगी इससे पहले 2011 में भी आईपीएल में दस टीम के एक साथ खेल चुकी है।

आईपीएल 2022 नई टीम कौनसी होगी– IPL 2022 New Team Kaunsi Hogi।

17 अक्टूबर को बीसीसीआई के द्वारा आईपीएल 2022 में दो नई टीम का अनाउंसमेंट किया जाएगा। Cricbuzz में छपी एक रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2022 के दो नई टीम होने की बात दिसंबर 2020 को हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में, ये फैसला लिया गया था आईपीएल 15वे सीजन में कुल 8 और आईपीएल 2022 में कुल 10 टीमें खेलेंगी।

आईपीएल 2022 की टीम्स के लिए 6 टीमों के नाम सामने आए है जिसमे आईपीएल 2022 की दो नई के लिए लखनऊ और अहमदाबाद, इसके अलावा गुवाहाटी, रांची, कटक और धर्मशाला दावेदारी के लिस्ट में शामिल हैं।

दो नई टीम सिलेक्शन के बाद होगा आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन, जिसकी तारीख जल्द ही बीसीसीआई के द्वारा ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स यह भी बता रहे है की आईपीएल 2022 का मेगा ऑक्शन जनवरी या फरवरी के महीने से मुंबई में किया जा सकता है। आईपीएल 2022 में नयी टीमें कौन कौन सी होंगी – IPL 2022 New Teams News in Hindi List

आईपीएल 2022 की नयी टीम कौन सी हैं – IPL 2022 New Teams News in Hindi List

इस महामारी की वजह से आईपीएल 2021 की शुरुवात में कुछ दिनो की देरी हुई थी, और बढ़ते कोरोना पारकोप के कारण आईपीएल 2021 को 2 पार्ट में कराना पड़ा था। जिसे UAE 17 September शुरू हुआ था और इसका फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को खेला जाएगा, लेकिन अब सभी आईपीएल फैंस के लिए गुड न्यूज यह की आईपीएल 2022 में 2 नयी टीमें होने वाली है।

आईपीएल 2022 में नयी टीमें कौन सी होंगी- आईपीएल 2022 छह टीमों का नाम सामने आ रहा है, जिसमे कोई दो टीमें बाजी मार सकती है इसी बीच लखनऊ और अहमदाबाद इन दोनो का नाम पहले से काफी चर्चे में है।

इन दोनों टीमों की ख़रीदे जाने की बहुत ज्यादा पॉसिबिलिटीज हैं। आपको बता दे की इसके अलावा नयी टीम की दौड़ में कटक, कोच्चि और गुवाहाटी की टीम भी शामिल है। इन सब में से सबसे ज्यादा सम्भावना अहमदाबाद और लखनऊ टीम की हैं।

IPL 2022 Team Auction Date 17 October
IPL 2022 startMarch- April (predict)
IPL 2022 Two New Team Name Updates
IPL 2022 Total Team10 Team
आईपीएल 2022 की दो नई टीम कौन सी हैं |

इस महीने में हो सकता है आईपीएल 2022 का ऑक्शन, यहाँ जाने पूरी अपडेट

लखनऊ की टीम को खरीदने के लिए आरपीएसजी ग्रुप के संजीव गोयनका का नाम शामिल है, इससे पहले वो 2016 और 2017 में पुणे की टीम भी खरीद चुके है। खबरों के मुताबिक वो एक नयी टीम खरीदने के लिए बीसीसीआई को कुछ डाक्यूमेंट्स भी जमा कर चुके हैं।

आईपीएल 2022 में दो नई टीम की कीमत कितनी होगी?

आईपीएल के 15वे सीजन के दो नई टीम को सामिल किया जाएगा जिसके लिए बीसीसीआइ तरफ से बेस प्राइस- 2000 करोड़ रूपये की बेस प्राइस रखा गया है, लेकिन बीसीसीआइ को उम्मीद है की दोनों टीमों की कुल रकम 5000 से लेकर 6000 हजार करोड़ रूपये की इनकम हो सकता है।

यह भी पढ़े-
RCB Ka Match kab hai
आईपीएल में आज का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा

Leave a Comment