Table of Contents
IPL Mein Aaj Kiska Match Hai- आईपीएल 2021 की शुरुआत, 9 अप्रैल से भारतीय ग्राउंड पर इसके कुल 29 मैच 2 मई तक खेले जा चुके थे, लेकिन अब बाकी मैच को UAE के मैदान पर IPL Phase 2 (19 सितम्बर) से आईपीएल के 14वें सीजन शुरू हो चुका है जिसमे कुल 31 मैच खेले जाने हैं।
जैसा की सभी आईपीएल फैंस को पता है की कोरोना की वजह से आईपीएल 2021 को बीच में ही रोकना पड़ा था, जिसके बाद BCCI ने आईपीएल के बचे सभी मैच के बारे जानकारी देते हुए बताया था की IPL फेज 2 इंडिया में नहीं बल्कि यूऐई में खेले जायेंगे।
4 मई 2021 को लगभग आधा आईपीएल मैच खेले जा चुके थे, कुल 60 में से 29 मैच खेले जा चुके थे, लेकिन लगातार टीम स्टाफ और खिलाड़ियों के बीच कोरोना पॉज़िटिव होने की वजह से बीसीसीआई को यह निर्णय लेना पड़ा था। अब आईपीएल दुबारा से शुरू होने के बाद आपको पुरे आईपीएल में आज किसका मैच है – IPL Mein Aaj Kiska Match Hai.
आईपीएल में आज किसका मैच है – IPL Mein Aaj Kiska Match Hai
22 सितम्बर 2021 को आज के आईपीएल मैच में (DC) Delhi Capital और सनराइजर हैदराबाद (SRH) टीम के बीच आज मैच खेला जायेगा, यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका भारतीय समय अनुसार IST शाम को 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इस मैच का टॉस मैच के 30 मिनट पहले शाम 7 बजे देखने को मिलने वाला है।
Delhi capitals playing 11 क्या होने वाला है.
Openers: Prithvi Shaw & Shikhar Dhawan |
Shreyas Iyer, Shimron Hetmyer, Marcus Stoinis, Rishabh Pant (C & WK), Ravichandran Ashwin, Axar Patel, Avesh Khan/ Umesh Yadav, Kagiso Rabada, Anrich Nortje
Sunrisers Hyderabad playing 11 क्या होने वाला है.
Openers: David Warner & Wriddhiman Saha |
Kane Williamson, Manish Pandey, Kedhar Jadhav, Vijay Shankar, Sherfane Rutherford, Rashid Khan, Bhuvneshwar Kumar, Sandeep Sharma, T Natarajan.
अगर आप 22 सितम्बर का आईपीएल मैच का लाइव किस चैनल पर प्रसारित किया जाएगा, तो आप इस का लाइव Star Sports TV Channel पर देख सकते है जिसमे स्टार स्पोर्ट्स 1 पर हिंदी भाषा में और स्टार स्पोर्ट्स 2 पर अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।-
अगर आप आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट मोबाइल फोन पर देखना चाहते है, इसके लिए आपके पास डिज्नी हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन प्लान होना जरूरी है, तभी आप मैच को हॉटस्टार के मोबाइल ऐप्लिकेशन पर या हॉटस्टार की वेबसाइट पर लाइव देख सकते है।
आज के मैच का प्रिडिक्शन देखना चाहते है जैम देहली Capital और सनराइजर्स हैदराबाद के लाइव प्रिडिक्शन आज का मैच कौनसी टीम जीतेगी इससे जुड़े सभी सबला और प्रिडिक्शन के बारे में जान सकते है, यदि आप दोनो टीम के प्लेइंग इलेवन दोनों टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट आप नीचे दिए गए लिंक पर विजिट करके देख सकते है।
यह भी पढ़े
♦ IPL 2022 Mega Auction Kab Hoga
♦ T20 World Cup Match Kis Channel Par Aayega