IPL 2021 ka winner kaun hai- आईपीएल 2021 का विनर कौन है

IPL 2021 ka winner kaun hai – आईपीएल 2021 की शुरुवात भारत में 9 अप्रैल 2021 में आयोजित किया गया था जिसमे पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस vs रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला गया था जिसमे RCB ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहली इस सीजन की जीत हासिल किया था। और आईपीएल 2021 के सफर में लास्ट तक बने रहे।

जैसा की हम सभी जानते है की आईपीएल का पहला फेज कोरोनावायरस की वजह से पोस्टपोन्ड किया गया था, लेकिन बीसीसीआइ ने आईपीएल 2021 के बचे सभी मैच को 19 सितंबर से UAE खेला गया है। लेकिन बहुत से लोग यह जानने चाहते है की इस साल का आईपीएल 2021 का विनर कौन है और होगा – IPL 2021 Ka Winner Kaun Hai।

IPL 2021 Ka Winner Kaun Hai– आईपीएल 2021 का खिताब कौन जीता है

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट बन गया है जिसने पिछले कई सालों में सभी क्रिकेट और आईपीएल फैंस के दिलो पर राज किया है यही नहीं आईपीएल को भारत के साथ पूरे दुनिया में देखे जाने वाला स्पोर्ट्स है। जिसने T20 फॉर्मेट को देखने का नजरिए बदल दिया है। जैसा कि हम सभी आईपीएल के फैंस जानते है, आईपीएल का आगाज साल 2008 में शुरू किया गया था।

2021- साल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रनो से हराकर आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था।

जैसा की पिछले साल 2020 का विनर मुंबई इंडियंस ने यूएई के मैदान पर जीता था। जिसके आईपीएल में सबसे ज्यादा खीतम जितने का टाइटल टीम मुंबई इंडियंस के पास है, लेकिन इस साल के आईपीएल 2021 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरह से अच्छा प्रदर्शन फैंस को देखने को नहीं मिले है और इसी वजह आईपीएल के टाइटल के रेस से बाहर हो गई थी।

इस साल आईपीएल के प्लेऑफ में चार टीमों ने अपनी जगह बना ली जिसका पहला कॉलीफायर मुकाबला देहली कैपिटल और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा और दूसरा कॉलीफायर मैच RCB और KKR के बीच शाम को शुरू होगा। चलिए अब जानते है की इस साल का आईपीएल फाइनल मैच विनर कौन है।

IPL 2021 Ka Final Match winner kaun hoga – आईपीएल 2021 का विनर कौन है।

दोस्तो हाल ही भारतीय क्रिकेट, ओपनर बल्लेबाज और केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने मीडिया में अपनी राय रखते हुए कहा है की इस साल का आईपीएल 2021 का फाइनल मुकाबला देहली कैपिटल और रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर के बीच इस साल का आईपीएल का फाइनल हो सकता है।

गौतम गंभीर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के एक शो में कहा है की “मैं चाहता हु की केकेआर जीते लेकिन मेरा दिल कहता है कि केकेआर को जीतना चाहिए लेकिन इसके साथ ही मुझे नया विजेता चाहिए और ये लीग के लिए बेहतर है। ये प्रतियोगिता औप हर किसी के लिए बेहतर है।’- IPL 2021 ka winner kaun hai

यह भी पढ़े- आईपीएल 2022 की नीलामी कब होगी

आपकी जानकारी के लिए बता दे की आईपीएल 14वे सीजन में वो चार टीमें कॉलीफाइ किया है उन में से केवल चेन्नई सुपर किंग्स ने पूरे आईपीएल में केवल तीन बार आईपीएल टाइटल को अपने नाम किया है और वही केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है, देहली कैपिटल ने पिछले साल फाइनल मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ खेला था लेकिन मुंबई इंडियंस के खतरनाक अटैक की वजह ने लगातार 5 वी आईपीएल का खितम अपने नाम किया है।

आईपीएल कौन कितनी बार जीता है– आईपीएल 2021 ऑल सीजन विनर लिस्ट

2008– साल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 3 विकेट से हरा कर RR ने आईपीएल का पहला विनर बन गया था।

2009– साल 2009 में डेक्कन चार्जर्स ने रॉयल्स चैलेंजर बैंगलोर को 6 रनो से हराकर आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था।

2010- साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने मुंबई इंडियंस को 22 रनो से हराकर आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था।

2011- साल 2009 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 58 रनो से हराकर आईपीएल का टाइटल अपने नाम किया था।

साल विजेता टीमखिलाफ
2012कोलकाता नाइट राइडर्सचेन्नई सुपरकिंग्स
2013मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपरकिंग्स  
2014कोलकाता नाइट राइडर्सकिंग्स इलेवन पंजाब
2015मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपरकिंग्स
2016सनराइजर्स हैदराबादरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
2017मुंबई इंडियंसराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स
2018चेन्नई सुपर किंग्ससनराइजर्स हैदराबाद
2019मुंबई इंडियंसचेन्नई सुपर किंग्स
2020मुंबई इंडियंसदिल्ली कैपिटल्स
2021चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स
IPL 2021 ka winner kaun hai

Leave a Comment