जियो फ़ोन में आईपीएल लाइव मैच फ्री में कैसे देखें | Jio Phone Mein IPL Free Me Kaise dekhe

जियो फ़ोन में 2021 का आईपीएल कैसे देखें– IPL का 14वे सीजन UAE में 19 सितंबर फेज 2 शुरू हो चुका है, जिसमे सभी आईपीएल टीम शानदार प्रदर्शन करते नजर आ रहे है। यह सभी आईपीएल मैच UAE के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है!

आपको बता दे की यूएई के तीन इंटरनेशन में आईपीएल के बाकी मैच को खेला जाने वाला है , जिसमे दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम, शारजाह क्रिक्रेट स्टेडियम, और अखरी ग्राउंड शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम का नाम शामिल है।

आईपीएल के 14वे सीजन यानी की IPL 2021 के सभी T20 मैच के राइट्स (अधिकार) Star Sports network और डिजिटल राइट्स Disney Hotstar के पास है। इन ब्रॉडकास्ट कंपनी के पास आईपीएल मैच को पब्लिक इंटरनेट और ट्लेविजन पर दिखाने के राइट्स है। आईपीएल को देखने के लिए आप Star Sports 1 और Star sports 2 पर आईपीएल फेस 2 के मैच को लाइव देख सकते है।

Jio Phone Me IPL Free Mein Kaise Dekhe सकते है।

दोस्तो जैसा की हमने आपको बताया है की आईपीएल के ऑनलाइन दिखाने के सभी राइट्स Disney Hotstar के पास है, जिसपर आप आईपीएल से जुड़े सभी अपडेट्स और लाइव टेलीकास्ट देख सकते है। इसके लिए आपके पास Disney Plus Hotstar का VIP Plan या फिर Premium membership होना जरूरी जिसके बिना आप आईपीएल लाइव Hotstar पर नही देख सकते है।

अभी तक आप यह समझ चुके है की आईपीएल का लाइव प्रसारण टीवी पर Star Sports 1 पर देख सकते है और मोबाइल और लैपटॉप पर देखने के लिए आपके मोबाइल Disney Plus Hotstar App पर आईपीएल लाइव देख सकते है। अब आप यह जानना चाहते है की जियो फ़ोन में आईपीएल मैच फ्री में कैसे देख सकते है– Jio Phone Me IPL Free Mein Kaise Dekhe सकते चलिए जानते है।

जियो मोबाइल में आईपीएल कैसे देखें –Jio Phone Mein IPL Free Mein Kaise Dekhe

जियो फ़ोन को मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस Jio के द्वारा जुलाई –2018 को लॉन्च किया गया था, जिसमे  whatsapp, JioTV, Voice Calling, Massages, Video Playing, MP 3 Audio, Youtube, Google, यह सभी ऐप का मजा आपको जियो फोन दिया गया था, जिसमे ऐप IPL Live Tv, आईपीएल मैच, शोज बिलकुल फ्री में देख सकते है।

आपको बता दे की जियो फ़ोन बहुत सुविधा दिया जाता है जिससे एक नॉर्मल कीपैड मोबाइल के बुकाबले ज्यादा एडवांस फीचर्स, के साथ आता है इसमें आपको इनबिल्ट्स ऐप्स,वीडियो, Song, YouTube, video ,Google यह सभी सुविधा इसमें दिया गया है। लेकिन इस जियो फ़ोन में अगर आप Hotstar App की मदद से आईपीएल लाइव नही देख सकते है।

हॉटस्टार ऐप जियो फोन के लिए नही बनाया गया है लेकिन अगर आप जियो फ़ोन में आईपीएल लाइव देखना चाहते है, एक बहुत ही सिंपल ट्रिक्स की मदद से आप जियो फ़ोन में आईपीएल फ्री में देख सकते है। इसके लिए आपको JioTV App पर आप आईपीएल लाइव मैच देखा जा सकता है। लेकिन इसके लिए आपके जियो फोन में मोबाइल रिचार्ज पैक निर्भर करता है।

जियो फोन में आईपीएल लाइव मैच फ्री में देख सकते है, जियो फ़ोन क्रिकेट स्पेशल प्लान लेकर जिसके बाद आप जियो टीवी पर आईपीएल मैच का लाइव प्रसारण देख सकते है।

Hotstar App Free IPL Live Kaise dekhe.

