Table of Contents
- 1 आईपीएल 2021 में कल किसका मैच है – Kal Kiska Match hai
- 2 Kal Ka Match kaunsi team jitegi– कल का आईपीएल मैच कौनसी टीम जीतेगी
- 3 RCB और PBKS दोनो टीम का आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन लिस्ट जारी हुआ
- 4 HRH और KKR दोनो टीम का आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन लिस्ट जारी हुआ
- 5 कल का मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
Kal kiska Match Hai– आईपीएल 2021 की फेज 2 की शुरुवात UAE के मैदान पर 19 September हो गई है जिसमे हम सभी आईपीएल के फैंस को शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहे है, इस साल के आईपीएल में Dehli Capital, Chennai super kings, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, और मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के काफी अच्छा कम बैक देखने को मिला है।
इस साल के आईपीएल 2021 में हर रोज न्यू ट्विस्ट देखने को मिल रहे है, एक तरफ आईपीएल में एक दिन में दो मैच तो कभी एक मैच टीमों के द्वारा खेला जा रहा है। और अब आईपीएल में अपने लास्ट स्टेज में धीरे धीरे पहुंच रहा है। आज हम आपको इस आर्टिकल में Kal Kiska Match hai इससे जुड़ी सभी जानकारी देने वाले है, चलिए जानते है कि Kal Kiska Match hai– कल किसका किसका मैच है।
आईपीएल 2021 में कल किसका मैच है – Kal Kiska Match hai
कल किसका मैच है आईपीएल में कल किसके बीच मुकाबला होने वाला है, कल आईपीएल 2021 में 3 October को पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स और दूसरा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाला है। पहला मुकाबला मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3:30 PM और दूसरा मैच शाम 7:30 PM बजे से भारतीय समय अनुसार ट्लेकास्ट किया जाएगा। जिसका टॉस आपको शाम 7 बजे किया जायेगा।
Vivo IPL कल का मैच 2021 – 1st October 2021
IPL Phase 2 | आज के मैच की जानकारी |
1st Match IPL-Kal Kiska Match Hai | RCB Vs PBKS |
2nd Match IPL-Kal ka Match | KKR VS SRH |
आईपीएल 2021 Kal Ka Match का तारीख | 3rd October 2021 |
स्टेडियम ( Ground) | Dubai International Stadium |
Aaj Ka Match kaun Jitega | यहाँ देखे |
कल का मैच 3rd अक्टूबर को है, जिसे आप लाइव स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी भाषा में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते है। यदि आप मैच को अपने मोबाइल फोन पर लाइव देखना चाहते हैं।
तो इसे आप डिज्नी हॉटस्टार ऐप पर देख सकते है लेकिन इस पर देखने के लिए आपके पास हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी है जिसके आप kal Kiska Match hai उस मैच को आप हॉटस्टार ऐप पर नही देख पायेंगे मोबाइल ऐप्लिकेशन पर या हॉटस्टार की वेबसाइट पर लाइव देख सकते है।
Kal Ka Match kaunsi team jitegi– कल का आईपीएल मैच कौनसी टीम जीतेगी
कल 3rd October को आईपीएल का 48वा और 50वा मैच खेला जाएगा, पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स और दूसरा कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला है। इसका लाइव प्रसारण Star Sports 1 और Star Sports 2 पर शाम 7 बजे से देख सकते है।
1. पहला मैच –
- कल का मैच – बैंगलोर Vs पंजाब
- टेलीकास्ट के समय– दोपहर 3 बजे
बैंगलोर और पंजाब हेड टू हेड रिकॉर्ड –
- कुल मैच – 27
- पंजाब की जीत – 9
- बैंगलोर की जीत – 18
RCB और PBKS दोनो टीम का आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन लिस्ट जारी हुआ
RCB – आज के मैच कौनसी प्लेइंग होगी
नितीश राणा, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सुनील नरेन, इयोन मोर्गन (c), दिनेश कार्तिक (wk), आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, शिवम मावी।
PBKS – आज के मैच कौनसी प्लेइंग होगी
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलन, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई।
2. दूसरा मैच –
- कल का मैच – कोलकाता Vs हैदराबाद
- टेलीकास्ट के समय– दोपहर 7 बजे
कोलकाता और हैदराबाद हेड टू हेड रिकॉर्ड –
- कुल मैच – 27
- हैदराबाद की जीत – 9
- कोलकाता की जीत – 18
HRH और KKR दोनो टीम का आज के मैच के लिए प्लेइंग इलेवन लिस्ट जारी हुआ
SRH – आज के मैच कौनसी प्लेइंग होगी
केन विलियमसन (कप्तान) जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा।
KKR – आज के मैच कौनसी प्लेइंग होगी
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, इयोन मोर्गन (कप्तान), नितीश राणा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, टिम साउथी, लॉकी फर्ग्यूसन, संदीप वारियर, वरुण चक्रवर्ती।
कल का मैच किस स्टेडियम में खेला जाएगा?
कल का मैच आईपीएल का 45वा कोलकाता Vs पंजाब के बीच शाम 7:30 PM बजे से शुरू होगा। जिसे UAE के Dubai International Stadium में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े
IPL Me Sabse Jyada Wicket IPL 2021 List