अगर आप मोबाइल पर Hotstar App में आईपीएल लाइव देखना चाहते है, तो इसके लिए आपके कुछ आसान परक्रिया को फॉलो करके आप मोबाइल फोन में आईपीएल देख सकते है –

  • सबसे पहले आपके मोबाइल फोन में गुगल प्ले स्टोर में जाकर Hotstar App को सर्च करके डाउनलोड कर लेना है।
  • उसके बाद आप ऐप को ओपन करे ,उसके बाद आपको IPL Live देखना का ऑप्शन दिखे जिस पर क्लिक करना है।
  • अगर आपको आईपीएल लाइव टीवी का ऑप्शन नहीं मिल रहा है। तो आप स्पोर्ट्स कैटेगरी में जाकर IPL देख सकते हैं।
  • अब आपके फोन में  लाइव आईपीएल देखना शुरू कर सकते है। और यह तरीका ट्रिक्स अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
जियो फ़ोन रिचार्ज पैक आईपीएल फ्री में कैसे देखें– स्पेशल क्रिकेट Jio Recharge Me IPL Free Mein Kaise Dekhe।

जियो फ़ोन के लिए रिलायंस Jio Sim के लिए बेहतरीन ऑल इन वन प्लान मौजूद है ,जिसकी मदद से आप सिंगल रिचार्ज में आपको कॉलिंग, एसएमएस, इन्टरनेट और साथ ही आपको एक साल का Disney Plus Hotstar VIP Plan दिया जाता है। जिसमे कॉलिंग, इंटरनेट के साथ आईपीएल 2021 Live मैच देख सकते है।

यह भी पढ़ेआज का आईपीएल मैच कौन जीतेगा भविष्यवाणी 2021

हम आपको Jio Phone और स्मार्टफोन के लिए कुछ बेहतरीन All In One Recharge प्लान के बारे बताने वाले है जिसकी मदद से आपको फ्री में एक साल के लिए Disney Plus Hotstar का VIP Plan आपको रिचार्ज के साथ मिलेगा इसके लिए आपको कोई एक्स्ट्रा पैसे देने की जरूरत नहीं होगी तो चलिए जानते है की वो कौनसे प्लान है जिसमे आपको हॉटस्टार वीआईपी प्लान फ्री में दिए जाते है।

499 रुपए – में आपको अलिमिटेड कॉलिंग + 3GB डाटा+ 100 SMS Daily+ 1 Years का VIP Plan साथ मिलेगा।

666 रूपए– के साथ आपको , अनलिमिटेड कॉल+ 2GB Data Daily+ 1 Years का प्रीमियम हॉटस्टार प्लान.

888 रूपये – के साथ आपको अनलिमिटेड कालिंग – 2 जीबी डाटा डेली – वैलिडिटी 84 दिन – 1 साल का हॉटस्टार प्लान

2599 रूपये – अनलिमिटेड कालिंग – 3 जीबी डाटा डेली (+10 GB) – वैलिडिटी 365 दिन – 1 साल का हॉटस्टार प्लान

IPL Match Live Streaming country list , Laptop Par ipl Kaise Dekhe
Country       TV Channels              
1. IndiaStar Sports, Star Gold, DD Sports
2. United StatesWillow TV
3. PakistanGeo Super
4. BangladeshChannel 9, Gazi TV (GTV)

यह भी पढ़े-

IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
IPL 2021 Kis App Par Aayega
RCB Ka Match kab hai
आईपीएल में आज का मैच किस चैनल पर दिखाया जाएगा

Leave a Comment